Rudraksha ko siddha kaise kare : Rudraksha siddha karne ki vidhi : रुद्राक्ष सिद्ध करने की विधि क्या है?

rudraksha ko siddha kaise kare only4us
रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करें संपूर्ण जानकारी  Part - I

किसी भी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ?




Here are 5 methods of proving Rudraksha : रुद्राक्ष सिद्ध करने की 5 विधि यहाँ बताई गई है।  




रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करते है?
रुद्राक्ष सिद्ध करने की विधि क्या है?
रुद्राक्ष को कितने प्रकार से सिद्ध किया जा सकता है ?
सिद्ध किया हुआ रुद्राक्ष किस प्रकार काम करता है ?
रुद्राक्ष को कौन धारण कर सकता है ?
क्या रुद्राक्ष को बिना सिद्ध किये धारण किया जा सकता है ?


रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करते है?

साथियों, वैसे तो रुद्राक्ष स्वयं सिद्ध होता है। लेकिन इसे खास तरीके से सिद्ध किया जाये तो इसका प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है। भगवन शिव के प्रसाद स्वरुप रुद्राक्ष को ऊर्जावान करना अति आवश्यक होता है। एक बार आपने इसे सिद्ध कर लिया तो आप इसके चमत्कारों को स्वयं महसूस कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है की रुद्राक्ष को कैसे सिद्ध करते है। 

दोस्तों रुद्राक्ष को कई तरीके से सिद्ध किया जा सकता है।  मै कुछ तरीके आपको बता रहा हूँ, आप इनमे से किसी भी तरीके से अपने रुद्राक्ष को सिद्ध कर सकते है। 
 

दोस्तों शिवमहापुराण में रुद्राक्ष को सिद्ध करने के कुछ उपाय बताये गए है। आप किसी भी तरीके से रुद्राक्ष को सिद्ध कर सकते है। सबसे पहले आप रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध करलें। यदि गंगाजल ना हो तो शुद्ध जल से रुद्राक्ष को स्नान करा ले। तत्पश्चात ये बाकि के उपाय करे। 


रुद्राक्ष सिद्ध करने की विधि क्या है?
रुद्राक्ष को सिद्ध करने की मुख्यतः 5 विधिया है।  इनमे से आप किसी भी एक विधि से अपने रुद्राक्ष को सिद्ध कर सकते है।  और अपने रुद्राक्ष को ऊर्जावान बना सकते है। यह विधि आपके रुद्राक्ष में इतनी ऊर्जा भर देगी की आप स्वयं जब रुद्राक्ष को धारण करेंगे तो उसकी ऊर्जा को महसूस कर सकते है। और उसके सकारात्मक परिणामो को महसूस कर सकते है। 

किसी भी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ?


रुद्राक्ष सिद्ध करने के तरीके 

रुद्राक्ष को कितने प्रकार से सिद्ध किया जा सकता है ?

1)

सरसो के तेल में रुद्राक्ष को 2 दिन तक भिगोकर रखे। उसके बाद उस रुद्राक्ष को शिवजी को समर्पित कर दें। तत्पश्चात रुद्राक्ष को पंचगव्य में स्नान करवा कर, गंगाजल से शुद्ध कर ले।  फिर रुद्राक्ष को अपने हाथो में लेकर शंकर भगवन को स्पर्श करवा कर उस रुद्राक्ष का मंत्र बोले। आप का रुद्राक्ष सिद्ध हो जायेगा।  फिर आप अपनी आँखों को बंद करके अपने मन की इच्छा को मन में बोले और उस रुद्राक्ष को धारण कर ले। वह सिद्ध रुद्राक्ष आप की हर मनोकामना पूरा करेगा। ॐ नमः शिवाय। 


2)

