क्या बांस को खाया जा सकता है? : Can Bamboo Be Eaten ?


क्या बांस को खाया जा सकता है? only4us

क्या बांस को खाया जा सकता है? : Can Bamboo Be Eaten ?





मेरे सभी पाठकों को मेरा नमस्कार,


दोस्तों आज का विषय बड़ा ही अनोखा और दिलचस्प है। क्योंकि हमें बांस के अनेक उपयोग पता है, पर क्या आपने कभी यह सुना है की बांस की सब्जी बनती है, और इसे बड़े चाव से खाते हैं। बांस की टोकरी, डाली, सूप, प्लाई, तथा इसके ऐसे अनेक प्रकार के उत्पाद बनते हैं। जो हमारे दैनिक जीवन में सदा प्रयोग में आते रहते हैं।  दोस्तों आज मैं आपको बांस से संबंधित जानकारी दूंगा, जिससे आप के नॉलेज में वृद्धि होगी। साथ ही इससे संबंधित तमाम जानकारियां आपको यहां मिलेंगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

मित्रों एक बहुत ही पुरानी कहावत है, " न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी " । इसका अर्थ यह है कि, जो भी समस्या है उसे जड़ से समाप्त कर दिया जाय। वैसे यह कहावत याद आते ही हमें बांसुरी नहीं बांस ध्यान में आता है। अपने असीमित गुणों के कारण बांस के उपर यह कहावत बनी है। इसके चमत्कारी गुणों के बारे में सभी लोग जानते हैं। पर इसे खाद्य के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह हमारे देश में इसे कहां कहां इस्तेमाल करते हैं।


हमारे देश में नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, सिक्किम और बंगाल में बांस ( बांस की कोपल ) को बड़े ही चाव से खाया जाता है। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भी बांस की कोपल को अनेक प्रकार से खाते और खिलते हैं। वहां पर इसे ' करडी ' नाम से जाना जाता है। नेपाल में बांस की कोपल को ' तामा ' नाम से जाना जाता है।  ये बांस की कोपालें वहां की पारंपरिक व्यंजन है। जो हमेशा इस्तेमाल में आती रहती हैं। कहीं पर इन्हें उबाल कर ताजे मक्खन के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो कहीं पर खमीर चढ़ाने के बाद विशेष स्वाद के लिए इसतेमाल किया जाता है। कहीं पर ये कोपलें तरी के साथ दिखाई देती हैं, तो कहीं पर सुखी तली सब्जी के रूप में। बीन तथा सीताफल के डंठल और फूल के साथ इसकी अच्छी बनती है।  मांसाहारी व्यंजनों में, मछली मुर्गा आदि के साथ भी इसकी सब्जी बढ़िया बनती है। बांस का अचार, मुरब्बा और सब्जी इत्यादि बनते हैं। इसे खाने से बच्चों की लंबाई बढ़ती है, तथा बड़ों को ताकत मिलती है। इस तरह देश के अनेक हिस्सों में इसे अलग अलग तरह से इसतेमाल किया जाता है।

कुछ समय पहले तक ये बांस की कोपले वहीं मिलती थी जहां जहां इनकी खेती होती थी,  यह सभी जगह उपलब्ध नहीं होती थी। इसके शौकीन लोग टिन के डिब्बों में, नमक के घोल में संरक्षित कोपलों का प्रयोग करते थे। परंतु आज इसकी मांग बढ़ने के कारण लगभग सभी जगह पाउच में उपलब्ध हैं। आप इसे लाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।



दोस्तों अब बात करते हैं इसकी खेती की। तो इसकी रोपाई जुलाई से अक्टूबर महीने के अंदर की जाती है। यह घास की कैटेगरी में आने वाली वनस्पति है। और यह विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली घास है। यह एक दिन में लगभग 1 मीटर तक बढ़ सकती है। पूरे विश्व में बांस की कुल 1250 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से हमारे देश में कुल 136 प्रजातियां पाई जाती हैं। हमारे देश में नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, सिक्किम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में इसकी खेती होती है। पूरे विश्व में चाइना में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है। यदि वैज्ञानिक तरीके से इसकी खेती की जाए, तो वह किसान भाईयो को आर्थिक रूप से समृद्ध बना सकती है। बांस के पौधे को बंजर जमीन पर लगाना चाहिए। क्योंकि एक बार पौधा लगा दिया तो 40 से 45 वर्षों तक फसल मिलती रहती है। कुछ प्रजातियां तो ऐसी है जो 70 से 90 वर्षों तक फसल देती हैं।

बांस के पूरे जीवन काल में केवल एक बार ही पुष्प लगते हैं। जो इसके मरने के संकेत देते हैं। इसलिए मनुष्य भी अपने जीवन में केवल एक बार ही बांस के फूल देख सकता है। एक और खास बात! जब हम जन्म लेते हैं तब बांस से बनी सूप में हमें पहली बार रखा जाता है। और जब जीवन लीला समाप्त होती है, तब बांस के बने जहाज में सवार हो कर ही हम अपनी अंतिम यात्रा पर जाते है। यह एक ऐसी सच्चाई है जिसे कोई भी अस्वीकार नहीं कर सकता। यही जीवन का सत्य है।

