सिंह राशि के लोगों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष के कॉम्बिनेशन !
बारह मुखी रुद्राक्ष के कॉम्बिनेशन ( सिंह राशि )
वैसे तो रुद्राक्ष के हजारों कॉम्बिनेशन हो सकते है। लेकिन यहाँ पर मै आप लोगों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष के कुछ ख़ास कॉम्बिनेशन बता रहा हूँ। ये कॉम्बिनेशन कई प्रकार से आप लोगों के लिए फायदेमंद और लाभप्रद है। जैसे किसी को बढ़िया जॉब चाहिए, कोई व्यापर में तरक्की चाहता है, कोई बॉस से परेशान है, किसी के कर्मचारी उनकी नहीं सुनते, कोई चुनाव में जीत हासिल करना चाहता है, कोई पेट के समस्याओं से परेशान है ऐसे बहुत से सवाल है। जिनका जवाब है 12 मुखी रुद्राक्ष के साथ और रुद्राक्षों का कॉम्बिनेशन। तो 12 मुखी रुद्राक्ष के साथ और कौन सा रुद्राक्ष कंबाइन (मिश्रित) करे की वो जल्दी से जल्दी अपने जातक को लाभ पहुंचाए !
चलिए जानते है 12 मुखी रुद्राक्ष के कॉम्बिनेशन :-
Read in English
1) भय और डर से मुक्ति के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
2) करियर के हिसाब से बारह मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
3) आँखों से सम्बंधित प्रॉब्लम में बारह मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
4) पेट से सम्बंधित प्रॉब्लम में 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
5) राजनीतिज्ञों (पॉलिटिशन) के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
6) व्यापारियों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
7) जॉब के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
8) ऊँचे पदों पर आसीन व्यक्तियों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
1) भय और डर से मुक्ति के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आपको भय सताता है। आप हर समय डरे हुए रहते हो तो आपको बारह मुखी रुद्राक्ष के साथ कुछ और मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। जिसे डर लगता है उसे बारह मुखी रुद्राक्ष के साथ जो रुद्राक्ष धारण करना चाहिए वो इस प्रकार है।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 11 मुखी रुद्राक्ष (1) + 8 मुखी रुद्राक्ष (1) + 2 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 4 रुद्राक्ष।
ये सभी रुद्राक्ष आपको प्राणप्रतिष्ठित एवं सिद्ध करके धारण करना है। यदि आप इन रुद्राक्षों को एक साथ धारण करते है तो आपको भय और डर से मुक्ति मिल जाएगी। आप निर्भय हो जायेगे। तथा भय को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहेगी।
2) करियर के हिसाब से बारह मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब समय आ गया है की आप अपनी चिंता शिवजी के हाथो सौंप दे। क्योकि आज जो आपको 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है। वह कोई साधारण कॉम्बिनेशन नहीं है।
इन रुद्राक्षों को एक साथ धारण करने वाले जातकों के ऊपर भगवान शिवजी की कृपा अवश्य होती है। वे अपने करियर को लेकर चिंतित नहीं रहते उन्हें मनचाही सफलता प्राप्त होती है। वे लोग अपने कार्य क्षेत्र में बहुत प्रगति करते है। इन रुद्राक्षों को एक साथ धारण करने वाले जातक अपनी जॉब में कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखते। माता लक्ष्मी उनके घरों की शोभा बढाती है। करियर के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन इस प्रकार है।
बारह मुखी रुद्राक्ष का एक दाना, 14 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना, 3 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना, 4 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना और 5 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना इन सभी रुद्राक्षों के एक साथ आप लाल या सफ़ेद धागे में इस्तेमाल कर सकते है
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 14 मुखी रुद्राक्ष (1) + 3 मुखी रुद्राक्ष (1) + 4 मुखी रुद्राक्ष (1) + 5 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 5 रुद्राक्ष।
आपको इन पांचों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
3) आँखों से सम्बंधित प्रॉब्लम में बारह मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आपको आँखों से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम है जैसे आँखों से कम दिखना, रात में कम दिखाई देना, आँखों से पानी आना, आँखों में दर्द या आँखों में खुजली तो उसके लिए जो रुद्राक्ष बताये गए है वो इस प्रकार है।
12 मुखी रुद्राक्ष के दो दाने और 3 मुखी रुद्राक्ष के दो दाने इन चारों को एक साथ हमें धारण करना चाहिए। एक बात का विशेष ध्यान रखे की रुद्राक्ष को धारण करने से पहले अभिमंत्रित, सिद्ध एवं प्राणप्रतिष्ठित अवश्य कर लें या किसी योग्य ब्राम्हण से सिद्ध करवा लें। ऐसा करने से ये रुद्राक्ष अपना प्रभाव जल्दी दिखते है।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 3 मुखी रुद्राक्ष (1) + 3 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 4 दाने।
