Do you know the value of time? : क्या आप समय कि कीमत जानते है ?

value of time, samay ki kimat, only4us


Do you know the value of time? (क्या आप समय कि कीमत जानते है ?)

नमस्कार दोस्तों,    


जैसा कि आप सब जानते हैं आज हर आदमी किसी ना किसी काम में व्यस्त है आप किसी को भी कोई भी काम बोलो सब के मुंह से यही जवाब मिलता है कि मेरे पास समय नहीं है. हर आदमी अपने-अपने काम में इस तरह व्यस्त है कि उसको और किसी के तरफ ध्यान ही नहीं है. हम सब ने बचपन में एक सपना देखा था कि मैं बड़ा होकर यह करूंगा वह करूंगा और ना जाने क्या क्या करूंगा। 

परंतु जैसे ही हमने युवावस्था में कदम रखा हमारे ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ इस तरह आ गया कि हम ना चाहते हुए भी किसी ना किसी नौकरी या व्यवसाय में अपने आपको व्यस्त कर चुके हैं और इस तरह व्यस्त कर चुके हैं कि हमारे पास सोचने के लिए भी वक्त नहीं है बस दिमाग में एक ही बात है मुझे पैसे कमाना है और उस पैसे से सारे ऐशो  आराम, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, घर के खर्च, अपने शौक यह सब पूरे करने हैं। 

आज सब इसी जद्दोजहद में लगे हुए हैं परंतु क्या आपने कभी अपने उस मासूम सपने के बारे में सोचा है जो आपने बचपन में देखा था क्या वह एक सपना ही रह जाएगा क्या हम अपने उस सपने को पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं करेंगे। क्या आप समय कि कीमत जानते है ?

कितने लोग तो ऐसे होंगे जिनको तो यह याद भी नहीं होगा कि उन्होंने ऐसा कोई सपना देखा था। परंतु मित्रों हमें अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने उस मासूम सपने को पूरा करने के लिए क्या कोई कदम नहीं उठाना चाहिए अब आप सोचेंगे कि मेरे पास समय कहां है काम से फुर्सत ही नहीं मिलती है फिर मैं अपना सपना देखूं या अपनी जवाबदारी देखु। नौकरी वाले कहेंगे कि मेरे पास तो समय ही नहीं है ऑफिस का काम करते करते ही मुझे लेट हो जाता है मुझे तो ओवरटाइम भी करना पड़ता है फिर मेरे पास समय कहां बचता है, 


दोस्तों आप सब लोगों की बात सही है फिर भी मैं आपसे यही कहूंगा कि अगर हमने मन में ठान लिया तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है हम ने अगर अपने मन में यह दृढ़ संकल्प कर लिया कि हमें यह काम करना है तो हम अवश्य उस काम को कर सकते हैं।

आज मैं आप लोगों को एक ऐसी करके बताऊंगा कि जिससे आप अपने उस सपने को पूरा कर सकते हो और आपका वर्तमान समय नष्ट भी नहीं होगा मतलब आप जो कार्य कर रहे हो उसे करते हुए आप अपने सपने को पूरा कर सकते हो आपको अलग से कोई खर्चा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

मेरा एक दोस्त है जो ऑफिस में क्लर्क का काम करता था उसे वह काम बिल्कुल पसंद नहीं था क्योंकि उसका सपना साइंटिस्ट बनने का था पर भाग्य ने उसे एक क्लर्क बना दिया। ऑफिस के काम के बाद उसके पास जो समय बचता था वह उस समय से समय निकालकर अपने लिए रोज एक घंटा वैज्ञानिक प्रयोग करता था प्रतिदिन उसका यही काम था अपने सपने को पूरा करने के लिए मुझे एक घंटा देना अनिवार्य है ऐसा उसने दृढ़ संकल्प कर लिया था और प्रतिदिन वैसा ही करता था। 

