12 Mukhi Rudraksh in Hindi : बारह मुखी रुद्राक्ष के फायदे : सूर्य ग्रह, #12 मुखी रुद्राक्ष# : only4us.in

12 faced rudraksha, #12 mukhi rudraksha#, only4us

यदि आपकी प्रमोशन नहीं हो रही हो, या बॉस आपकी नहीं बनती हो, या आपके कर्मचारियों की तरफ से आपको की दिक्कत आ रही हो तो आप 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत पावरफुल होता है।


Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us विश्वास की ताकत, the power of faith, only4us Tourism and its history, tourism, tourist place, only4us value of time, samay ki kimat, only4us







मै only4us.in की तरफ से आप सब लोगों का स्वागत करते हुए आज 12 मुखी रुद्राक्ष की जानकारी ले कर आया हूँ। आज इस चमत्कारिक रुद्राक्ष के बारे में हम जानेगे। उम्मीद है इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। और यह भी जानेगे की कैसे यह हमारे लिए लाभकारी एवं शुभ फलदायी सिद्ध होता है। 

सूर्य ग्रह से होनेवाले नकारात्मक प्रभावों को 12 मुखी रुद्राक्ष शांत करता है। सूर्य ग्रह, शासक ग्रह होने के कारण यह 12 मुखी रुद्राक्ष का दाना अपने धारण करता को शक्ति, अधिकार, आत्मविस्वाश और नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है। तथा स्वास्थ, धन और परिवार में ख़ुशी प्रदान करने की शक्ति रखता है। शास्त्रों के अनुसार सूर्य को प्राणियों की आत्मा कहा गया है। अतः 12 मुखी रुद्राक्ष हमारे ह्रदय को ऊर्जा प्रदान करता है। और हमारे अंदर सकारात्मकता को बढ़ता है। 

वैसे तो 12 मुखी रुद्राक्ष इंडोनेशिया भारत और नेपाल में पाए जाते है। लेकिन नेपाली 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत ही ऊर्जावान होता है। शास्त्रों में भी नेपाली रुद्राक्षों के बारे में बताया गया है। इसका कारण है नेपाल के समीप हिमालय पर्वत। और वही है शिवधाम कैलाश पर्वत। जो कि हमारे शिवजी का निवास स्थान बताया जाता है। इसलिए नेपाली कोई भी रुद्राक्ष इतने प्रसिद्द और ऊर्जावान होते है। और बहुत असरकारक होता है। और बाजारों में इसकी कीमत भी बहुत अधिक होती है। 


कौन सा 12 मुखी रुद्राक्ष सबसे बढ़िया होता है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
12 मुखी रुद्राक्ष को ज्यादा प्रभावशाली कैसे बनाया जाता है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
किस दिन धारण करे बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
किस राशि के लोगों को बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
क्या बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
किस बीमारी में काम आता है बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
किस काम में आता है बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
किन लोगो को पहनना चाहिए बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ? 
क्या बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
क्या 12 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट पहन सकते है ?
क्या 12 मुखी रुद्राक्ष को घर में रख सकते है ?
क्या 12 मुखी रुद्राक्ष को तिजोरी में रख सकते है ?
12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कितने दिन में सक्रीय होता है ?
व्हील पवार क्या होता है ? 12 मुखी रुद्राक्ष उसमे कैसे काम करता है ?
क्या 12 मुखी रुद्राक्ष करियर में काम आ सकता है?


