Know these important things before wearing Rudraksha : रुद्राक्ष धारण करने के पूर्व जान ले ये महत्व पूर्ण बाते !

wearing rudraksh, only4us,

Know these important things before wearing Rudraksha : रुद्राक्ष धारण करने के पूर्व जान ले ये महत्व पूर्ण बाते !


रुद्राक्ष धारण करने के पूर्व जान ले ये महत्व पूर्ण बाते !


जातक को किसी शुभ शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहले स्वयं पर काम करना पड़ता है। अपने आपको उस शक्ति के लायक बनाना पड़ता है। तभी उस शक्ति का हम पर सकारात्मक परिणाम पड़ता है। और वह शक्ति हमें शुभ फल देती है। 

ramsetu, ram setu 2022, ramsetu hd images, only4us.in

यदि जातक बुरे कर्म करते हुए कोई भी रुद्राक्ष धारण करता है या कोई भी पत्थर धारण करता है। और यह सोचता है की उसका भला होगा तो यह गलत है। ऐसी शक्तियों का शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए जातक को पहले अपने कर्मो को अच्छा करना चाहिए। अपनी सोच को अच्छा करना चाहिए। तभी ये सारी चीजे अपना प्रभाव दिखती है और बहुत अच्छा प्रभाव दिखती है। और धारण करता को बहुत ऊपर ले जाती है। लेकिन जातक की अच्छी तयारी के बाद। 


बुरे कर्म करने वाला व्यक्ति चाहे कुछ भी धारण कर ले, चाहे एक रुद्राक्ष धारण करे या एक से अनेक मुखी रुद्राक्ष धारण करले या कोई और उपाय कर ले उसको उसके बुरे कर्मो के परिणाम से कोई भी शक्ति नहीं बचा सकती है। उसका भला कभी नहीं हो सकता। इसलिए यदि आप इस जानकारी को पढ़ रहे है। और यह सोच रहे है की सिर्फ रुद्राक्ष धारण कर लेने से आपका भला होगा या कोई पत्थर धारण करने से आपका भला होगा तो मै आपको यह बता दूँ की आपकी ये सोच गलत है। आपको इस बात को समझने की जरूरत है की यह गलत क्यों है। 

आजकल के समय में रुद्राक्ष प्रभावहिन क्यों हो जाते है ? बड़े-बड़े पंडितों, विद्वानों, तन्त्रविद्वान आदि के द्वारा सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष अपना असर क्यों नहीं दिखा पाते ?  इसका मुख्य कारण यह है की, कहीं ना कहीं जातक की तयारी नहीं है। वह जातक उस रुद्राक्ष के लिए तैयार नहीं है। वह रुद्राक्ष उस जातक के साथ एडजेस्टबल नहीं है। तो अपना प्रभाव कैसे दिखायेगा ?

इसलिए जातक को चाहिए की पहले अपने आपको उस रुद्राक्ष के लायक बनाए। अपनी पूरी तयारी करे। अपने मन को उसके प्रति सकारात्मक बनाए जिसे वह धारण करने जा रहा है। यदि सकारात्मक विचारों के साथ जातक कोई भी रुद्राक्ष धारण करता है तो उसे उस रुद्राक्ष के शुभ फल अवश्य प्राप्त होते है। 




कैसे धारण करें रुद्राक्ष ?

श्रावणमास (सावन) का महीना रुद्राक्ष धारण करने के लिए अति उत्तम होता है। यह महीना शंकर भगवान को अति प्रिय है। इस महीने में आप किसी भी दिन रुद्राक्ष को धारण कर सकते है। या आपको भोलेबाबा की कृपा जल्दी ही प्राप्त करना है तो विशेष रूप से सोमवार के दिन आप रुद्राक्ष की विधि विधान से पूजा करके धारण करना चाहिए। रुद्राक्ष धारण करने के लिए श्रावण मास अति उत्तम है। रुद्राक्ष को हमेशा लाल, पीला या सफेद धागे में ही धारण करना चाहिए। रुद्राक्ष को भूलकर भी काले धागे में धारण न करें। रुद्राक्ष को धारण करते समय ‘ॐ नम: शिवाय‘ का जप करते रहें।  रुद्राक्ष को चाँदी, सोना या तांबे में भी जड़वाकर हाथ, बाजु या फिर गले में धारण किया जा सकता है।  रुद्राक्ष की माला चाहे पहनने वाली हो या फिर जप करने वाली, उसे दूसरे व्यक्ति को प्रयोग करने के लिए नहीं देना चाहिए। शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को जातक रुद्राक्ष धारण कर सकता है। 

रुद्राक्ष को कब धारण करना चाहिए ?

