#Positive quotes सकारात्मक कहानियां ।

#happy #goodvibes #positive #happiness #life #mindset #believe #loveyourself #quoteoftheday #success #lifequotes #instagood

#Positive quotes सकारात्मक कहानियां । ( यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। )



बहुत ही सुन्दर कथा है, क्या पता पढ़ने के बाद आप के दिमाग में ये कहानी घर कर जाये। और आप इसे अमल में लाना शुरू कर दें।  तो चलिए मैं आप को वो कहानी सुनाता हूँ। और हां पढ़ने के बाद शेयर जरूर करना।
 
यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। ......
चार बुढ़िया थीं। उनमें विवाद का विषय यह था कि,  हम में से बड़ी कौन है ? जब वे आपस में बहस करते-करते थक गयीं तो, उन्होंने तय किया कि क्यों ना जो पड़ौस में जो नयी बहू रहने आयी है, उसके पास चल कर फैसला करवायें? वह चारों, नयी बहू के पास गयीं, और कहा की, बहू-बहू ! हमारा फैसला कर दो कि, हम में से कौन बड़ी है ? नयी बहू ने पहले सबको प्रणाम किया और  कहा कि आप लोग अपना-अपना परिचय दीजिये !

पहली बुढ़िया ने कहा - बेटी  मैं भूख मैय्या हूं, भूख इंसान से कुछ भी करवा सकती है।  इसलिए मैं सबसे बडी हूं न ?
बहू ने कहा कि, भूख में विकल्प (Option) है, ५६ व्यंजन से भी भूख मिट सकती है और बासी रोटी से भी !

दूसरी बुढ़िया ने कहा - बेटी मैं प्यास मैया हूं, मैं बड़ी हूं न ?
बहू ने कहा कि प्यास में भी विकल्प है, प्यास गंगाजल और मधुर- रस से भी शान्त हो जाती है और वक्त पर तालाब का गन्दा पानी पीने से भी प्यास बुझाई जा सकती है।

तीसरी बुढ़िया ने कहा - बेटी मैं नींद मैय्या हूं, इसलिए मैं बड़ी हूं न ?
बहू ने कहा कि नींद में भी विकल्प है। नींद सुकोमल बिस्तर  पर आती है किन्तु,  वक्त आने  पर लोग कंकड़-पत्थर पर भी सो जाते हैं।

यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। 
#Positive quotes and messages to rejuvenate someone's ...

#Positive quotes and messages to rejuvenate someone's ...! ( यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। )


अन्त में चौथी बुढ़िया ने कहा - बेटी  मैं आस (आशा) मैय्या हूं, मैं बड़ी हूं न ?
नयी बहू ने उसके पैर छूकर कहा कि मैय्या, आशा का कोई विकल्प नहीं है। आशा से मनुष्य सौ बरस भी जीवित रह सकता है, किन्तु यदि आशा टूट जाये तो वह जीवित नहीं रह सकता, भले ही उसके घर में करोड़ों की धन -दौलत भरी हो या न हो।  यह आशा और विश्वास जीवन की शक्ति है, जो मनुष्य को जीवन जीने की प्रेरणा देती  है।  

यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। .......
मित्रों,  इसके आगे वह कोरोना वायरस क्या चीज है ? आज संकट जरूर है, वैश्विक भी है. लेकिन इसी विष में से अमृत निकलेगा. निश्चित ही मनुष्य विजयी होगा, मानवता  जीतेगी | तूफान तो आना है। आकर चले भी जाना है।  ये दुःख के बादल है, कुछ समय तक  छाये रहेंगे, और फिर चले जायेंगे। हमें बस जरुरत है हौसला और धीरज की। 

रुके रहिए घरों में 
अपने लिए,
अपने अपनों के लिए !!

एक महत्वपूर्ण जानकारी
 
जो अभी अभी कोविड से ठीक हुए है,सबसे पहले अपने टूथब्रश को बदले। ये छोटी सी बात है पर शायद किसी का ध्यान नही गया।  ध्यान देने वाली बात है ये तो वायरस को फिर से न्योता देना वाला हथियार है जो की हम रोज उपयोग करते है। 

यह कहानी आप only4us.in के माध्यम से पढ़ रहे है। ....
अतः जो भी लोग स्वयम् या  परिवार का कोई भी सदस्य जो की कोविड से रिकवर हुआ है वो अपना टूथब्रश  जरूर बदल दे। बात छोटी से है परंतु सतर्कता के लिए आवश्यक है।
दोस्तों यदि ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ अवश्य शेयर करें। 

मैं फिर से आप लोगों के लिए एक नई कहानी लेकर जल्दी ही हाजिर होऊंगा। इसी वादे के साथ!

धन्यवाद!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