Sound of Success, Safalta ki Dastak
चिड़िया प्रातः उठकर अपने लिए चीची नहीं करती है । वह करके भी उपचार करती है उससे दूसरों का भला होता है वह सोए हुए प्राणियों को जगाती है और यह संदेश देती है कि जागो सवेरा हो गया नया दिन आया है आंखें खोलो और भगवान भुवन भास्कर को प्रणाम करो उससे प्रेरणा लो कि तुम्हें अपने लिए नहीं हमेशा दूसरों के लिए सब कुछ करना चाहिए एक अकेला सूरज पूरे ब्रह्मांड के अंधकार को दूर करता है वह धरती को केवल प्रकाश ही नहीं देता बल्कि पेड़-पौधों और लहलहाते खेतों को भी नया जीवन देता है उससे सीखो की परामर्श की परिभाषा क्या है उपकार किसे कहते हैं और वह कैसे किया जाता है भगवान सूर्य की तरह ही दूसरों का भला करने में अपना पूरा जीवन अर्पण कर दो ।
दूसरों की उजड़ी हुई दुनिया बसाने के लिए अपने आप को बिल्कुल बदल डालो। उसकी बिगड़ी हुई दशा बदलने के लिए अपने प्रयासों में कुछ भी कसर ना रखें इस त्याग और परिश्रम का मूल्य तुम्हें भविष्य में मिलेगा तुम्हारा भविष्य मुस्कुराता हुआ आएगा और तुम्हारी जिंदगी को संवार जाएगा
यदि कोई तुमसे सहयोग चाहता है तो उसे निराश मत करो तुमसे जो कुछ भी हो सकता है उसके लिए करो कुछ करने का ही नाम जिंदगी है इसी तरह जो किसी के लिए परिश्रम नहीं करता और दूसरों का भला नहीं कर पाता हमेशा ही अपना अपना सोचता है वह मृतक के समान है उसका अहंकार और उसका स्वार्थ ही एक दिन उसे सर्प बनकर डस लेता है । इसलिए उपकार करने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
एक बुद्धिमान व्यक्ति मार्ग में पड़े कांटे चुन चुन कर इकट्ठे कर रहा था, एक स्वाभिमानी धनी व्यक्ति उधर से निकला उसने यह देखा तो जोर जोर से और उपेक्षा पूर्वक उस आदमी से कहने लगा यह बेकार का काम क्यों करते हो इससे क्या फायदा है।
उस आदमी ने कोई उत्तर नहीं दिया वह अपने काम में निरंतर व्यस्त रहा उसने प्रश्न करता की और देखा भी नहीं वह अमीर आदमी उस आदमी की गतिविधि देख रहा था उसके कार्य में तत्परता और लगन थी
आमिर ने घमंड भरे हुए शब्दों के साथ कहा क्यों अपना समय नष्ट करते हो कोई ऐसा काम करो जिससे तुम्हारा भला हो|
इस पर उस आदमी ने अपनी दृष्टि ऊपर उठाई और कहा जो दूसरों का भला नहीं करता उसका भला कभी नहीं होता मुझे तुम्हारे उपदेश की जरूरत नहीं है और मेरी तुम से प्रार्थना है कि मेरे इस शुभ कार्य में बाधा मत डालो। यह सुनकर वह अमीर आदमी लज्जित हो गया और चुपचाप सिर झुका कर वहां से चला गया वह समझ गया कि वह आदमी पर हित के कार्य में व्यस्त है जिसका ख्याल उसके दिल में आज तक नहीं आया.
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो स्वयं तो दूसरों के लिए कुछ करते नहीं किसी दूसरे को करने भी नहीं देते यह महापाप है यदि दूसरा कोई परामर्श या परोपकार का कार्य मन और लगन से कर रहा है तो उसे करने दो उसके कार्य में बाधा मत पहुंचाओ दूसरों को दुख देने वाला क्षणभर ही अपने आपको सुख का अनुभव कराता है परंतु आगामी क्षणों में वह पश्चाताप की आग में जलने के लिए विवश हो जाता है इंसान केवल इंसान ही नहीं है वही भगवान है वही दयावान है वही सहानुभूति का देवता है और वही सहयोग का प्रतीक है इंसान जब अपने आप को पहचान लेता है तभी दुनिया के लिए कुछ कर पाता है
जितने भी सहायक सिद्ध मुनि योगी और तपस्वी हुए हैं उन सब का यही कथन है कि इस संसार में आकर अपने को सूची देखना चाहते हो तो सबसे पहले अपने आप में त्याग की भावना पैदा करो और दूसरों को सुखी बनाओ जब तुम्हारा सारा परिश्रम दूसरों के लिए होगा तो उसका परिणाम भी तुम्हारे ही हित में आएगा।
ईसा मसीह को जब सूली पर चढ़ाया गया तब उनकी दोनों हथेलियों में किल्ली ठोक दी गई तब यह बिल्कुल शांत थे वेब पीड़ा से आहत भी नहीं हुए और उन्होंने उफ भी न की.