एक बार उसने मुझे एक पत्र लिखा दोस्त मुझे समय की आवश्यकता है ।  मैंने उसे कहा भगवान ने सबको 24 घंटे दिए हैं तुम्हें उन्हीं 24 घंटों में से अपने लिए समय निकालना पड़ेगा कोई अलग से तुम्हें 25वां घंटा नहीं देगा और ना ही दे सकता है क्योंकि पूरा दिन ही 24 घंटे का होता है इसलिए तुम्हें प्लानिंग करके अपने लिए खुद ही समय निकालना पड़ेगा।

प्रतिदिन एक घंटा भी कोई नया काम सीखा जाए तो कुछ ही दिनों में एक अनजान व्यक्ति भी उस काम में मास्टर बन सकता है।


यदि मनुष्य प्रतिदिन एक घंटा अतिरिक्त कार्य करें तो उसे कम से कम इतना पैसा तो मिल ही जाएगा जिससे वह दो दैनिक दो साप्ताहिक दो मासिक और लगभग एक दर्जन पुस्तके खरीद सकें।

यदि प्रतिदिन आप 1 घंटे में किसी पुस्तक के 20 पृष्ठ पर सके तो वर्ष भर में आप कई हजार पृष्ठ और लगभग 18 ग्रंथों को पढ़ सकते हैं।

प्रतिदिन 1 घंटे के सही उपयोग से साधारण व्यक्ति भी महान बन सकता है। दिन का 1 घंटा साधारण गुमनाम और अनुपयोगी व्यक्ति को अपने देश और जाति के लिए उपयोगी और महान बना देता है।

यदि एक घंटे में इतनी क्षमता है और वह किसी के भी जीवन में उलटफेर करने की इतनी शक्ति रखता है तब यदि दो चार या छ: घंटे प्रतिदिन नष्ट करने वाले युवक और युवतियां इन घंटों का सदुपयोग करें तो वे इस जीवन में क्या नहीं करके दिखा सकते हैं।

वह तो इन घंटों के सदुपयोग से विलक्षण और महान प्रतिभाशाली व्यक्ति बनकर अपना ही नहीं अन्य अनेक लोगों का जीवन भी धन्य बना सकते हैं प्रत्येक युवक-युवतियों को चाहिए कि वह फुर्सत का समय किसी अच्छे काम में लगाएं और उसी को आनंद में परिवर्तित कर दें हो सकता है वह कार्य उसके मुख्य कार्य से संबंध रखता हो परंतु उसे चाहिए कि वह उस समय उस कार्य में अपने आप को पूरी तरह खपा दे। अपना हृदय उस कार्य को अर्पित कर दे मेरा विश्वास है कि इसके जो परिणाम सामने आएंगे वह सुखद ही होंगे दुखद नहीं। 

What is the secret of success, सफलता का मंत्र क्या है, only4us   Treasure, Treasure, only4us, khajana sirf aap ka hai, khajana trip to tirupati, tirupati experience, only4us

कुछ लड़के एक-एक पल को बचाकर शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं जबकि अन्य उन्हीं अमूल्य को खोकर पछताते हैं और हाथ मलते रह जाते हैं ऐसा कौन सा युवक है जो अपनी उन्नति और जीवन के परिष्कार के लिए प्रतिदिन एक घंटा भी नहीं निकाल सकता। सभी निकाल सकते हैं किंतु हमें स्वयं को धोखा देने का एक अच्छा बहाना मिला हुआ है कि मेरे पास समय नहीं है।


चार्ल्स फ्रास्ट एक चर्मकार था वह नियमित रूप से प्रतिदिन एक घंटा अध्ययन करके अमेरिका में गणित का सबसे बड़ा आश्चर्य बन गया था।
जान हंटर और नेपोलियन केवल 4 घंटे ही सोया करते थे।
टॉम्स अल्वा एडिसन तो केवल 3 घंटे ही सोते थे।


श्री हंटर ने अपने थोड़े-थोड़े क्षण बचाकर जो सामग्री इकट्ठा की थी उसे केवल व्यवस्थित रूप देने में ही प्रोफेसर ओवन को 10 वर्ष लग गए थे वहां प्रतिदिन 20 घंटे काम किया करते थे श्री हंटर ने अपने श्रम से हजारों नमूने इकट्ठे किए थे उद्योग और व्यवसाय का इससे बड़ा उदाहरण किसके जीवन में मिलेगा जिन्हें समय से प्रिय कुछ नहीं था।

