How to fulfill your Ambition : महत्वाकांक्षा

my ambition, ambitions, only4us


How to fulfill your Ambition : महत्वाकांक्षा, only4us




नमस्कार मित्रो,

कैसे हैं आप लोग तो चलिए शुरू करते हैं आज का विषय है महत्वाकांक्षा बहुत से लोग सोचते हैं कि महत्वाकांक्षा मनुष्य में जन्म से ही होती है और दूसरे लोग यही सोचते हैं कि जन्म के समय हमें जैसी महत्वाकांक्षा होती है वैसी ही सदा बनी रहती है तथा इसमें कोई परिवर्तन आना संभव ही नहीं है जबकि वास्तविकता यह है कि महत्वाकांक्षा एक कामना है जिसकी भली-भांति पोषण किया जाए ते बड़ी तेजी से विकसित होती है लेकिन इसे निरंतर देखभाल और प्रशिक्षण देना आवश्यक है यदि आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को जानने का प्रयत्न नहीं करते हो तो फिर आपके पास और शक्ति नहीं रह जाती और नष्ट हो जाती है 

योग्यता कैसी भी हो यदि उसका प्रयोग नहीं किया जाएगा तो वह नष्ट हो जाएगी आप सालों तक बिना काम की है रहते हो तो आप के अंदर की महत्वाकांक्षा नष्ट हो जाएगी आलस्य महत्वाकांक्षा का सबसे बड़ा शत्रु है इसके कारण वह समाप्त हो जाती है यदि आपको लगातार अवसर प्राप्त होता रहे और आप उसका लाभ उठाने का प्रयत्न भी ना करें तो आपकी महत्वाकांक्षा धीरे-धीरे निर्बल होकर समाप्त हो जाएगी मेरी सबसे बड़ी आवश्यकता और सबसे बड़ी समस्या केवल यह है कि कोई मुझे इतना शक्तिशाली बना दें कि मैं जो चाहूं कर सकूं मैं वह नहीं करना चाहता जो मुझे पसंद नहीं।


आपका विश्वास


इस संसार में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी आयु का अधिकांश भाग बीत जाने पर भी जागृत नहीं हुए उन्होंने अपनी शक्ति और योग्यता का बहुत ही कम उपयोग किया और इसी कारण में मध्यम दर्जे के रह गए उनकी सर्वोत्तम शक्ति और योग्यता इतनी गहरी हो गई कि वे उसे जगह ही नहीं सके ऐसे लोगों से मिलने पर आपको पता चलेगा कि उनमें भी महान शक्ति छिपी हुई थी लेकिन वह शक्ति कभी किसी प्रयोग में नहीं गए और उनकी महान शक्तियां उनके भीतर ही घुट के रह गई गई

उदहारण 

बहुत समय पहले की बात है कि 15 वर्ष की आयु होने पर भी एक लड़की का मानसिक विकास केवल एक शिशु की समान ही हुआ और केवल कुछ वस्तुएं ही उसे आकर्षित कर पाती थी वह सदा निष्क्रिय ही पड़ी रहती थी तथा अन्य लड़कियों से भिन्न प्रकार की हरकतें करती थी एक दिन उसने गली से आती संगीत की ध्वनि सुनी तो अचानक ही उसकी संपूर्ण चेतना जाग उठी उसे अपना वास्तविक स्वरूप प्राप्त हो गया उसकी योग्यताएं जागृत हो उठी  और कुछ ही दिनों बाद उसने अपनी आयु की अनुकूल मानसिक विकास प्राप्त कर लिया।