आपको इन चारों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
4) पेट से सम्बंधित प्रॉब्लम में 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि किसी जातक को पेट से सम्बन्धी कोई प्रॉब्लम है, जैसे की पेट दर्द, या पाचन से सम्बंधित कोई तकलीफ है तो ऐसे जातकों के लिए जो 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन बताया गया है वो इस प्रकार है।
जातक को 12 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना लेना है तथा 5 मुखी रुद्राक्ष के 3 दाने लेना है। इन चारो रुद्राक्षों को एक साथ लाल धागे में पिरोकर जातक इनका इस्तेमाल कर सकता है। और लाभ ले सकता है।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 5 मुखी रुद्राक्ष (1) + 5 मुखी रुद्राक्ष (1) +5 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 4 रुद्राक्ष।
आपको इन चारों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
5) राजनीतिज्ञों (पॉलिटिशन) के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आप पॉलिटिक्स में है और आप चुनाव जीतना चाहते है तो आपको चुनाव जितने के लिए और लोगों के दिलों पर राज करने के लिए आपको 12 मुखी रुद्राक्ष के साथ इन रुद्राक्षों को अवश्य धारण करना चाहिए।
आपको 12 मुखी रुद्राक्ष का 1 दाना तथा 14 मुखी रुद्राक्ष का 2 दाना और 8 मुखी रुद्राक्ष का भी 2 दाना लेना है और इन सभी रुद्राक्षों को लाल धागे में या फिर सोने या चाँदी की चैन में धारण करना है। ऐसा करने से आपकी सफलता निश्चित है। आपको भगवान शिवजी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा। आप लोगों के दिलों पर राज करेंगे राज।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 14 मुखी रुद्राक्ष (1) + 14 मुखी रुद्राक्ष (1) + 8 मुखी रुद्राक्ष (1) + 8 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 5 रुद्राक्ष।
आपको इन पांचों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
6) व्यापारियों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आप एक व्यापारी है, और अपने व्यापर में सफलता प्राप्त करना चाहते है, आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते है। आप चाहते है की आपके व्यापार में कोई आपका हाथ ना पकड़ सके। तो आपके लिए 12 मुखी रुद्राक्ष के जो कॉम्बिनेशन यहाँ बताया जा रहा है। उसे आप अवश्य धारण करे। यह कॉम्बिनेशन आपके व्यापार को उन्नति की और ले जायेगा।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 11 मुखी रुद्राक्ष (1) + 8 मुखी रुद्राक्ष (1) + 5 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 4 रुद्राक्ष।
आपको इन चारों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
7) जॉब के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आप जॉब करते है, आप प्रोफेशनल है। आप सफलता की तलाश कर रहे है। आप चाहते है की आपको अच्छी नौकरी मिले उसमे प्रमोशन जल्दी हो। आपके काम को प्राथमिकता मिले। सीनियर और बॉस के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे बने। आपके काम की सराहना हो और इन सब के साथ आपको तरक्की भी मिले। आपके सहयोगी आप से सदा खुश रहे। और आपका कॅरियर ऊंचाइयों तक जाये। तो इस केस में जो आपको 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है। वो सभी मनोकामना को पूर्ण करने वाला है।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 11 मुखी रुद्राक्ष (1) + 8 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 3 रुद्राक्ष।
आपको इन तीनो रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
8) ऊँचे पदों पर आसीन व्यक्तियों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन
यदि आप IAS या किसी एडमिनिस्ट्रेटिव पोजीशन पर है जहाँ पर आप को कठिन निर्णय लेने पड़ते है तो आपको 12 मुखी रुद्राक्ष के ये कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी बुद्धि और तीव्र होती है। आप अपने कार्य की बारीकियों को और अच्छे से समझ सकते है। जाहिर सी बात है जब आप अपने काम को अच्छी तरह समझ जायेंगे तो आपका निर्णय भी सही होगा। यह रुद्राक्ष का कॉम्बिनेशन आपको सही डिसीजन लेने में मदत करता है। तथा आपकी सुरक्षा करता है। और आपको सकरात्मता के साथ जोड़ के रखता है। इसको धारण करने के पश्चात् निगेटिविटी ख़त्म हो जाती है।
12 मुखी रुद्राक्ष (1) + 14 मुखी रुद्राक्ष (1) + 3 मुखी रुद्राक्ष (1) + 4 मुखी रुद्राक्ष (1) = कुल 4 रुद्राक्ष।
आपको इन चारों रुद्राक्षों का एक-एक दाना शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के पश्चात् लाल धागे में या सोने या चाँदी के तार में या चैन में धारण करना है
!! रुद्राक्ष से सम्बंधित जानकारी !!
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है।
(only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
0 टिप्पणियाँ