रुद्राक्ष धारण करने के नियम और विधि है. किसी भी शुभ दिन आप रुद्राक्ष धारण कर सकते है। मकर संक्रांत के दिन या अमावस्या के दिन इसे धारण कर सकते है पूर्णिमा के दिन भी इसे धारण कर सकते है। सावन के किसी भी दिन इसे धारण कर सकते है या फिर सोमवार के दिन भी इसे धारण कर सकते ह।  जिस दिन आप रुद्राक्ष धारण करे उस दिन सबसे पहले आप रुद्राक्ष को भगवन शिवके चरणों में रुद्राक्ष को स्पर्श जरूर करवाए फिर महा मृत्यंजय मंत्र का 108 बार जाप करे। फिर अपने मन की इच्छा भगवन शिव के सामने जरूर कहे। यदि आप महामृत्यंजय मंत्र का जाप नहीं करना चाहते है या आप को यह मंत्र जपने में परेशानी हो रही हो तो आप ॐ नमः शिवाय इस पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर सकते है। 


कहाँ धारण करे रुद्राक्ष ?

रुद्राक्ष को हमेशा नाभि के उपाय धारण करना चाहिए। कुछ शास्त्रों में रुद्राक्ष को कमर पर धारण करने के लिए बताया गया है। लेकिन ज्यादा तर जो मनुष्य सन्यासी होते है वे लोग रुद्राक्ष को अपने कमर पर धारण करते है। परन्तु साधारण मनुष्यों को इसे नाभि के ऊपर ही धारण करना चाहिए। 


क्या रुद्राक्ष को अंगूठी में धारण कर सकते है ?


मित्रों रुद्राक्ष की अंगूठी कभी भी धारण मत करना। यदि आप ने गलती से भी इसकी अंगूठी धारण कर ली,  तो इसके  नकारात्मक  परिणाम बहुत ही बुरे होते है। जिससे आप बच नहीं सकते।  इसलिए आप रुद्राक्ष को अंगूठी में कभी भी धारण ना करे। 


रुद्राक्ष धारण करने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? या रुद्राक्ष धारण करने के बाद कौनसी सावधानिया बरतनी चाहिए ?

साथियों जब आप रुद्राक्ष धारण कर रहे है तो कुछ नियमो का पालन  करना चाहिए। और यह बहुत जरुरी भी है। नहीं तो आप का रुद्राक्ष अशुद्ध हो जायेगा। 
अंतिम यात्रा :- आप जब कभी भी किसी की शमशान यात्रा या अंतिम यात्रा में जा रहे है तो रुद्राक्ष को उतार कर जाना चाहिए। 
प्रसूति गृह :- जहाँ किसी शिशु का जन्म हुआ हो, वहां रुद्राक्ष उतार कर जाना चाहिए। 
मासिक धर्म :-  महिलाओं को अपने मासिक धर्म के दौरान रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए। 
सोने से पहले :-  रात को सोने से पहले रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए। 
नित्य क्रिया :-  नित्य क्रिया करने से पहले रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए। 
झूठ नहीं बोलना :-  रुद्राक्ष धारण करने के बाद कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। 


वो कौन से शुभ कार्य हैं, जिसमे अगर रुद्राक्ष धारण कर लिया जाये तो उसका फल कई गुना बढ़ जाता है ?


साथियों यदि आप कोई दैविक कार्य कर रहे है तो उस समय रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए। इससे आपकी मनोकामना जरूर पूरी होती है आइये जानते है की वो कौन से कार्य है जिसमे रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना गया है। 

तीर्थयात्रा :-  यदि आप किसी तीर्थ यात्रा में जा रहे है तो उस समय रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए। 
दान :-  दान देते समय रुद्राक्ष जरूर धारण का लीजिये। 
यज्ञ :-  यज्ञ करते समय रुद्राक्ष धारण करना बहुत ही शुभ है इससे यज्ञ का फल कई गुना बढ़ जाता है। 
पूजा पाठ :-  नित्य पूजा पाठ करते समय रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए। 
श्राद्ध :-  श्राद्ध करते वक्त भी रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए। 

साथियों यदि आप उपरोक्त कार्य में से कोई भी कार्य कर रहे है तो अपनी राशि के हिसाब से रुद्राक्ष जरूर धारण करे। इससे आपका कार्य बहुत जल्द ही पूरा होगा और आपकी मनोकामना भी सिद्ध होगी। 


रुद्राक्ष धारण करने के नियम 
मित्रो रुद्राक्ष धारण करते समय हमें कुछ बातो का हमें सावधानी पूर्वक ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते है !