इसी प्रकार हमें अनेक शक्तियां छुपी हुई है यदि हम उसे जगा दें तो हम भी अनेक अद्भुत एवं अद्वितीय कार्य कर सकते हैं चेतना की जागृति का एक अन्य उदाहरण और भी है किस्सा एक कलर्क का है बल बुद्धि था और केवल ₹25 मासिक वेतन पाता था एक दिन उसने शिक्षा के संबंध में भाषण सुना तो वह उसी दिन से पढ़ने लगा और परीक्षा दर परीक्षा पास करता हुआ M.A.  तक जा पहुंचा M.A. की परीक्षा में वह अपने क्षेत्र में सर्वप्रथम स्थान पर आया इसके बाद हॉलैंड चला गया वहां विश्वविद्यालय ने उसे डॉक्टर की उपाधि प्रदान की और उसे अपने यहां दर्शनशास्त्र का प्रोफेसर बना दिया ऐसे अनेक लोग हैं इस दुनिया में जो कभी अपनी सफलता की संभावना के बारे में सोच भी नहीं सकते थे मगर आधी उम्र बीत जाने पर जब उन्हें अपने भीतर छिपी योग्यता और शक्ति का आभास हुआ तो वह अचानक जाग उठे उनके भीतर उत्साह का सागर हिलोरे मारने लगा। 


ऐसा कब हुआ जब उन्होंने कोई प्रेरणादायक तक पढ़ी या कोई विचारोत्तेजक भाषण सुना विचारोत्तेजक का मतलब होता है मोटिवेशनल लेक्चर तब उन्होंने अपने सम्मुख अपने उद्देश्य को निश्चित किया और पूरे आत्मविश्वास के सहारे बेमिसाल सफलता प्राप्त की अच्छी बातें जानने के लिए आज के समय में जरूरी नहीं है कि आप को ज्ञान,  किताबों से ही प्राप्त होगा जानकारी के बहुत से साधन आज के समय में उपलब्ध है, जैसे कि सोशल मीडिया इंटरनेट ब्लॉग्स यूट्यूब ऐसे बहुत सारी चीजें हैं जिनके जरिए हम अपने अंदर की छुपी हुई शक्तियों को जगा  सकते हैं आपके जीवन में इस बात का बड़ा महत्व है कि आपके मित्र तथा मिलने जुलने वाले लोग कैसे हैं सबसे पहले आपको समझना अत्यंत आवश्यक है की व्यापी कितना विश्वास करते हैं आपकी योग्यताओं को पहचानते हैं आप की सराहना करते हैं अथवा आपके आदर्शों व उद्देश्यों पर सदा चोट करते हैं आपकी आशा आकांक्षाओं को धूमिल करते हैं आपका मॉडल डाउन करते हैं या आपका उत्साह बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं ऐसे समय में हमारी हमारे ऊपर हमारे आसपास का वातावरण का बहुत असर गिरता है।

वातावरण का प्रभाव

बालक हो या बालिका हो यदि  कुसंगति लग गई है उसे छुड़ाना उस दूषित वातावरण से बाहर निकालना उनके सुधार के लिए पहला कदम है,  हम में से कोई भी व्यक्ति इतना प्रबल नहीं है कि उस पर वातावरण का कोई प्रभाव ही ना पढ़ सके।  व्यक्ति कितना ही दृढ़  इच्छाशक्ति वाला हो कितना ही दृढ़ निश्चय वाला  हो वातावरण का प्रभाव उस पर अवश्य पड़ता है और तभी उसमें परिवर्तन आता है।   वातावरण के प्रभाव से हमारे जीवन में परिवर्तन लाना संभव है।


उदाहरण  के तौर पर श्रेष्ठ कुल में उत्पन्न किसी बालक को ले लीजिए जिससे सब सुविधाएं प्राप्त हो और उसे किन्ही जंगली लोगों के हाथों में पालन पोषण के लिए सौप  दीजिए फिर देखिए उसकी श्रेष्ठ वंश परंपरागत प्रवृतियां कितनी बाकी रहती है।  आपने सुना होगा कि किसी व्यक्ति का बालक जंगल में खो गया और उसे भेड़ियों ने पाला पोसा।