कौन सा 12 मुखी रुद्राक्ष सबसे बढ़िया होता है ?
रुद्राक्ष की प्रत्येक लाइन को मुख कहा जाता है। और 12 मुखी रुद्राक्ष में 12 लाइने होती है। इसलिए इस रुद्राक्ष को 12 मुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। 12 मुखी रुद्राक्ष इंडोनेशिया भारत और नेपाल से आता है। अतः इनमे सबसे बढ़िया और सबसे बेहतर क्वालिटी, नेपाल के रुद्राक्ष होती है। क्योंकि नेपाल के रुद्राक्षों में आध्यात्मिक शक्ति बहुत ज्यादा होती है। इसलिए यह रुद्राक्ष सबसे बढ़िया माने जाते है। तथा बाजार में इनका मूल्य भी अधिक होता है। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
शुद्धिकरण और सिद्धिकरण होने के बाद  12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय " ॐ सूर्याय नमः " इस मंत्र का निरंतर जप करना है। तथा अपने मन में सूर्यदेव का ध्यान करना है।  ऐसा करने से हमारे अंदर सूर्य के सामान तेज उत्पन्न होता है। जो हमारे अंदर सकारात्मकता और नेतृत्व क्षमता को बढ़ता है। इसे धारण करने से पहले इसकी विधिवत पूजा एवं प्राणप्रतिष्ठा जरूर कर लेनी चाहिए | इसके लिये 12 मुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से स्नान कराएं और उसे धूप-दीप दिखाएं, साथ ही उस पर थोड़ा सा चंदन लगाएं और पीले पुष्प चढ़ाएं।  उसके बाद शिवलिंग से 12 मुखी रुद्राक्ष को स्पर्श कराकर उस पर पंचाक्षरी मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है " ॐ नमः शिवाय "। 

12 मुखी रुद्राक्ष को ज्यादा प्रभावशाली कैसे बनाया जाता है ?
12 मुखी रुद्राक्ष को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए " ॐ सूर्याय नमः " इस मंत्र का प्रति दिन 108 बार या एक माला जप करना है। इससे यह रुद्राक्ष और भी प्रभावशाली बन जाता है। और जातक को मनचाही सफलता प्रदान करता है। एवं उसकी सुरक्षा करता है। 


बारह (12) मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या बारह (12) मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
12 मुखी रुद्राक्ष रुद्राक्ष को धारण करते समय सबसे पहले उसे अभिमंत्रित और प्राणप्रतिष्ठित किया जाता है।बिना सिद्ध किया हुआ रुद्राक्ष अपना पूरा प्रभाव नहीं दिखा पाता है। अतः इसका शुद्धिकरण और सिद्धिकरण अति आवश्यक है। 12 मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
शिवमहापुराण के अनुसार 12 मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र  इस प्रकार है। 
बीज मंत्र ।। " ॐ क्रौं क्षौं रौँ नमः "।। इस मंत्र के द्वारा 12 मुखी रुद्राक्ष को प्राणप्रतिष्ठित एवं सिद्ध किया जाता है। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
12 मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने के पश्चात् अपनी दैनिक पूजा में इसे शिवलिंग के पास रखना चाहिए। 12 मुखी रुद्राक्ष को शुद्ध जल से स्नान आदि करवाकर अष्टगंधक लगाए तथा पीले पुष्प चढ़ाये, तथा अपनी प्रतिदिन की पूजा समाप्त करने के बाद 11 बार ॐ नमः शिवाय बोल कर इसे धारण करना चाहिए।  


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
12 मुखी रुद्राक्ष भगवान आदित्य (भास्कर) को संतुष्ट करने के लिए पहना जाता है। इस रुद्राक्ष को सूर्य के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस रुद्राक्ष के ऊपर सूर्यदेव का आशीर्वाद रहता है। इसलिए इस रुद्राक्ष को " द्वादश-आदित्य " के नाम से भी जाना जाता है। 12 मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त है। पद्मपुराण के अनुसार 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति अग्नि के भय और रोगों के भय से मुक्त हो जाता है। और साथ में सुख और धन की प्राप्ति होती है। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
12 मुखी रुद्राक्ष  की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसको धारण करने वाला जातक अपने जीवन में कभी भी गरीबी का अनुभव नहीं करता है। 
श्रीमदभागवत के अनुसार 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाला जातक कभी भी शेर, चीता आदि जानवरो से नहीं डरता है। 
12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति शारीरिक और मानसिक पीड़ा का अनुभव कभी नहीं करता है। 
12 मुखी रुद्राक्ष अपने धारण करता को डर और परेशानी से मुक्त करता है। 
12 मुखी रुद्राक्ष नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ता है। 
12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातक के अंदर लोगों को नियंत्रित करने की गजब की शक्ति का विकास होता है। 
12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति सूर्य के सामान तेजस्वी और ओजस्वी होता है। तथा उस जातक को शासन करने की शक्ति प्राप्त होती है। 
यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह कमजोर है, तो उससे होने वाले दुष्परिणामों में 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभ प्रदान करता है। 