इटली की एक विद्वान ने तो अपने कमरे के दरवाजे पर यह वाक्य लिखकर चिपका दिया था की जो व्यक्ति यहां रुकना चाहता है वह मेरे काम में सहायता करें।

संसार में जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं वह समय के मामले में बहुत कंजूस थे सिसरो कहा करता था, जिस समय को अन्य व्यक्ति दिखावे और शारीरिक तथा मानसिक विश्राम में व्यस्त कर देते हैं वही समय मैं तत्वज्ञान के चिंतन और अध्ययन में लगाता हूं लॉर्ड बेकन चांसलर थे चांसलरी के कार्य के बाद दो समय बचता उसी के उपयोग से उन्होंने कीर्ति अर्जित की।

एक बड़े राजनीतिक नेता से भेट के समय महाकवि बेटे को एक विचार सूझा उन्होंने उस नेता से क्षमा याचना चाहिए और अपने पढ़ने के कमरे में जाकर उस विचार को लिपि बद्ध कर लिया।

सर हम्फ्री डेवी ने समय के एक-एक क्षण को सदुपयोग में लाकर महान आविष्कार कर दिखाएं।
पोप सदैव रात्रि को जाग कर उन विचारों को लिपिबद्ध किया करते थे जो दिन में काम करते समय उनके मस्तिष्क में उठा करते थे।

प्रोट ने अपना अद्वितीय ग्रंथ ग्रीस का इतिहास अपने बचे हुए समय में ही लिखा था।
जॉर्ज स्टीफन अपने फुर्सत के समय को स्वर्ण से भी अधिक मूल्यवान समझता था वह उसे कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देता था।


मोजार्ट प्रत्येक मिनट का सदुपयोग अपना सुधार और उन्नति के लिए करते थे हुआ इतनी देर तक काम करते रहते थे कि सोना भी भूल जाते थे कभी-कभी तो अपना कार्य समाप्त करने के लिए वह दो दो दिन और रात लगातार लिखते ही रहते थे अपनी प्रसिद्ध रचना रेक्युम उन्होंने अपनी मृत्यु शैया पर पड़े पड़े ही लिखी थी।

डॉक्टर मार्सन गुड एक रोगी को देखने के लिए लंदन आ रहा था मार्ग में उसने लुकेशियास का अनुवाद कर डाला।
हेनरी किर्क व्हाईट ने ग्रीक भाषा दफ्तर आने-जाने के समय में ही सीखी थी।

दोस्तों आपको इतने लोगों के नाम बताने का सिर्फ इतना ही तात्पर्य है कि आप लोग इन लोगों के विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें जैसे इन लोगों ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अलग से कोई समय नहीं निकाला इनके काम से दो समय बसते थे या कहां से समय निकल जाए यह उसी समय में अपना काम कर लेते थे बस आपको यही करना है कि आप के काम से जो समय बचता है उसका सदुपयोग करना है और अपने सपनों को पूरा करना है आप अपने सामने की घड़ियों को पकड़ लीजिए और उनसे कुछ ना कुछ पाठ सीखने का प्रयत्न अवश्य कीजिए।

वास्तव में देखा जाए तो किसी 1 घंटे के मूल्य को समझने और उसका उपयोग करने वाला तो अभी तक संसार में पैदा ही नहीं हुआ किसी ने सच ही कहा है ईश्वर एक बार एक ही क्षण देता है और दूसरा छोड़ देने से पहले पहले दिए हुए क्षण को वापिस ले लेता है।

जो युवक काम में लगा हुआ है उसके लिए कोई भी चिंतित नहीं रहता ऐसा युवक कुछ ना कुछ कर ही दिखाएगा ऐसा सभी को विश्वास होता है पर यह देखने की बात है कि वह अपना दोपहर का भोजन कहां करता है वह घर से रात को कहां जाता है नाश्ता करने के बाद वह क्या किया करता है अपना फुर्सत का समय वह किस प्रकार व्यतीत करता है यह बातें देखने से ही किसी भी व्यक्ति के चरित्र का पता चलता है।