खंडित रुद्राक्ष :- रुद्राक्ष धारण करने के पहले यह सुनिश्चित कर ले की वह खंडित नहीं है। और उसके अंदर किसी प्रकार का कीड़ा ना लगा हो। क्योंकि खंडित और कीड़ा लगा रुद्राक्ष किसी काम का नहीं होता। आजकल लोग पैसा कमाने के चक्कर में ऐसे रुद्राक्ष काम दामों में बेच देते है। अतः इस बात का ध्यान अवश्य रखे। 

वैदिक औषधि :- साथियों रुद्राक्ष एक वैदिक औषधि भी है। जो की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। रुद्राक्ष के अंदर से तरंगे निकलती है। इसलिए रुद्राक्ष का शुद्ध रहना बहुत जरुरी है 

साफ सफाई :- मित्रो रुद्राक्ष कभी गन्दा नहीं होना चाहिए। इसकी साफ सफाई हमेशा करते रहना चाहिए। यदि आपका रुद्राक्ष शुष्क हो गया हो या उसका रंग फीका हो गया हो तो ऐसे समय आप रुद्राक्ष को सरसो के तेल में डूबा कर रख सकते है। इससे वह फिर से ऊर्जावान हो जायेगा।  

सोना या चांदी :- रुद्राक्ष को आप सोने या चांदी में भी धारण कर सकते है। 

धागा :- दोस्तों रुद्राक्ष को ऊनी या रेशमी धागे में पहना जा सकता है। लाल या सफ़ेद धागे में पहना जा सकता है।  दोस्तों रुद्राक्ष को अपनी सामर्थ के अनुसार चांदी के तार में या सोने के तार में पहना जा सकता है। 

दोस्तों बहुत जल्द ही एक नई जानकारी के साथ मै आप के समक्ष प्रस्तुत होऊंगा।  इसी वादे के साथ आप से विदा लेता हूँ। और हा यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करे। मुझे इंतजार रहेगा।



difference between rudraksha and bhadraksh      Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us 


Read in English

Know these important things before wearing Rudraksha!

The native has to work on himself first to get the blessings of any auspicious power. You have to make yourself worthy of that power. Only then that power has a positive effect on us. And that power gives us auspicious results.

If the person is wearing any Rudraksha or any stone while doing bad deeds. And it thinks that it will be good for him then it is wrong. To get the auspicious effect of such powers, the person should first do good deeds. You should improve your thinking. Only then all these things show their effect and a very good effect is seen. and takes the wearer to a great height. But after good preparation of the native.


No matter what a person doing bad deeds wears, whether he wears one Rudraksha or one to many Mukhi Rudraksha or takes any other remedy, no power can save him from the consequences of his bad deeds. It can never be good for him. So if you are reading this information. And thinking that only wearing Rudraksha will benefit you or wearing any stone will benefit you, then let me tell you that your thinking is wrong. You need to understand why this is wrong.

Why do Rudraksha become ineffective in today's time? Why are Rudrakshas proven by great pundits, scholars, tantricians etc. not able to show their effect? The main reason for this is that the native is not prepared somewhere. That person is not ready for that Rudraksha. That Rudraksha is not adjustable with that person. So how will it show its effect?

Therefore, the person should first make himself worthy of that Rudraksha. Make all your preparations. Make your mind positive towards what he is going to wear. If a person wears any Rudraksha with positive thoughts, then he definitely gets the auspicious results of that Rudraksha.


How to wear Rudraksha?

