भय और शंका
नमस्कार दोस्तों,
आज का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है भय और शंका यह दोनों मनुष्य के इतने बड़े शत्रु हैं कि अगर यह किसी के मन में अपनी जगह बना ले तो कुछ मनुष्य की तरक्की रुक जाती है। वह आदमी ना चाहते हुए भी असफलता की ओर स्वयं चले जाता है। यदि कोई मनुष्य डर जाता है या उसके मन में कोई शंका उत्पन्न हो जाती है तो इसका इलाज सारी दुनिया में कहीं नहीं है उसे कोई भी उस परिस्थिति से उबार नहीं सकता सिवाय 1 के वह खुद। वह इंसान स्वयं अपने आप को मोटिवेट करके इस परिस्थिति से निकाल सकता है उसके अलावा और दूसरा कोई भी उसे इस स्थिति से नहीं निकाल सकता।
दोस्तों यदि हमें किसी कार्य में असफलता मिली है तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम उस कार्य को कर ही नहीं सकते। असफलता तो सफलता की पहली सीढ़ी है इसलिए हमें असफलता से सीख लेकर और उसमें सुधार करके आगे बढ़ना चाहिए इससे हमें सफलता अवश्य मिलेगी। दुनिया में आपको ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जिसमें कई बार असफल होने के बावजूद उन्हें सफलता मिली है आपके आसपास ही कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जो स्वयं कई बार असफल होने के बाद सफल हुए हैं।
मित्रों यदि हमारे मन में किसी संता ने जन्म ले लिया है तो हम उससे इतने ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं कि हमारा मन किसी काम में नहीं लगता हम चौबीसों घंटे बस उसी के बारे में सोचते रहते हैं। अब आप ही बताइए कि आप अपनी तरक्की के बजाय एक ऐसी शंका के बारे में दिन-रात सोचते रहेंगे तो आपका क्या हाल होगा। तरक्की तो दूर की बात है आप जहां थे वहीं रह जाओगे और उल्टा आप जिस शंक के बारे में सोच रहे हो, उससे आपकी सेहत भी खराब हो जाएगी और आपका काम भी नहीं होगा।
इसलिए आप भय और शंका के बारे में ज्यादा ना सोचते हुए अपने काम के ऊपर ध्यान देंगे तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी। भय और शंका के बारे में मैं आपको कुछ इंटरेस्टिंग सत्य बता रहा हूं जिससे आपको यह विश्वास हो जाएगा की भय और शंका यह दोनों मानव जाति के कितने बड़े शत्रु हैं इनसे किसी का भला नहीं हो सकता।
क्या आपने कभी सोचा है कि जो व्यक्ति जंगली जानवरों तक को साध लेते हैं, उनमें कितना आत्मविश्वास होता होगा। अपने आत्मविश्वास के बल पर ही वे उतना भयंकर कार्य सिद्ध कर लेते हैं. यदि उनका मन भय संशय अथवा आत्मविश्वास से भरा हो और वह यह सोचे कि ऐसे भयंकर जंगली जानवरों को काबू कर पाना उनके लिए संभव नहीं है, तो उनकी इस मनोवृत्ति के कारण उनके मन की दुर्बलता भय के विचार उन जंगली जानवरों तक पहुंच जाएंगे।
हम जिसके बारे में सोचते हैं, जो भी सोचते हैं हमारा मन उसके मन से संपर्क स्थापित कर लेता है और यही कारण है कि हम अपने मन में जो भी निर्णय लेते हैं उसका अंदाजा सामने वाले को हो जाता है. मतलब हमारा मन उसके मन से संपर्क स्थापित कर लेता है चाहे वह मनुष्य हो या जानवर हो इसी कारण से हमारे मन में जो भी चल रहा होता है वह सामने वाले तक पहुंच जाता है जरा सोचिए हमारे मन में डर भय उत्पन्न हो जाए और यह बात उन खतरनाक जानवरों के मन में पहुंच जाए.