मादा भेड़िया उसे अपना स्तनपान कराती रही और वह भेड़ियों की तरह ही दोनों हाथों से चलता था तथा उन्हीं की तरह गुर्राता  था ऐसा होता है वातावरण का प्रभाव जो भी भाषण या उपदेश आप सुनते हैं या कुछ अलग आर्टिकल करते हैं तो उसका कुछ ना कुछ प्रभाव आपके चरित्र पर अवश्य पड़ता है वातावरण के प्रभाव से आज तक कोई भी नहीं बचा कुछ ना कुछ असर हमारे मस्तिष्क हमारे जीवन पर आता ही है।


कुछ सालों पहले रूसी मजदूरों की एक टोली को अमेरिका भेजा गया था।  यह लोग वहां जहाज बनाने की विधि अपनी आंखों से देखने गए थे 6 महीने बाद जब वे रूस वापस पहुंचे तो ठीक वैसा ही काम करना सीख गए थे जैसा कि अमेरिकन करते थे लेकिन कुछ ही वर्षों बाद भी अपने घरेलू वातावरण में घुल मिल जाने के कारण उनकी आकांक्षाएं भी  शेष होने लगी और उनकी कार्यकुशलता नष्ट हो गई इस प्रकार अनेक रेड इंडियन अमेरिकन विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट होकर प्रतिवर्ष जब बाहर निकलते हैं तो वह अपनी वेशभूषा एवं अपने आकर्षित व्यक्तित्व से बुद्धिमान एवं महत्वाकांक्षी प्रतीत होते हैं पर जब वे फिर से अपने कबीलों में जाकर रहने लगते हैं तो वहां के वातावरण से धीरे-धीरे इस प्रकार से उनका व्यक्तित्व क्षीण हो जाता है और उनका व्यवहार और शिक्षित व्यक्ति के जैसा हो जाता है कुछ लोग इसके अपवाद भी हैं किंतु ऐसे लोग केवल वही हैं जिनकी महत्वाकांक्षा और उन्नति करने का संकल्प बड़ा ही तीव्र होता है वातावरण का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता वे सदा अपने लक्ष्य की तरफ दृढ़ता पूर्वक बढ़ते चले जाते हैं

mother love, mother's wish, mother, maa,   Fear And Doubt, भय और शंका, only4us

अधिकांश व्यक्ति इसलिए असफल होते हैं कि उन्हें कभी भी उत्साहवर्धक एवं महत्वाकांक्षाओं के लिए उत्तेजक व प्रेरक वातावरण में रहने का अवसर नहीं मिल पाता उनकी महत्वाकांक्षा इतनी प्रबल सिद्ध ना हो सकी कि वे निराशाजनक लिरिक्स कारक एवं दोष पूर्ण वातावरण में ही आगे बढ़ते जाते हैं।

अपने आप में परिवर्तन लाने के लिए और अपनी महत्वाकांक्षाओं को सजीव रखने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दीजिए 

आप अपने जीवन में जो कुछ भी करें लेकिन महत्वाकांक्षाओं को उत्तेजित करने वाले वातावरण में अवश्य रहें क्योंकि ऐसा वातावरण ही आपके विश्वास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है

सदा उन्हीं लोगों की संगति में रहे जो आप को समझते हैं जो आप पर विश्वास करते हैं जो लक्ष्य प्राप्ति में आपको निरंतर सहायता प्रदान करते हैं जो आपको निरंतर उत्साहित एवं प्रेरित करते हैं जो आपको सदा मोटिवेट करते रहते हैं

ऐसे लोगों के साथ अपना संबंध कायम करें जो किसी महान कार्य को करने में लगे हो उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा उनकी संगति में आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने का मार्ग निर्धारित कर सकते हैं

आप ऐसे लोगों की संगति कीजिए जिनकी महत्वाकांक्षा ऊंची हो तभी आप संसार में कुछ बन सकेंगे और कुछ कर सकेंगे और अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकेंगे

महत्वाकांक्षा छूत की बीमारी की तरह फैलती है आपके संगी साथियों की सफलता ही आपको भी सफलता की ओर अग्रसर कर सकती है और आप कठोर से कठोर संघर्ष करने के लिए तैयार हो जाते हैं और उद्देश्य की प्राप्ति आसानी से कर सकते हैं


