Family Child Care Homes : Best For Parents

Best For Parents, family child care homes, only4us

बच्चों के साथ व्यहार करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें।



सिर्फ आप के लिए...........

मेरे सभी दोस्तों को नमस्कार,

दोस्तों आज मै आप को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा हु। यह जानकारी हमारे बच्चों से है। जैसा की आप सब जानते है की बच्चे फूलों की तरह कोमल होते है। जिस तरह फूलों को पानी से सींचा ना जाये तो वे मुरझा जाते है।  उसी प्रकार बच्चों के साथ प्यार और अपनेपन की भावना से बात ना की जाय तो वो भी फूलों की तरह मुरझा जायेंगे। मेरी इस जानकारी में, मै आप को यही बताऊंगा की बच्चों के साथ कैसा व्यव्हार किया जाना चाहिए और कैसा व्यव्हार नहीं किया जाना चाहिए। तो चलिए शुरू करते है। 

मित्रों सबसे पहले तो यह जान लेते है की हमें अपने बच्चों के साथ कौनसा  बर्ताव नहीं करना चाहिए। अगर यह हमें पता चल जाये तो हम पहले से सावधान हो जायेगे। और यह हमारे लिए और हमारे बच्चों के लिए बहुत जरुरी है क्यों की बच्चे ही तो देश का भविष्य होते है 

अपने बच्चों के साथ ऐसा कभी भी मत करना!

जो व्यक्ति बच्चों को बार बार दोषी ठहराता है, वह बच्चों के लिए नापसंद बन जाता है।

यदि बच्चों के साथ दुश्मनी भरा व्यवहार किया गया तो वे झगड़ालू स्वभाव के बनेंगे।

बच्चों को, यदि हमेशा डराया जाए तो वे डरपोक बनते हैं।

बच्चों का बार बार तिरस्कार, उनके लिए हताश का कारण बन सकता है।

बच्चों का सदैव उपहास उड़ान, उनके लिए नीरस का कारण बनता है।

संकुचितता, बच्चों में तभी उत्पन्न होती है, जब उनके सामने लाचारी बयां की जाए।


बच्चों के साथ व्यहार करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें।


वो कौन सी बातें है जो बच्चो को प्रेरणा देती है।  उनका उत्साह बढाती है।  उन्हें सच्चाई के मार्ग पर चलने में उनकी सहायता करती है। हमारे बच्चो को मोटिवेशन कैसे मिले।  ऐसे बहुत से सवाल है।  तो चलिए जानते है की अपने बच्चो को कैसे मैनेज करे। 

बच्चों को प्रेरणा कैसे मिले, इस बात का ध्यान रखना।



अपने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए, उन्हें सदैव प्रोत्साहित करते रहें।

बच्चे आप से निर्मल प्रेम करना तभी सीखेंगे, जब आप उन्हें उनकी गलतियों, कमजोरियों और खूबियों के साथ अपनाओगे।

बच्चों के सुख दुःख में साथ रहने से वे दिल का बड़प्पन सीखते हैं।

बच्चे गुणों की प्रशंसा करना तभी सीखते हैं, जब कोई उनके गुणों की तारीफ करे।


यदि आप ईमानदारी की राह पर लोगों के साथ सुव्यवहार से रहते हो तो, बच्चे भी न्याय के महत्व को समझेंगे।

बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने से, उनका खुद पर और बाहरी दुनियां पर भरोसा बढ़ेगा।


बच्चों के साथ मित्रता रखने से, वे अपने मन की बात हमसे खुल कर कहेंगे।

घर में मित्रता जैसा माहौल उन्हें दुनिया की सुंदरता का एहसास दिलाएगा।

अपने बच्चों को मकसद दीजिए, जिससे उनकी बुद्धि का विकास हो सके।

दोस्तों मै ऐसे ही काम के आर्टिकल लता रहता हु।  अगर यह पोस्ट आप को पसंद आयी हो तो प्लीज लिखे और शेयर जरूर करना क्योकि अच्छी जानकारी लोगों तक पहुंचना हमारा कर्त्तव्य है और अधिकार भी। एक नई पोस्ट के साथ मै फिर से हाजिर होऊंगा , इसी वादे के साथ नमस्कार। 

धन्यवाद् ! 


Best For Parents, children life, important notes for parents


Things to keep in mind when dealing with children.

 
Hello to all my friends,
 
Friends, today I am going to give you very important information. This information is from our children. As you all know that babies are soft like flowers. Just as flowers are not irrigated with water, they wither. Similarly, if we do not talk to children with the feeling of love and belonging, they will also wither like flowers. In this information of mine, I will tell you how children should and should not be treated. So let's get started.
Friends, first of all we know what we should not behave with our children. If we come to know about this, then we will be alert in advance. And it is very important for us and for our children because children are the future of the country.
Never do this to your kids!
The person who repeatedly blames the children becomes a dislike for the children.
If children are treated with hostility, they will become quarrelsome.
Children, if they are always intimidated, become cowards.
Repeated disdain of children can become a reason for despair for them.
Flying, always ridiculed by children, becomes a reason for them to become monotonous.
Constriction arises in children only when helplessness is expressed in front of them.
You are reading this information through (only4us.in)



Things to keep in mind when dealing with children.
What are the things that inspire children? Increases their enthusiasm. Helps them to walk on the path of truth. How do our children get motivation? There are many such questions. So let's know how to manage your children.
Take care of how the children get inspiration.
To instill confidence in your children, always encourage them.
Children will learn to love you unconditionally only when you embrace them with their faults, weaknesses and strengths.
By being with the children in happiness and sorrow, they learn the nobility of the heart.
Children learn to appreciate qualities only when someone praises their qualities.
 
If you live with people on the path of honesty, then children will also understand the importance of justice.
By increasing self-confidence in children, their confidence in themselves and in the outside world will increase.
You are reading this information through (only4us.in, only for you)
By being friendly with children, they will openly speak their mind to us.
A friendly atmosphere at home will make them feel the beauty of the world.
 Give purpose to your children, so that their intellect can develop.
Friends, I keep bringing articles of similar work. If you liked this post, then please write and share it because it is our duty and right to reach good information to the people. I will be back again with a new post, Hello with the same promise.
 
Thanks!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