वह परमपिता परमात्मा से उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे थे जो उन्हें यातना दे रहे थे तकलीफ पहुंचा रहे थे और उनके प्राण लेने के लिए तैयार थे वह यही कह रहे थे हे दुनिया के मालिक इन सब पर रहम करना यह अज्ञानी हैं इन्हें मालूम नहीं है कि क्या कर रहे हैं इसलिए हे मालिक इन लोगों पर कृपा दृष्टि बनाए रखना
ऐसे लोग भी संसार में हो गए हैं जो वर्तमान समय में भी मौजूद है और भविष्य में भी संसार का इसी तरह उद्धार करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं सत्य ईमान और न्याय को मत भूलो ईश्वर से लड़ो मत ईश्वर से प्रार्थना करो कभी भी अपने भाग्य को को शो मत उसकी सराहना करो कि परमपिता परमेश्वर ने तुम्हें मानव जीवन दिया है सच्चा इंसान वही है जो जिंदगी की नदी में पत्थरों से टकराता हुआ पत्थरों के घाव संहिता हुआ निरंतर आगे बढ़ता चला जाता है वह पत्थरों की चोट से पीड़ित होकर घबराता या चिल्लाता नहीं है
वह कहता है कि जिंदगी की नदी में मैं मौज बनकर वह रहा हूं कैसा अनुपम और अद्वितीय विलक्षण आनंद है यह जिसकी में अनुभूति कर रहा हूं जो लोग जीवन को नश्वर समझते हैं वह हंसते-हंसते उसे दूसरों को अर्पित कर देते हैं.
दधीचि मुनि के बारे में आप सभी ने सुना होगा दधीचि मुनि से जब दान में उनकी अस्थियां मांगी गई तो वे बहुत प्रसन्न हुए और हंसकर कहा यह शरीर तो नाशवान है एक दिन इसका अंत होना ही है क्यों न किसी के काम आ ऊ और जग का उपकार करूं।
दधीचि ने आदेश दिया कि ऐसी गाय बुलाओ जो अपनी खुरदरी जीभ से मेरे बदन को चाटे और वह मांस और त्वचा चाट ले तो हड्डियां अपने आप ही शेष रह जाएंगी मैं अभी समाधि लगाता हूं और प्राण त्याग ता हूं देवताओं के राजा इंद्र ने दधीचि की हड्डियों ले जाकर उनसे वज्र बनाया फिर उसी वजह से वृत्रासुर का वध किया।
युद्ध के मैदान में दो घायल सैनिक आसपास पड़े थे एक सिपाही था और दूसरा उसका अफसर था अफसर बुरी तरह घायल हो चुका था उसका प्यास से गला सूख रहा था उसने अपनी कमर में बंधी पानी की बोतल निकाली और प्रयत्न करके उसे पीने ही जा रहा था कि तभी उसकी दृष्टि अपने पास पड़े स्वयं से भी अधिक घायल सिपाही पर पड़ी वह मरणासन्न था मुंह से बोल भी नहीं फूट रहे थे उसकी ओर टकटकी लगाकर वहां सिपाही पानी की बोतल की ओर देख रहा था उसकी आंखों में याचना थी जीवन के उन अंतिम क्षणों में वह पानी की एक बूंद चाहता था.
अफसर में इंसानियत जागी उसके अंदर के इंसान ने कहा कि मुझसे ज्यादा पानी की जरूरत इस सिपाही को है वह घसीट ता हुआ सिपाही के करीब पहुंचा और पानी की बोतल किसी तरह घायल सिपाही के मुंह को लगा दी सिपाही ने पानी पिया उसे तृप्ति हुई उसने अपनी आधी बंद पलकें पूरी खोल दी इसके बाद उसे जोर की एक हिचकी आई और उसकी गर्दन एक और लुढ़क गई अफसर ने अपनी टोपी उतार कर मरने वाले को सलाम किया तब उसका अंतःकरण कह रहा था कि अगर अपनी बोतल का पानी व स्वयं ही पी जाता तो यह सिपाही प्यासा ही मर जाता।
यही है मानवता, और यही है मानव धर्म !