मित्रों अब बात करते हैं इसके उपयोग की। तो आप की जानकारी के लिए बता दूं कि, बांस से लगभग 1500 उत्पाद बनाए जाते हैं। और सबसे ज्यादा फर्नीचर में इसका इसतेमाल होता है। पेपर इंडस्ट्रीज में भी बांस का उपयोग किया जाता है। तथा कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज की तो जान है। बांस को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उपयोग किया जाता है। बांस का पेड़ बाकी वृक्षों की तुलना में लगभग 30% ज्यादा ऑक्सीजन देता है, जो कि हमारे लिए और पर्यावरण के लिए बहुत ही अच्छा है।

स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार का बहुत अच्छा सुअवसर बांस से प्राप्त हो जाता है। अगरबत्ती के व्यवसाय में भी बांस का उपयोग किया जाता है। बायो फ्युल में भी बांस का उपयोग किया जाता है। यह ना सिर्फ लघु उद्योगों को, बल्की देश की अर्थवयवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है। इस लिए इसे ग्रीन गोल्ड भी कहा जाता है। ग्रीन गोल्ड मतलब हरा सोना। और सच में यह सोने से कम थोड़े ही है। बस एक बार लगाइए और सालो साल मुनाफा कमाइए।


Fear And Doubt, भय और शंका, only4us अक्ल की दुकान : Shop of Wisdom : only4us mother love, mother's wish, mother, maa, my ambition, ambitions, only4us


Can Bamboo Be Eaten ?




क्या बांस को खाया जा सकता है? : Can Bamboo Be Eaten ?




My greetings to all my readers,

Friends, today's topic is very unique and interesting. Because we know many uses of bamboo, but have you ever heard that bamboo vegetable is made, and eat it withgreat fervor. Bamboo baskets, dali, soup, ply, and many other products are made. Which are always used in our daily life. Friends, today I will give you information related to bamboo, which will increase your knowledge. Also, you will get all the information related to it here. So let's start.

Friends, there is a very old saying, "There will be no bamboo, no flute." This means that whatever the problem is, it should be eliminated from the root. By the way, we remember this saying, bamboo comes to our attention, not the flute. Due to its unlimited qualities, this saying has been made over bamboo. Everybody knows about its miraculous properties. But it is also used for food, very few people know. So let us tell you where in our country it is used.

In our country, bamboo (bamboo copal) is eaten with great fervor in Nagaland, Mizoram, Meghalaya, Manipur, Tripura, Assam, Sikkim and Bengal. Odisha, Jharkhand, Maharashtra, Karnataka and Kerala also eat and bloom in many ways. There it is known as 'Karadi'. In Nepal, the bamboo copal is known as 'Tama'. This bamboo kopale is a traditional dish. Which are always used. Somewhere they are boiled and used with fresh butter, while elsewhere they are used for special flavor after offering yeast. Somewhere these kapalons appear with curry, and elsewhere as a dry fried vegetable. It is made well with bean and sitaphal stalks and flowers. In non-vegetarian dishes, its vegetable is also good along with fish rooster etc. Bamboo pickles, marmalade and vegetables etc. are made. By eating this, the length of the children increases, and the elders get strength. In this way it is used differently in many parts of the country.




Until some time ago, this bamboo plant was found only where it was cultivated, it was not available everywhere. People fond of it used coppice preserved in tin cans, salt solution. But today, due to increasing demand, it is available in pouches almost everywhere. You can bring it and use it.

Friends now talk about it cultivated. So it is planted within the month of July to October. It is a vegetation in the grass category. And it is the fastest growing grass in the world. It can grow up to about 1 meter in a day. A total of 1250 species of bamboo are found all over the world, of which a total of 136 species are found in our country. It is cultivated in Nagaland, Mizoram, Meghalaya, Manipur, Tripura, Assam, Sikkim Bengal, Odisha, Jharkhand, Maharashtra, Karnataka and Kerala in our country. It is the most cultivated in China in the world. If it is cultivated in a scientific way, then it can make the farmer brothers financially prosperous. Bamboo plants should be planted on barren soil. Because once planted a plant, the crop keeps on getting for 40 to 45 years. There are some species that crop for 70 to 90 years.




Bamboo only flowers once in its lifetime. Which indicate its dying. Therefore, man can see bamboo flowers only once in his life. One more special thing! When we are born, we are first kept in a soup made of bamboo. And when life ends, then we go on our last journey by boarding a ship made of bamboo. This is a truth that no one can deny. This is the truth of life.

Friends now talk about its use. So for your information, let me tell you, about 1500 products are made from bamboo. And it is used in most furniture. Bamboo is also used in paper industries. And construction industry has a life. Bamboo is also used in cultural events. Bamboo tree gives about 30% more oxygen than the rest of the trees, which is very good for us and the environment.

Bamboo is a very good opportunity for self-employment for the local people. Bamboo is also used in the business of incense sticks. Bamboo is also used in bio-fuels. It is strengthening not only the small scale industries but also the economy of the country. Therefore it is also called Green Gold. Green gold means green gold. And in truth it is less than gold. Just apply once and earn profit for years.


एक दिवाली ऐसी भी information about rudraksha, rudraksha informationHow to get more orders from customers, customer order format, quatation, 




How to prepare paper, only4us, पेपर कीतैयारी कैसे करें विचारों में परिवर्तन, change thoughts, only4us Fear And Doubt, भय और शंका, only4us covid - 19, only4us, best for people, convert the page, only4us


यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