नमस्कार दोस्तों,
जैसा कि आप जानते हैं आज का शीर्षक है विनम्रता, मतलब विनम्रता में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े इंसान को अपने कदमों में झुका सकती है। प्रभु श्री रामचंद्र जी भी विनम्रता से रह कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उसकी शक्ति को वह जानते थे और इसके सही उपयोग से ही उन्होंने ऋषि मुनियों तथा देवताओं से अनेक प्रकार की शक्तियां प्राप्त की। और अंत में अपनी शक्तियों का सही उपयोग करके मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। दोस्तों विनम्र होना, शीलवान होना और धैर्यवान होना यह अपने आप में बहुत बड़ी शक्ति है।
क्योंकि विनम्रता एक ऐसी शक्ति है जो हर किसी से नहीं संभाली जाती। जिसने विनम्रता की ताकत को पहचान लिया समझ लिया, समझो उसने दुनिया जीत ली। मेरी आज की कहानी "विनम्रता" इस शीर्षक पर आधारित है तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आज मैं आपको दो कहानी बताऊंगा। जिसे पड़ कर आप यह समझ जाएंगे, की विनम्रता क्या होती है! हम मनुष्य अपने जीवन में किस तरह इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा और क्या क्या फायदे हैं। विनम्रता से रह कर मनुष्य, दुश्मन को भी दोस्त बना सकता है। और जो काम हम लोग धन से नही कर सकते हैं, वह विनम्रता से आसानी से हो जाता है। और यह भी ध्यान रहे की हमें अपने आप पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
एक बार एक नदी को अपने पानी के प्रचंड प्रभाव पर घमंड हो गया था। नदी को लगा कि मुझ में इतनी ताकत है कि मैं पत्थर मकान पेड़ पशु मानव आदि सभी जीवो को बहाकर ले जा सकती हूं। नदी ने बड़े ही गर्वी से और अभिमान पूर्वक शब्दों में समुद्र से कहा की, समुद्र भाई बताइए मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं. मैं तुम्हारे लिए क्या पानी में बहा कर लाऊं जो भी तुम चाहो मकान ईंट पत्थर पशु मानव आदि जो भी तुम चाहो उसे मैं जड़ से उखाड़ कर तुम्हारे लिए ला सकती हूं ऐसा नदी ने समुद्र से कहा।
समुद्रा समझ गया की नदी को अहंकार हो गया है. उसने नदी से कहा यदि तुम मेरे लिए कुछ लाना ही चाहती हो तो थोड़ी सी घास उखाड़ कर ले आओ मैं उसी में संतुष्ट हो जाऊंगा बस तुम थोड़ी सी घास मेरे लिए ले आओ नदी तैयार हो गई।
समुद्र की ऐसी बात सुनकर नदी बोली बस इतनी सी बात है मैं अभी थोड़ी देर में तुम्हारी इच्छा पूरी करती हूं और कुछ ही समय में आपके लिए हरी हरी घास का इंतजाम करती हूं। नदी ने अपने जल का पूरा प्रवाह घास पर लगा दिया उसने अपने पूरी ताकत से घास के ऊपर प्रवाह छोड़ा, पर घास नहीं उखड़ी, नदीने एक बार दो बार तीन बार और अनेक बार जोर-जोर से प्रयास किए सभी प्रयत्न किए पर बार-बार प्रयत्न करने पर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी आखिर हार कर वह समुद्र के पास पहुंची और बोली कि मैं आपके लिए मकान ईंट पत्थर जीव जंतु मानव तो बहा कर ला सकती हूं पर घास को नहीं उखाड़ सकती और ना ही आपके लिए ला सकती। क्योंकि जब भी मैं घास उखाड़ने के लिए अपने जल का प्रवाह पूरे वेग से घास के ऊपर छोड़ती हो और घास काटने का प्रयास करती हूं तो घास नीचे की ओर झुक जाती है और मैं खाली हाथ उसके ऊपर से गुजर जाती हूं।
समुद्र में नदी की पूरी बात सुनी और कुछ समय तक विचार किया और फिर मुस्कुराते हुए बोला, जो लोग पत्थर या वृक्ष जैसे कठोर होते हैं वे आसानी से उखाड़े जा सकते हैं, किंतु घास के जैसे विनम्रता जिसने सीख ली हो उसे कोई प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ पाता। अतः हमें घास से विनम्रता सीखनी चाहिए। नदी ने समुद्र की सारी बातें धैर्य पूर्वक सुनी और समझी। जब नदी के समझ में सारी बातें अच्छे से समझ में आ गई, तब नदी का घमंड चूर-चूर हो गया ।
एक महात्मा ने अपने अंतिम समय में शिष्यों को बुलाकर उन्हें आखरी शिक्षा दी और कहा की शिष्यों किसी भी परिस्थिति में हमें अपनी विनम्रता नहीं खोनी चाहिए क्योंकि यही मनुष्य का सबसे बड़ा गुण है। जिस इंसान के अंदर विनम्रता नहीं होती है जो मनुष्य धैर्यवान और शीलवान नहीं होता है, वह मनुष्य अपने कर्तव्य पथ पर डगमगा जाता है। वह अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर सकता तथा समाज में सदा अपयश ही प्राप्त करता है। इसलिए तुम सब लोग इस बात का सदैव स्मरण रखना की तुम्हें जो भी कार्य करना है वह विनम्रता से ही करना है। शिष्यों मेरा अंत समय अब आ गया है। इसलिए मैं तुम्हें अपना उदाहरण देकर समझाता हूं। तुम सब इसे अपनी बुद्धि और अपने विवेक से ध्यानपूर्वक समझो।
देखो मेरे दांत मेरे जन्म के बाद आए और मृत्यु के पहले चले गए, किंतु जिह्वा शरीर के साथ आई और अभी भी मेरे साथ है और मेरे साथ ही जाएगी। जानते हो क्यों? क्योंकि दांत सख्त एवं अहंकारी थे और वे अपने आकार के कारण जड़ से उखड़ गए. पर जिह्वा विनम्र एवं लचकदार है, इसलिए वह अंत तक मेरे साथ है। इसलिए मेरे प्यारे बच्चों तुम यह आज प्रण करो की, तुम सदा मेरी जिह्वा की तरह लचकदार और विनम्र रहोगे। यदि दांत की तरह कठोर बनोगे तो समय से पहले ही नष्ट हो जाओगे।
दोस्तों इन दोनों कहानियों का यही तात्पर्य है कि हमें घास की तरह लचीला, याने विनम्रता को ही अपनाना चाहिए। पत्थर की तरह कठोर नहीं होना चाहिए। ठीक उसी प्रकार हमें दांत की तरह कठोर नहीं होना चाहिए। हमें जीभ की तरह लचकदार और विनम्र होना चाहिए। यदि आप सभी लोग अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहते है तो एक बार इस विनम्रता का उपयोग अवश्य करें। फिर देखिए सफलता कैसे आपके कदम चूमती है।