पांच सादे बेलपत्र के ऊपर रुद्राक्ष को रखे। उसके ऊपर 108 बेल पत्र "ॐ नमः शिवाय" लिख कर चढ़ाये। हर बेलपत्र की बीच वाली पत्ती पर ॐ नमः शिवाय लिखे। याद रहे की आपको सफ़ेद चन्दन या लाल चन्दन से ही ॐ नमः शिवाय लिखना है। और वही पत्ती रुद्राक्ष के ऊपर चढ़ाये। बेलपत्र चढाने के बाद आप उसके सामने कपूर अवश्य जलाये। और हो सके तो "कर्पूर गौरम करुणावताराम " वाली आरती उसके सामने बोले। एक बात का ध्यान रखना है की आपको आरती सुबह और शाम दोनों समय करना है। और ऐसा आपको ५ दिन करना है। पांचवे दिन आप उन पत्तों का विसर्जन करदे, तथा रुद्राक्ष को भगवन शंकर के लिंग को स्पर्श करवाकर उस रुद्राक्ष का मंत्र बोले।आप का रुद्राक्ष सिद्ध हो जायेगा।  मंत्र बोलने के पश्चात् अपने मन की जो भी इच्छा हो वह कहे और वह रुद्राक्ष धारण करले। भगवन शिवजी आपकी सभी  मनोकामना पूरी करेंगे। 


3)

दोस्तों रुद्राक्ष को देसी गाय के शुद्ध घी में 24 घंटे डूबा कर रखे। इसके पश्चात् 24 घंटे गाय के शुद्ध दूध में डूबा कर रखे। तदन्तर उसको, उसमे से निकल कर अच्छे से पोछ ले इसके पश्चात् भगवन शिवजी की पिंडी को स्पर्श करवाकर धुप दिप दिखाकर रुद्राक्ष के मंत्र से अभिमंत्रित करले। आप का रुद्राक्ष सिद्ध हो जायेगा।  फिर अपने दोनों हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना अपने मन में दोहराते रहे। और रुद्राक्ष को धारण करें। भोले बाबा आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे। 


4)

दोस्तों गूगल के अनुसार रुद्राक्ष को पहले पंचगव्य से स्नान करवाकर उसे शुद्ध गंगाजल से धो कर पवित्र कर ले। तथा रुद्राक्ष को मेरु मणि पर स्पर्श करवाकर ॐ अघोरे भो त्रयम्बकं मंत्र का जब करे। उसके बाद रुद्राक्ष की षोडशोपचार पूजा करे। पूजन के पश्चात् उस रुद्राक्ष को चांदी की डब्बी में रखे। आपका रुद्राक्ष सिद्ध हो जायेगा। 


5)

अगर आपके पास इतना भी समय नहीं है तो आप अपने राशि के अनुसार रुद्राक्षा ले कर सोमवार के दिन शंकर भगवान के मंदिर में जाइये। और शंकरजी की पिंडी के ऊपर रुद्राक्ष को रख कर दूध से अभिषेक करे। फिर दही से अभिषेक करे। तत्पश्चात शुद्ध जल से अभिशेख करे।  और अपनी मनोकामना भोले बाबा के समक्ष बोले। और धुप दिप दिखा कर पूजा सम्पन्न करे। प्रशाद चढ़ाये। बेलपत्र अवश्य चढ़ाये। पूजा सम्पूर्ण होने के बाद रुद्राक्ष को पिंडी से स्पर्श करवाकर धारण करे। आप का रुद्राक्ष सिद्ध हो जायेगा। भोले बाबा बहुत भोले और दानी है वो आपकी सारी मनोकामना पूरी करेंगे। 

दोस्तों रुद्राक्ष सिद्ध करने के ये 5 उपाय  मैंने आपको बताये है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से कोई भी इस्तेमाल कर सकते है। और अपने रुद्राक्ष को सिद्ध कर के उसे ऊर्जावान बना सकते है। 




success, knock of success, only4us    Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us 


सिद्ध किया हुआ रुद्राक्ष किस प्रकार काम करता है ?

दोस्तों रुद्राक्ष एक बहुत ही चमत्कारी बीज है। इसका भारतीय संस्कृति में बहुत ही ज्यादा महत्व है। क्योंकि सिद्ध  रुद्राक्ष जो है वह इंसान के चारो ओर एक सुरक्षा कवच बना देता है। और नकारात्मक ऊर्जा को इंसान की तरफ आने से रोकता है। इसी वजह से सन्यासी लोग बहुत अधिक मात्रा में रुद्राक्ष को धारण करते है।  और सामान्य मनुष्य जो  इसके महत्व और शक्तियों को जानते है वे भी इसे अपनी राशि के अनुसार कम से कम एक रुद्राक्ष तो अवश्य धारण करते है। 


रुद्राक्ष को कौन धारण कर सकता है ?