आपके विचारों का प्रभाव

यह वातावरण का ही प्रभाव होता है जो लोग किसी महान उद्देश्य के लिए प्रयत्नशील रहते हैं उनके उनकी संगति में प्रबल शक्ति होती है जिसे ग्रहण करके आप भी अपनी मनोवांछित वस्तु को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं
यदि आप में शारीरिक शक्ति नहीं है या आप आलसी सुस्त अथवा आराम पसंद हैं तो अपने से ऊंची महत्वाकांक्षा वाले व्यक्तियों से संपर्क कीजिए उनसे बातचीत कीजिए उनकी संगति में रहिए आप पाएंगे कि आप की महत्वाकांक्षा भी सदा जीवित जागृत एवं उत्तेजित रहेगी

आपके विचार आपके रचनात्मक विचार और आपकी महत्वाकांक्षा यह आपकी उन्नति के सूचक है आपको सफलता की ओर जाना है तो इनका साथ पकड़िए और आगे चलिए

सदा ही सृजनात्मक एवं रचनात्मक विचारों को महत्व दें
निराशा उत्पन्न करने वाले विचार आपके शत्रु हैं
अपनी महत्वाकांक्षाओं को सदा उच्च रखे
अपनी महत्वाकांक्षाओं के संपर्क में रहें
अपने आप पर पूरा विश्वास रखें
ऐसे लोगों से मित्रता करें जो आप पर विश्वास करते हो
अच्छे वातावरण को अपनाएं और हमेशा अच्छे में रहे
स्वयं वातावरण के प्रभाव में ना आएं
वातावरण को अपने प्रभाव में ले




Read in English.....



Ambition,  महत्वाकांक्षा, only4us                 creative thought, best thought images, only4us  motivational story, only4us.in, best story for your success,

How to fulfill your Ambition : महत्वाकांक्षा, only4us



The Ambition

Hello friends,

How are you guys, let's start today. Ambition is the topic of the day. Many people think that ambition comes from birth in humans and others think that the same ambition we have at birth always remains the same and No change is possible in this, while the reality is that ambition is a wish that is well nourished and develops rapidly. But it is necessary to give it constant care and training. If you do not try to know your ambitions, then you have no more power and you are destroyed. Whatever it is, if it is not used then it will be destroyed. If you live without work for years, then the ambition inside you will be destroyed, laziness is the biggest enemy of ambition, because of that it will end If you continue to get the opportunity and do not even try to take advantage of it, then your ambition will gradually end up weak and my biggest need and biggest problem is that someone make me so powerful that I can do whatever I want, I don't want to do what I don't like.


Your Faith

There are many people in this world who did not wake up even after passing the majority of their age, they used their power and ability very rarely, and for this reason their best power and ability remained so low. That they could not find it on meeting such people, you will find that great power was hidden in them too, but that power never went into any use and their great power She was left suffocated within him.

Example

It was a long time ago that even at the age of 15, a girl's mental development was similar to that of an infant and only few things could attract her, she was always lying idle and different from other girls. One day he used to act, he heard the sound of music coming from the street, then suddenly his whole consciousness woke up, he got his true form and his abilities were awakened and Uc days after he acquired mental development suited to their age.

Similarly, we have hidden many powers, if we wake him up, then we can also do many amazing and unique work. Another example of awakening of consciousness is another story which is of a color and had intelligence and received only ₹ 25 monthly salary. One day he heard a speech related to education, then he started reading from the same day and passed the examination by examining MA. Reached M.A. He came first in his field in the examination, after which he went to Holland, where the university gave him a doctorate and made him a professor of philosophy in his own world. There are many people in this world who are ever thinking about their chances of success. Could not even think, but when he passed half his age, when he was aware of his hidden abilities and power, he suddenly woke up in him. The ocean of excitement started hitting.