अधिकांश युवक खाना खाने के बाद सो जाते हैं इस प्रकार समय को सोकर व्यतीत करने वाले युवक अपने जीवन को नष्ट कर डालते हैं छाती और कीर्ति अर्जित करने वाले व्यक्ति अपना सायंकाल का समय अध्ययन और काम करने में व्यतीत किया करते हैं वे अपना सायंकाल ऐसे व्यक्तियों की संगति में व्यतीत करते हैं जो उनके सुधार में सहायक हो सकते हैं।

मेरे प्यारे दोस्तों समय अमूल्य धन है अतः हमें 1 मिनट भी व्यर्थ नष्ट नहीं करना चाहिए धन को खो देना समय खो देने के बराबर नहीं हो सकता क्योंकि समय को नष्ट करने का अर्थ है शक्ति को नष्ट करना सामर्थ्य को नष्ट करना और अपने आचरण का पतन इसका अर्थ है अवसर को सदा के लिए खो देना। मैं उम्मीद करता हूं की उपरोक्त दी गई जानकारी से आपको अवश्य सीख मिलेगी और आप अपने समय का सदुपयोग करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ आप लोगों से विदा लेता हूं अगले किसी नए विषय पर फिर से आपसे मुखातिर होऊंगा।

धन्यवाद!



Tourism and its history, tourism, tourist place, only4us Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us विश्वास की ताकत, the power of faith, only4us vew more, more, only4us,



Do you know the value of time? (क्या आप समय कि कीमत जानते है ?)


Hello Friends,


As you all know, today every person is busy in some work, you tell anyone any work, everyone gets the same answer from their mouth that I do not have time. Every man is busy in his work in such a way that he does not pay attention to anyone else. We all had a dream in childhood that when I grow up I will do this and do not know what to do.

But as soon as we stepped into the youth, the burden of responsibilities came on us in such a way that we have busy ourselves in some job or business without wanting to do it and have been busy in such a way that we have even to think. There is no time, there is only one thing in my mind, I have to earn money and with that money, I have to fulfill all the comforts, children's education, household expenses, my hobbies.

Today everyone is engaged in this struggle, but have you ever thought about that innocent dream that you saw in your childhood, will it remain a dream, will we not make any effort to fulfill that dream. Do you know the value of time?

There will be some people who will not even remember that they had seen such a dream. But friends, along with our responsibilities, what steps should not be taken to fulfill that innocent dream of ours, now you will think that where do I have time, I do not get any time from work, then I should see my dream or my responsibility. Jobseekers will say that I do not have time, I get late while doing office work, I have to do overtime also, then where do I have time left,

Friends, all of you are right, yet I will tell you that if we have decided in our mind, then no work is difficult, if we have determined in our mind that we have to do this work, then we must do that work. can do to.

Today I will tell you people in such a way that you can fulfill that dream of yours and your present time will not be wasted, meaning you can fulfill your dream while doing the work you are doing There will be no need to spend.




I have a friend who used to work as a clerk in the office, he did not like that job at all because his dream was to become a scientist but fate made him a clerk. After the office work, the time that he had left, he used to do scientific experiments for himself for an hour every day, this was his work every day, it is necessary to give me an hour to fulfill his dream, he made a determination. and used to do the same every day.

Once he wrote me a letter friend I need time. I told him that God has given everyone 24 hours, you will have to find time for yourself out of those 24 hours, no one will give you the 25th hour separately and can not give it because the whole day is of 24 hours, so you have to plan for yourself. You have to take time on your own.


If a new task is learned even for an hour every day, then in a few days even an unknown person can become a master in that work.

If a man works an extra hour a day, he will get at least enough money to buy two daily, two weekly, two monthly and about a dozen books.

If every day you can read 20 pages of a book in 1 hour, then in a year you can read several thousand pages and about 18 texts.