जो लोग व्यापर करते है, यात्रा करते है या बहुत सारे लोगों से मिलते है।  उन लोगों को रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। रुद्राक्ष को बच्चे पहन सकते है, पुरुष पहन सकते है, स्त्री पहन सकती है, बुजुर्ग भी पहन सकते है। अर्थात रुद्राक्ष को सभी पहन सकते है। यदि आप की जिंदगी में लाभ नहीं हो रहा हो, आपकी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हो, धन का आभाव हो, मेहनत करते है लेकिन उसका फल नहीं मिल रहा हो तो एक बार अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष जरूर पहन कर देखें। दोस्तों एक बात याद रखना, की जब भगवन शिव की आप के ऊपर कृपा होती है तभी इंसान रुद्राक्ष पहनता है। यदि आपके मन में भी रुद्राक्ष पहनने की इच्छा हो रही हो तो समझ लेना की शिव की कृपा आपको जल्द ही प्राप्त होने वाली है और आप जल्दी से अपनी राशि के हिसाब से रुद्राक्ष अवश्य पहने। इससे आपको बहुत लाभ होगा। 


क्या रुद्राक्ष को बिना सिद्ध किये धारण किया जा सकता है ?


साथियों, एक साधारण मनुष्य और एक सिद्ध पुरुष दोनों में क्या फर्क है। दोनों ही मनुष्य है। लेकिन सिद्धि प्राप्त करने के लिए मनुष्य को कठिन परिश्रम करना पड़ता है। उसे तपना पड़ता है। तपस्या करना पड़ता है। तब जाकर सिद्धि मिलती है। उसी प्रकार रुद्राक्ष तो स्वयं सिद्ध होता है। पर उसकी शक्तियों को जागृत करना बहुत आवश्यक होता है। और उसके लिए आप को उपरोक्त उपाय करने चाहिए। एक बार आपने अपने रुद्राक्ष को जागृत कर लिया तो फिर आप उसके चमत्कारों को स्वाम महसूस कर पाएंगे। 


दोस्तों बहुत जल्द ही एक नई जानकारी के साथ मै आप के समक्ष प्रस्तुत होऊंगा।  इसी वादे के साथ आप से विदा लेता हूँ। और हा यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करे। मुझे इंतजार रहेगा।


 
धन्यवाद् !


रुद्राक्ष धारण करने के पूर्व जान ले ये महत्व पूर्ण बाते !



Here are 5 methods of proving Rudraksha : रुद्राक्ष सिद्ध करने की 5 विधि यहाँ बताई गई है।  



How to prove Rudraksh?
What is the method of proving Rudraksha?
In how many ways can Rudraksha be proved?
How does a proven Rudraksha work?
Who can wear Rudraksha?
Can Rudraksha be worn without proving it?


How to prove Rudraksh?

Friends, by the way, Rudraksha proves itself. But if it is proved in a special way, then its effect increases manifold. Energizing Rudraksh as Prasad of Lord Shiva is very important. Once you have proven it, you can feel its wonders for yourself. So let us tell you how to prove Rudraksha.

Friends, Rudraksha can be proven in many ways. I am telling you some ways, you can prove your Rudraksha in any of these ways.
 

Friends, in Shiva Mahapuran, some measures have been given to prove Rudraksh. You can prove Rudraksha in any way. First of all, you should purify the Rudraksh with Gangajal. If there is no Ganges water, then bathe the Rudraksha with pure water. After that do the rest of the measures.


What is the method of proving Rudraksha?

There are mainly 5 methods to prove Rudraksha. You can prove your Rudraksha by any one of these methods. And can make your Rudraksha energetic. This method will fill your Rudraksh with so much energy that you can feel its energy when you wear it yourself. and feel its positive results.


How to prove any Rudraksha?

Ways to prove Rudraksha


In how many ways can Rudraksha be proved?

1)

Soak the Rudraksha in mustard oil for 2 days. After that dedicate that Rudraksha to Shiva. After that take a bath in Panchagavya Rudraksh and purify it with Ganges water. Then taking Rudraksh in his hands, touching Lord Shankar, spoke the mantra of that Rudraksh. Your Rudraksha will be proved. Then you close your eyes and speak the desire of your mind in your mind and wear that Rudraksha. That Siddha Rudraksha will fulfill your every wish. Om Namah Shivay.