तब क्या होगा आप इसकी कल्पना कीजिए अपने शौर्य निश्चय और आत्मविश्वास के बल पर ही ऐसे व्यक्ति इन जंगली जानवरों को परास्त कर इन्हें अपने वश में कर लेते हैं. और वही भयंकर जंगली जानवर उनकी इशारों के गुलाम बन जाते हैं जो चाहते हैं उनसे करा लेते हैं।
चिड़चिड़ा स्वभाव और सफलता का सूचक
जिंदगी एक वरदान है, जो हमें सोचने समझने और कुछ करने के लिए मिली है. कुछ लोगों की ऐसी प्रवृत्ति होती है कि जब उनका सोचा काम पूरा नहीं होता तो भी क्रोध से भर जाते हैं, उनमें इतना क्रोध भर जाता है कि सही क्या है गलत क्या है इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है. और वह इस स्थिति में अपने स्वभाव को चिड़चिड़ा बना लेते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. इस प्रकार अपना स्वभाव चिड़चिड़ा बनाकर अपना खून जलाने वाले लोग स्वयं अपना ही नुकसान करते हैं. और अंदर ही अंदर घुट घुट कर अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते हैं।
किसी भी प्रकार यदि कोई काम बिगड़ जाता है तो, अपने अंदर ही घुट घुट कर अपना खून मत जलाओ। उस काम को करने का पुनः प्रयास करो।।हमेशा हंसते रहो मुस्कुराओ अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी सुख को कभी छलकाओं नहीं और दुख को कभी दिखाओ नहीं। यह सफल व्यक्ति की निशानी है
आप किसी पर भी यह प्रकट ना होने दो कि तुम दुखी हो और परेशान हो. आज जो असफलता तुम्हें मिली है वह कल सफलता में बदल जाएगी तुम प्रयत्न करो अगर प्रयत्न ना किया गया होता तो आज हवाई जहाज आकाश पर ना उड़ता पनडुब्बी गुप्त रूप से गहरे सागर में नहीं चलती। यह सब प्रयास करने का ही नतीजा है जिसने असंभव भरे कार्य को संभव में बदल दिया और आज हमारे सामने ना जाने कितने ही ऐसे सजीव उदाहरण प्रस्तुत हैं.
यह मत भूलो कि असफलता के बाद ही सफलता मिलती है यह कोई नई बात नहीं है बहुत पुरानी है जो आदिकाल से चलती चली आ रही है।
Read in English. 
Fear and doubt
Hello friends,
Today's topic is very important, both fear and doubt are such big enemies of human beings that if it makes its place in someone's mind then some human's progress stops. The man, despite not wanting, goes towards failure himself. If a man is afraid or a doubt arises in his mind, then there is no cure anywhere in the world, no one can get rid of that situation except 1 himself. That person can get himself out of this situation by motivating himself and no one else can remove him from this situation.
Friends, if we have failed in any work, it does not mean that we cannot do that work. Failure is the first step to success, so we should learn from failure and improve it and we will get success by this. In the world you will find many such instances in which they have been successful despite failing many times, you will find many such examples around you which have succeeded after failing many times.
Friends, if a saint has taken birth in our mind, we are so much influenced by it that our mind does not feel in any work, we just keep thinking about it round the clock. Now tell me that instead of your progress, if you keep thinking about such doubts day and night, what will happen to you. Progress is a distant thing, you will stay where you were and vice versa, the cone you are thinking about will spoil your health and your work will not work.
Therefore, if you pay attention to your work without thinking too much about fear and doubt, then success will kiss your footsteps. I am telling you some interesting truths about fear and doubt, which will lead you to believe that fear and doubt are the biggest enemies of mankind.
Have you ever thought how much confidence will be there in people who take up even wild animals. On the strength of their confidence, they prove such a terrible task. If their mind is filled with fear, doubt or confidence, and they think that it is not possible for them to control such fierce wild animals, then due to this attitude of their mind, the thoughts of weakness of their mind will reach those wild animals.
Whatever we think about, whatever we think, our mind gets in touch with his mind and this is the reason that whatever decision we take in our mind becomes known to the front. That means our mind gets in touch with his mind, whether he is a human being or an animal, that is why whatever is going on in our mind reaches the front, just imagine the fear in our mind and that Reach those dangerous animals in mind.
Imagine what will happen then, only on the strength of your bravery, determination and self-confidence, such people defeat these wild animals and subdue them. And the same fierce wild animals become slaves to their gestures and get them done by whatever they want.
Irritable nature and indicator of success
Life is a blessing, which we have got to think and do something. Some people have such a tendency that even when their thought is not completed, they are filled with anger, so much anger is filled in them that it becomes very difficult to identify what is right and what is wrong. And they make their nature irritable in this situation. This is not a good habit. In this way, people who burn their blood by making their nature irritable do their own harm. And choking inside, spoiling your health.
If any kind of work goes wrong, do not burn your blood by choking inside yourself. Try to do that work again. Always keep on laughing, smile for yourself and others, never let happiness and never show sorrow. It is a sign of a successful person
Do not let anyone reveal to you that you are sad and upset. The failure you have got today will turn into a success tomorrow, if you try, if the effort had not been done today, the airplane would not have flown on the sky and the submarine would not secretly operate in the deep ocean. All this is the result of trying, which has made the impossible task possible and today there are so many such living examples before us.
Do not forget that success is achieved only after failure, it is not new, it is very old, which has been going on since time immemorial.
0 टिप्पणियाँ