किस दिन धारण करे बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
सूर्य ग्रह को मजबूत बनाने के लिए तथा श्रीविष्णुजी  आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जातक को 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।  

12 मुखी रुद्राक्ष साक्षात् सूर्य का स्वरुप होता है। इसको धारण करने से द्वादस रुद्रों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  

इस रुद्राक्ष को धारण करने के लिए कुछ खास दिन और शुभ मुहूर्त होते हैं।  अगर उन शुभ मुहूर्त में इसे धारण करे तो इसके चमत्कारिक लाभ मिलते है।

1) 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का सबसे बढ़िया दिन है महाशिवरात्रि।  महाशिवरात्रि के दिन इसे धारण करना उत्तम होता है। 
2) आप श्रवणमास में किसी भी दिन 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। यह पावन महीना शिवजी को अति प्रिय है। 
3) आप किसी भी शुभ मुहूर्त पर 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। जैसे अक्षय तृतीया, गुरुपुष्य नक्षत्र, रविपुष्य नक्षत्र, आदि। 
4) आप शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 
5) हर महीने में जो मासिक शिवरात्रि आती है। आप उस शिवरात्रि को भी 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 
6) फिर भी आपके मन में यदि शंका हो तो आप किसी भी विद्वान ब्राम्हण से शुभ मुहूर्त निकलवाकर 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।   

उपरोक्त जो मुहूर्त बताये गए है। उन मुहूर्त पर आप कोई भी रुद्राक्ष सिद्ध कर के धारण कर सकते है। ये सभी मुहूर्त सर्व श्रेष्ठ एवं उत्तम है।   



किस राशि के लोगों को बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
सिंह राशि के लोगों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष सबसे उत्तम होता है। यदि सिंह राशि के जातक 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करें तो यह उनके लिए अति शुभ होगा। यह रुद्राक्ष सूर्य ग्रह के दुष्परिणामों को ख़त्म करता है और श्रीविष्णुजी की कृपा प्राप्त होती है। इसे धारण करने से जातक अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयों तक पहुँचते है। और अपना जीवन सुखमय बना सकते है। तथा सभी प्रकार के भय से मुक्त होते है। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला जातक यदि मांस मदिरा का सेवन करता है, झूठ बोलता है तो यह उसके भविष्य के लिए चिंता का कारण बन सकता है। क्योंकि इस रुद्राक्ष के दुष्परिणाम उस जातक को भोगना पड़ेगा। अतः यह उचित है की वह जातक उपरोक्त कार्य तुरंत बंद कर दे। रुद्राक्ष धारण करने से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे  

difference between rudraksha and bhadraksh ek upay aisa bhi, chalo adhyatm ki or, om namah shivay, only4us food, metal food, fast food, only4us

क्या बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
यदि आप 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर रहे है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना अति आवश्यक हो जाता है। आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखें पड़ता है। अगर आपने उन सावधानियों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। और आपको अपने जीवन के मुश्किल दौर का सामना करना पड़ेगा। रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कौन-कौन सी सावधानिया बरतनी पड़ती है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
पेट से सम्बंधित बीमारी, रक्तचाप और मधुमेह से संबधित बीमारी में भी 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभप्रद सिद्ध होता है। कुष्ठ रोग और नेत्र विकार से होने वाली समस्याओं में भी इस रुद्राक्ष के आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलते है। 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से आतंरिक अंग सदा स्वस्थ रहते है। 

किस बीमारी में काम आता है बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
कुष्ठ रोग और आंख के रोग में 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभ प्रदान करता है। इस रुद्राक्ष के द्वारा कुष्ठ रोग भी दूर होने लगते है। तथा आंख  सम्बंधित रोग भी बहुत जल्दी ही ख़त्म हो जाते है। 

बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
12 मुखी रुद्राक्ष का पानी बनाना बहुत ही सरल है। आप रात को सोते समय एक बर्तन में जल लें, तथा 12 मुखी रुद्राक्ष को उस जल में डाल दीजिये और सुबह उस जल में से रुद्राक्ष को निकल लीजिये। बस रुद्राक्ष का पानी आपके इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप उस पानी को अपने काम में उपयोग कर सकते है। और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है।  


किस काम में आता है बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
12 मुखी रुद्राक्ष का जल बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बहुत ही लाभ होते है। 12 मुखी रुद्राक्ष का जल हमारे शरीर के लिए अमृत होता है और हमें कई बिमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। यह जल हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। रुद्राक्ष के जल से होने वाले आश्चर्यजनक एवं हैरान कर देने वाले परिणाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें। (Click Here)

किन लोगो को पहनना चाहिए बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष ?
जो लोग नेतृत्व और प्रशासन से सम्बंधित कार्य करते है। उन्हें अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष को जरूर धारण करना चाहिए। डाक्टर, वकील, CA और राजनेता लोगों को 12 मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है। इसे धारण करने से जातक को नाम, प्रसिद्धि और ख्याति में वृद्धि होती है। यह रुद्राक्ष एक प्रेरक के रूप में काम करता है। अर्थात यह 12 मुखी रुद्राक्ष आपको हर समय अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करता रहता है। जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है या जो लोग हीन भावना से ग्रसित है, हरदम उदास रहते है ऐसे लोगों की 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना अति उत्तम होता है। जो लोग उच्चय पदों पर असिन है। जहाँ उन्हें कदम-कदम पर जोखिम भरे निर्णय लेने पड़ते है। उन्हें 12 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
12 मुखी रुद्राक्ष बाजार में आपको 500/- से लेकर 18000/- तक मिल जाता है। यदि आपको 7000/- से कम में मिल रहा है तो आप समझ ले की रुद्राक्ष की क्वालिटी ठीक नहीं है। और यदि आपको यह 12000/- से अधिक की कीमत में मिल रहा है तो आप समझ ले की यह आपको ज्यादा कीमत में मिल रहा है। असली 12 मुखी रुद्राक्ष आपको लगभत 7000/- से 12000/- के बीच में मिलेंगे। असली रुद्राक्ष की पहचान के लिए यहाँ क्लिक करे। 


बारह (12)  मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ?  
12 मुखी रुद्राक्ष की मुख्य पहचान यह है की इसके दाने में 12 धारियाँ होती है। और प्रत्येक धारी को मुख कहा जाता है। परन्तु आप इस रुद्राक्ष को सिर्फ धारियों से पहचानना चाहते है। तो यह गलत है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों की आजकल अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रुद्राक्ष के ऊपर नकली मुखों का निर्माण किया जाता है। और इतनी सफाई से रुद्राक्ष के ऊपर कारीगरी की जाती है की उसे पहचानना लगभग मुश्किल हो जाता है। रुद्राक्ष तो असली होता है लेकिन उसपर नकली मुख बनाने के कारण वह खंडित हो जाता है। और ऐसा रुद्राक्ष अपना कोई भी प्रभाव नहीं दिखा पता है। नया रुद्राक्ष लेने से पहले किसी जानकर व्यक्ति से  उसके बारे में जान लेना महत्वपूर्ण है। चाहे वह जानकारी दोस्तों से मिले, इंटरनेट से मिले या कही और से मिले। मतलब सिर्फ इतना है की आपको सही चीज मिलना चाहिए। असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें? एक बार इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ें। इससे आपको असली और नकली रुद्राक्ष पहचानने में बहुत मदत मिलेगी। और हाँ। यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ कर फायदा हुआ तो यह जानकारी अपने तक ही सिमित मत रखना। आप इसे शेयर जरूर करना।