Hello friends,
Today's title as you know is humility, meaning humility has the power that can tilt the greatest person in its footsteps. Prabhu Shri Ramchandra ji is also modestly called Maryada Purushottam. He knew his power and it was only through its proper use that he acquired a variety of powers from sages and gods. And finally, using his powers properly, he was called Maryada Purushottam. Friends, to be humble, to be humble and to be patient, this is a great power in itself. Because humility is a power that is not handled by everyone. One who recognizes the power of humility, understands that he has won the world. My present-day story "Humility" is based on this title, so let's start.
Friends, today I will tell you two stories. By which you will understand what humility is! How can we humans use it in our lives? Apart from this and what are the benefits. By being humble, a man can also make friends with the enemy. And the work which we cannot do with money, it is easily done with humility. And also keep in mind that we should never boast of ourselves.
Once upon a time, a river boasted over the ravishing effect of its water. The river felt that there is so much strength in me that I can take away all the living beings, stones, trees, animals, human beings etc. The river proudly and proudly said to the sea, "Tell me, what can I do for you?" What can I shed in water for you, whatever you want, house, brick, animal, human, etc., whatever you want, I can uproot it from the root and bring it for you, the river said to the sea.
Samudra understood that the river has become ego. He said to the river, if you want to bring something for me, then bring some grass to uproot, I will be satisfied in that, just bring some grass for me, the river is ready.
Hearing such talk of the sea, the river said it is just such a thing, I fulfill your wish in a while and I arrange green grass for you in no time. The river put its full flow of water on the grass, it left the flow on the grass with all its strength, but the grass was not uprooted, the river tried once and twice thrice and several times with great effort, but again and again Even after trying it, there was no success, after losing, she reached the sea and said that I can bring you a house, a stone, a living creature, a human, but I cannot uproot the grass and neither can you New can bring. Because whenever I leave the flow of my water at full speed to mow the grass and try to cut the grass, the grass tilts down and I pass over it empty handed.
Listened to the whole river in the sea and thought for some time and then smilingly said, Those who are hard like stone or tree can be uprooted easily, but who have learned humility like grass also has a strong velocity. Could not be uprooted. Therefore, we should learn humility from grass. The river patiently listened and understood all the things of the sea. When all the things understood by the river were well understood, then the pride of the river was crushed.
A Mahatma, in his last time, called the disciples and gave them the last education and said that under no circumstances should we lose our humility because this is the greatest quality of man. A person who does not have humility, who is not patient and humble, does not waver on his duty path. He cannot do his work in the right way and always gets inadequate in the society. Therefore, all of you should always remember that whatever work you have to do is to be done with humility. Disciples My end time has come now. So, let me explain my example to you. You all understand it carefully with your intellect and your conscience.
Look, my teeth came after my birth and went before death, but the tongue came with the body and is still with me and will go with me. Do you know why? Because the teeth were hard and arrogant and because of their shape they broke out of the root. But the tongue is polite and flexible, so it is with me till the end. Therefore my dear children, you pledge this today that you will always be as flexible and humble as my tongue. If you become hard like a tooth, then you will be destroyed before time.
Friends, both of these stories mean that we should adopt the same kind of flexibility, ie humility. Not to be hardened like a stone. In the same way, we should not be as hard as a tooth. We should be flexible and polite like a tongue. If all of you want to achieve success in your life, then do use this humility once. Then see how success kisses your steps.
0 टिप्पणियाँ