When did it happen that when he read an inspirational speech or heard a thought provoking speech, the meaning of the motivational lecture was then he set his purpose before him and with the help of complete confidence, it is not necessary in today's time to know the good things. Is that you will get knowledge from books, many sources of information are available in today's time, like Social media, internet blogs, YouTube, there are many things through which we can awaken the hidden powers within us. It is very important in your life that how your friends and friends are like, first of all you have to understand that How wide believe you recognize your abilities, appreciate you or always hurt your ideals and objectives Our hope fades aspirations, downsizes your model or helps you to boost your enthusiasm, at such a time, our environment around us falls very heavily.

Influence of Environment

                                             

If you are a child or a girl, if you have to be disengaged, weaning them out of the contaminated environment is the first step for their improvement, none of us is so strong that no effect of the atmosphere can be read on it. No matter how strong a person is, whether he is strong or determined, the environment definitely has an impact on him and only then he changes. It is possible to bring changes in our lives due to the influence of the environment.

Take for example a child born in the best clan that has all the facilities and hand it over to the hands of some wild people for upbringing, then see how much of his best lineage remains. You must have heard that a person's child got lost in the forest and was brought up by wolves.

The female wolf continued to breastfeed her and he walked with both hands like a wolf and growled just like that. The effect of the atmosphere is that whatever speech or sermon you hear or do a different article, it has some effect. Your character definitely falls on the impact of the environment till date, no one is left with anything, our brain only comes on our life.

A few years ago a group of Russian laborers were sent to America. These people had gone to see the method of making ships there with their own eyes. After 6 months, when they came back to Russia, they had learned to do the same thing as the Americans used to do, but after a few years they got mixed up in their home environment. His aspirations also started remaining and his efficiency was lost, thus when he graduated from many Red Indian American Universities every year when he came out, he Nee seems intelligent and ambitious with the costumes and his charming personality, but when he starts going back to his clan again, his atmosphere gradually deteriorates from the atmosphere there and he behaves and behaves like an educated person. Some people are exceptions to this, but such people are only those whose ambition and determination to progress is very strong. The environment has no effect on them, they always move steadily towards their goals.

Power Of Humility, विनम्रता की ताकत, only4us अक्ल की दुकान : Shop of Wisdom : only4us एक दिवाली ऐसी भी 

Most people fail because they never get the opportunity to live in a stimulating and inspiring environment for encouraging and ambitions, their ambitions could not prove to be so strong that they move forward in the atmosphere of hopeless lyrics and faults.

To change yourself and keep your ambitions alive, pay attention to the following

Whatever you do in your life, but be sure to live in an environment that stimulates ambitions because only such an environment can pave the way for your faith

Always be in the company of those people who believe in you, who believe in you, who provide you continuous help in achieving goals, who constantly encourage and motivate you, who always keep you motive

Establish a relationship with such people, who are engaged in doing some great work, you will get to learn a lot from them, in their association you can set the path to fulfill your ambitions.

You associate with people whose ambition is high, only then you will be able to become something in the world and do something and achieve your objective.

Ambition spreads like a contagious disease, the success of your fellow colleagues can also lead you to success and you are ready to fight hard to hard and achieve the objective easily.


Influence of Your Thoughts

It is the effect of the environment that people who are trying for some great purpose have a strong power in their association, by which you can also succeed in achieving your desired thing.

If you do not have physical strength or you are lazy, lethargic or like to relax, then contact people with higher ambitions, talk to them, stay in their company, you will find that your ambition will always remain alive and excited.

Your thoughts, your creative thoughts and your ambitions are indicative of your progress, if you want to go towards success, then take them along and go ahead
Always give importance to creative and creative ideas


Thoughts of despair are your enemies
Keep your ambitions high
Stay in touch with your ambitions
Have full confidence in yourself
Befriend people who believe in you
Adopt a good environment and always be good
Do not get influenced by the environment itself
Take the atmosphere under your control.


 Types of Rudraksha information about rudraksha, rudraksha information 


5 questions that will change your life, question     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