क्या बारह (12) मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
आप यदि समर्थ है तो 12 मुखी रुद्राक्ष को सोने या चाँदी के तार में भी धारण कर सकते है। आप चाहे तो 12 मुखी रुद्राक्ष का लाकेट भी पहन सकते है। और यदि आप साधारण परिवार से है तो आप 12 मुखी रुद्राक्ष को लाल या सफ़ेद धागे में भी धारण कर सकते है। और मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है। यदि संभव हो तो आप रुद्राक्ष को लाल धागे में ही धारण करे। लाल धागे में रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ होता है। 

क्या 12 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट पहन सकते है ?
यदि आप 12 मुखी रुद्राक्ष को गले में धारण नहीं करना चाहते है तो आप इसका ब्रेसलेट बना कर पहन सकते है। 12 मुखी रुद्राक्ष का ब्रेसलेट बहुत सुन्दर बनता है। या आप 12 मुखी रुद्राक्ष को अपनी ऊपर वाली जेब में भी रख सकते है। और इसका लाभ ले सकते है। 


क्या 12 मुखी रुद्राक्ष को घर में रख सकते है ?
यदि आप 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण नहीं करना चाहते हो तो आप अपने घर के मंदिर में 12 मुखी रुद्राक्ष को रख सकते है। और प्रति दिन इस 12 मुखी रुद्राक्ष की पूजा तथा दर्शन करने के पश्चात् ही आप घर से बहार काम पे जाएँ आपको आपके कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी। आपको सदा यश की प्राप्ति होगी तथा आप निर्भय हो जाते है। आपके नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। आप दिन दुनि तथा रात चौगुनी तरक्की करेंगे। 

क्या 12 मुखी रुद्राक्ष को तिजोरी में रख सकते है ?
12 मुखी रुद्राक्ष को आप अपनी तिजोरी में भी रख सकते है। अपने पूजा घर में भी रख सकते है। या आप अपने कार्य क्षेत्र में भी इस रुद्राक्ष को स्थापित कर सकते है। प्रतिदिन इस रुद्राक्ष की पूजा से घर तथा दुकान में बरकत होती है। तथा व्यापर उन्नति करता है। 

12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कितने दिन में सक्रीय होता है ?
यदि आपने असली 12 मुखी नेपाली रुद्राक्ष विधि पूर्वक प्राणप्रतिष्ठित एवं सिद्ध किया है। तथा उसे धारण किया है तो वह रुद्राक्ष केवल सात दिन में ही अपना असर दिखाना चालू कर देता है। एवं जातक की सुरक्षा करता है। तथा तेजस्वी बनता है। 


व्हील पवार क्या होता है ? 12 मुखी रुद्राक्ष उसमे कैसे काम करता है ?
सबसे पहले तो यह जान लेते है की व्हील पवार की कमी से क्या होता है? व्हील पवार का मतलब होता है आत्मविश्वास। व्हील पवार की कमी से हम कोई भी कार्य पूरा नहीं कर पाते है। काम तो हम बहुत सरे करते है। पर अधूरे में छोड़ देता है। यह व्हील पवार की कमी के कारण होता है। 12 मुखी रुद्राक्ष हमारी व्हील पवार को बढ़ता है। यह रुद्राक्ष हमें सदा प्रेरित करता रहता है। और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। जिसकी वजह से हम हर कार्य को पूरा कर पते है। इसलिए जिसके अंदर व्हील पवार की कमी हो उसे 12 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। 


क्या 12 मुखी रुद्राक्ष करियर में काम आ सकता है?
12 मुखी रुद्राक्ष करियर में बहुत काम आता है। यदि आपकी प्रमोशन नहीं हो रही हो या बॉस आपकी नहीं बनती है  या आपके कर्मचारियों की तरफ से आपको की दिक्कत आ रही हो तो आप 12 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 12 मुखी रुद्राक्ष बहुत पावरफुल होता है। इन सब परेशानियों में यह रुद्राक्ष बहुत ही सकारात्मक फल प्रदान करता है। अपने करियर को मजबूत करने के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है। 


my ambition, ambitions, only4us योग्यता की परख Vidarbh chandika devi, chandika devi, vidarbh epaper, vidarbh chandika paper, only4us एक दिवाली ऐसी भी




12 मुखी रुद्राक्ष के अद्भुत एवं आश्चर्यजनक कॉम्बिनेशन



यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