The month of Shravan month (Sawan) is very good for wearing Rudraksha. This month is very dear to Lord Shankar. You can wear Rudraksha on any day in this month. Or if you want to get the blessings of Bholebaba soon, then especially on Monday, you should wear Rudraksh after worshiping it according to the law. The month of Shravan is best for wearing Rudraksha. Rudraksha should always be worn in red, yellow or white thread. Do not wear Rudraksh in black thread even after forgetting it. Keep chanting 'Om Namah Shivaya' while wearing the Rudraksha. Rudraksha can be worn on the hand, arm or neck by inlaying it in silver, gold or copper. Whether the garland of Rudraksha is worn or chanted, it should not be given to another person for use.


When should one wear Rudraksha?

There are rules and regulations for wearing Rudraksha. You can wear Rudraksha on any auspicious day. It can be worn on the day of Makar Sankrant or on the new moon day, it can also be worn on the full moon day. You can wear it on any day of Sawan or you can wear it on Monday also. On the day you wear Rudraksh, first of all you must touch the Rudraksh at the feet of Lord Shiva and then chant the Maha Mrityunjaya Mantra 108 times. Then definitely say the desire of your mind in front of Lord Shiva. If you do not want to chant Mahamrityunjaya Mantra or you are having trouble in chanting this mantra, then you can chant this Panchakshari Mantra Om Namah Shivaya.



Where to wear Rudraksha?

Rudraksha should always be worn for the navel. In some scriptures, Rudraksha has been told to be worn on the waist. But most of the people who are ascetics wear Rudraksha on their waist. But ordinary people should wear it only above the navel.


Can I wear Rudraksha in a ring?

Friends, never wear the ring of Rudraksha. If you wear this ring by mistake, then its negative consequences are very bad. from which you cannot escape. Therefore, you should never wear Rudraksha in a ring.


What are the things to be kept in mind after wearing Rudraksha? Or what precautions should be taken after wearing Rudraksha?

Friends, when you are wearing Rudraksha, then some rules should be followed. And it is also very important. Otherwise your Rudraksha will become impure.

Last journey: - Whenever you are going to someone's cremation or last journey, then Rudraksha should be taken off.
Maternity Home:- Where a child has been born, Rudraksha should be taken off.
Menstruation:- Women should take off Rudraksha during their menstrual cycle.
Before going to sleep:- Rudraksha should be taken off before sleeping at night.
Nitya Kriya :- Rudraksh should be removed before doing daily action.
Do not lie: - One should never lie after wearing Rudraksha.


What are those auspicious works, in which if Rudraksha is worn, then its fruit increases manifold?


Friends, if you are doing any divine work, then you should definitely wear Rudraksha at that time. With this your wishes are definitely fulfilled, let us know what are the works in which wearing Rudraksha is considered best.

Pilgrimage:- If you are going on a pilgrimage, then Rudraksha must be worn at that time.
Donation: - While giving donation, definitely wear Rudraksha.
Yagya:- It is very auspicious to wear Rudraksha while performing the Yagya, due to which the fruit of the Yagya increases manifold.
Worship :- Rudraksha must be worn while reciting daily worship.
Revered :- Rudraksha must be worn while performing revered.

Friends, if you are doing any of the above work, then wear Rudraksha according to your zodiac sign. With this your work will be completed very soon and your wish will also be fulfilled.


Rules for wearing rudraksha

Friends, while wearing Rudraksha, we should take care of some things carefully. Let's know!

Broken Rudraksh :- Before wearing Rudraksha, make sure that it is not broken. And there should not be any kind of worm inside it. Because a broken and wormed Rudraksha is of no use. Nowadays people sell such Rudraksh work for a price in order to earn money. So be sure to keep this in mind.

Vedic medicine: Friends, Rudraksha is also a Vedic medicine. Which transmits positive energy. Waves emerge from inside the Rudraksha. Therefore it is very important to keep the Rudraksh pure.

Cleanliness :- Friends, Rudraksha should never be dirty. It should always be kept clean. If your Rudraksha has become dry or its color has become faded, then at such time you can keep the Rudraksha immersed in mustard oil. This will make him energetic again.

Gold or Silver :- You can wear Rudraksha in gold or silver also.

Thread :- Friends Rudraksha can be worn in woolen or silk thread. Can be worn in red or white thread. Friends, Rudraksha can be worn in silver wire or in gold wire according to its strength.


Friends, I will present to you very soon with a new information. With this promise I bid farewell to you. And yes, if you want to ask anything, then please do comment. I will wait


value of time, samay ki kimat, only4us  mind, mind definition, definition of mind, only4us 


science student, students, only4us, teachers    Types of Rudraksha

यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