Even an ordinary person can become great with the right use of 1 hour a day. 1 hour of the day makes an ordinary anonymous and useless person useful and great for his country and caste.

If there is so much potential in an hour and it has so much power to change anyone's life, then if the young men and women who destroy two or four or six hours a day, make good use of these hours, then what are they not showing in this life? can.


By making good use of these hours, he can become a wonderful and great talented person and can make the life of many other people blessed as well. Maybe that work is related to his main work but he should completely engulf himself in that work at that time. Devote your heart to that work, I believe that the results that will come out of it will be pleasant and not sad.


Some boys save every moment and get education, while others regret losing the same priceless and keep rubbing their hands. Everyone can get away but we've got a good excuse to deceive ourselves that I don't have time.


Charles Frost was a tanner who regularly studied for an hour a day to become one of the greatest wonders of mathematics in America.
John Hunter and Napoleon slept only 4 hours.
Toms Alva Edison slept only for 3 hours.

It took Professor Owen 10 years to organize the material that Mr. Hunter had collected by saving a few moments. He worked there 20 hours a day. Mr. Hunter had collected thousands of samples by his own labor and industry. Whose life will find a bigger example of business than those who did not have anything dear to their time.

An Italian scholar had pasted this sentence on the door of his room that the person who wants to stay here should help me in my work.

All the great men in the world were very miserly in time, Cicero used to say, the time that others spend in appearances and physical and mental relaxation is the same time I spend in contemplating and studying philosophy Lord Bacon He earned fame by the use of the two time left after the Chancellor's work.

At the time of meeting a big political leader, the great poet's son got an idea, he should apologize to that leader and went to his reading room and wrote down that idea.




Sir Humphrey Davy made great inventions by utilizing every single moment of time.
The Pope would always wake up at night to record the thoughts that he had in his mind while working during the day.

Prot wrote his unique treatise The History of Greece in his remaining time.
George Stephen considered his leisure time more valuable than gold and never let it go to waste.

Mozart used to make good use of every minute for his improvement and progress, he used to work for so long that he forgot to sleep, sometimes he used to write continuously for two days and nights to finish his work. He wrote the composition Requim while lying on his death bed.


Doctor Marsan Good was on his way to London to see a patient, he translated Lucasias on the way.
Henry Kirk White learned the Greek language while traveling to and from the office.

Friends, the only meaning of telling you the names of so many people is that you try to bring the thoughts of these people into your life, like these people did not take any time apart to fulfill their dreams, two times from their work. Used to live or where the time goes, it used to do its work in the same time, all you have to do is to make good use of the time left from your work and fulfill your dreams, you grab the clocks in front of you. And do try to learn some lesson from them.


In fact, anyone who understands and uses the value of 1 hour is not yet born in the world, someone has rightly said that God gives only one moment once and the first given moment before leaving the other. takes it back.

No one is worried about a young man who is engaged in work, such a young man will do something or the other, everyone believes this, but it is a matter of seeing where he takes his lunch, where does he go from home at night. What he does after having breakfast, how he spends his leisure time, it is only by seeing these things the character of any person is known.


Most of the youths go to sleep after having food, thus the youths who spend time sleeping destroy their lives. spend in the company of those who can be helpful in their improvement.

My dear friends, time is priceless, so we should not waste even a minute, wasting money is not equal to wasting time, because wasting time means wasting power, wasting power and the downfall of our conduct. It means losing the opportunity forever. I hope that you will definitely learn from the above-given information and you will make good use of your time, with this hope and confidence, I bid farewell to you guys, I will talk to you again on a new topic.

Thank you!


Types of Rudraksha How to get more orders from customers, customer order format, quatation, What to do when your employees are not working? (जब अपने कर्मचारी काम नहीं करते, तब क्या करें ? ) 
Any Success Projects, success, projects, only4us  my daily routine, my routines, only4us my story, my stories, only4us 


creative thought, best thought images, only4us my thoughts, different thoughts, only4us think about different, my thought, only4us only4us images, best motivational stories


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