एक दिवाली ऐसी भी   5 questions that will change your life, question

2)

Place the Rudraksha on top of five plain Belpatras. Offer 108 bel leaves by writing "Om Namah Shivay" on it. Write Om Namah Shivaya on the middle leaf of each Belpatra. Remember that you have to write Om Namah Shivay with white sandalwood or red sandalwood. And offer the same leaf on the Rudraksha. After offering Bel leaves, you must burn camphor in front of it. And if possible, the aarti of "Karpoor Gauram Karunavataram" should be said in front of him. One thing has to be kept in mind that you have to do the aarti both in the morning and in the evening. And you have to do this for 5 days. On the fifth day you immerse those leaves, and after touching the linga of Lord Shankar, chant the mantra of that Rudraksh. Your Rudraksh will be proved. After uttering the mantra, say whatever your mind desires and he should wear Rudraksha. Lord Shiva will fulfill all your wishes.

3)

Friends, keep Rudraksh immersed in pure ghee of desi cow for 24 hours. After this, keep it immersed in pure cow's milk for 24 hours. After that, after coming out of it, wipe it well, after this, after touching the pindi of Lord Shiva, by showing the incense lamp, anointed him with the mantra of Rudraksh. Your Rudraksha will be proved. Then folded both his hands and kept repeating his wish in his mind. And wear Rudraksha. Bhole Baba will definitely fulfill your wish.

4)

Friends, according to Google, after bathing Rudraksh with Panchagavya, wash it with pure Ganges water and make it pure. And after touching the Rudraksh on the Meru Mani, do Om Aghore Bho Tryambakam Mantra. After that do Shodashopachar Puja of Rudraksh. After worship, keep that Rudraksha in a silver box. Your Rudraksha will be perfect.


5)

If you do not have that much time, then take Rudraksha according to your zodiac sign and go to the temple of Lord Shankar on Monday. And anoint it with milk by placing Rudraksh on the pindi of Shankarji. Then anoint it with curd. After that anoint with pure water. And spoke his wish in front of Bhole Baba. And complete the worship by showing the incense lamp. Offer prasad. Be sure to offer Bel leaves. After the worship is completed, touch the Rudraksh with Pindi and wear it. Your Rudraksha will be proved. Bhole Baba is very naive and charitable, he will fulfill all your wishes.

Friends, I have told you these 5 ways to prove Rudraksh. You can use any of these as per your convenience. And by proving your Rudraksha, you can make it energetic.

How does a proven Rudraksha work?

Friends, Rudraksha is a very miraculous seed. It has great importance in Indian culture. Because what is a Siddha Rudraksha makes a protective shield around a person. And prevents negative energy from coming towards the person. For this reason, sannyasis wear Rudraksha in large quantities. And ordinary people who know its importance and powers, they must also wear at least one Rudraksha according to their zodiac sign.


Who can wear Rudraksha?

People who do business, travel or meet a lot of people. Those people must wear Rudraksha. Children can wear Rudraksh, men can wear it, women can wear it, elders can also wear it. That is, everyone can wear Rudraksh. If you are not getting profit in your life, your wishes are not getting fulfilled, there is lack of money, you work hard but you are not getting its fruits, then try wearing Rudraksh once according to your zodiac sign. Friends, remember one thing, that when Lord Shiva is pleased with you, then only a person wears Rudraksha. If there is a desire to wear Rudraksha in your mind, then understand that you are going to get the blessings of Shiva soon and you must wear Rudraksha according to your zodiac sign soon. You will benefit a lot from this.


Can Rudraksha be worn without proving it?

Friends, what is the difference between an ordinary man and a perfect man. Both are human. But one has to work hard to achieve accomplishment. He has to heat up. You have to do penance. Then there is accomplishment. Similarly, Rudraksha proves itself. But it is very necessary to awaken his powers. And for that you should do the above measures. Once you have awakened your Rudraksha, then you will be able to feel its miracles.


Friends, I will present to you very soon with a new information. With this promise I bid farewell to you. And yes, if you want to ask anything, then please do comment. I will wait


 
Thanks!


Hanumannji ka karja, only4us  ramayan thoughts, only4us, activities, images क्या बांस को खाया जा सकता है? only4us 


increased risk capacity fo children, only4us how many types of rudraksha, rudraksha Best Moral Stories In Hindi 2021, moral stories, story,  

यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