पहले दूसरों के प्राण बचाओ फिर अपने प्राण के लिए सोचो
संसार के आदर्श पुरुष यही कह गए हैं और अपने पीछे अपनी कहानी छोड़ गए हैं पहले ही कहा जा चुका है की प्रशंसा मनुष्य की नहीं उसके कार्यों की होती है
पूजा मानव की नहीं होती उसके गुणों की होती है
अपयश छोटा है यस पहाड़ से भी ऊंचा और सागर से भी गहरा है
यश की पताका फहराने वाले अपनी कृति छोड़ कर चले जाते हैं
वेद त्याग और उत्सर्ग करते समय यह नहीं सोचते कि ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे उनका दुनिया में नाम हो ना ही उन्हें नाम का कोई लालच होता है वह तो कार्य में विश्वास रखते हैं और परहित ही उनका उद्देश्य होता है
मनुष्य बहुत महान है उसे चाहिए कि वह सच्चाई की राह पर चले मनुष्य को मनुष्य कहे सहानुभूति से भरा रहे सहयोग के लिए उसकी बांहें उठती रहे उसके कदम दुखी जनों की पुकार पर उठे और वह दुखियों को की झोली में अपनी खुशियां डाल दे.
इसलिए हर विचारक यही कहता है कि केवल अपने लिए नहीं दूसरों के लिए कुछ करो यह धरती सुंदर है फूलों से इसकी गोद भरी है इसमें सिलाई भी हैं और उन सिलाओ पर लेख लिखे गए हैं सुंदर चित्र बनाए गए हैं किंतु समय ने विलेख मिटा दिए हैं चित्र धूमिल हो गए हैं यह संसार है यह बहुत बड़ा सागर है इसके पार वही जा सकता है जो अपने आप को भूल गया हो और इसे पहचान लिया हो कुशल पाखी उसी को ही कहा जाता है जो दुनिया को अपनी आंखों से नहीं पराए आंखों से भी नहीं समय और परिस्थितियों की आंखों से देखता है उसी का इतिहास लिखा जाता है जो कभी अमित नहीं होता मतलब कभी नहीं मिट सकता
एक महात्मा से पूछा गया कि तुम्हारा घर कहां है ?
क्या करते हो और तुम्हारा उद्देश्य क्या है?
इस पर वह महान आत्मा मुस्कुराई और धीरे से प्रश्न कर्ताओं से कहने लगी अरे इतनी लंबी चौड़ी धरती ही मेरा घर है यह घर छोटा नहीं बहुत बड़ा है धरती ही मेरा बिस्तर है धरती की गोद ही मेरा किला स्थल है और यह अनंत जिसे आकाश कहते हैं मैं इस चादर को उड़ता हूं पत्थर का तकिया लगाता हूं और फूलों की गोद में सोता हूं यह एक शक्ति है वही आत्मा है वही परमात्मा है मैं उसी में लीन हो गया हूं उसी की ओर देखता हूं और उसी की आराधना करता हूं तथा उसी में खो जाना चाहता हूं.
आप सफल होना चाहते हैं ?
उसके लिए त्याग करो परहित करो दूसरों की समस्याओं को हल करने में जुट जाओ तब आपकी अपनी समस्याएं स्वयं हल होने लगेंगे और आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने लगेंगे बढ़ते जाएंगे बढ़ते जाएंगे और 1 दिन सफलता के शिखर पर खड़े दिखाई देंगे सफल कहलाएंगे और लोग तुम्हारी मिसाल देंगे।
Hear the knock of Success
The bird wakes up in the morning and does not tease for itself. She also treats others by doing good to her. She awakens the sleeping creatures and gives the message that wake up dawn, new day has come, open your eyes and bow to Lord Bhuvan Bhaskar. Inspire him not for you One should always do everything for others. A single sun removes the darkness of the whole universe. It not only gives light to the earth, but also trees and swaying fields. Gives new life to him as well. Learn from him what is the definition of counseling. Who is called the benefactor and how is it done? Like God Surya, surrender your whole life to the benefit of others.
To change the destroyed world of others, change yourself completely. Do not put any effort in your efforts to change his deteriorating condition, you will get the value of this sacrifice and hard work in the future, your future will come smiling and your life will be groomed.
If someone wants to cooperate with you, do not disappoint him, do whatever is possible for you, the name of doing something is life. Similarly, one who does not work for anyone and does not do good to others, always thinks of himself. He is like a dead person, his ego and his selfishness one day bites him as a snake. Therefore, you should never back down from doing charity.
A wise man was collecting the thorns on the way, a self-respecting rich man came out of there, and he saw this loudly and ignorantly said to the man, why do you do such a useless work?
The man did not give any answer, he was constantly busy in his work, he questioned and did not even see that rich man was watching the activity of that man, his work was ready and persistent.
Aamir said with boastful words, why do you waste your time doing something that will benefit you.
At this the man raised his eyesight and said that he does not do good to others, I do not need your preaching and I pray to you that do not interrupt my auspicious work. Hearing this, the rich man was ashamed and went away from there, bowing his head silently and understood that he is busy in the work of interest on the man, which did not get the idea in his heart till date.
There is a large number of people in the world who do nothing for themselves but do not let anyone else do it. It is a great sin if someone else is doing the work of counseling or charity with mind and passion, then let them do it in their work Do not disturb the person who hurts others makes himself feel happy but in the following moments he becomes compelled to burn in the fire of repentance. He is not only human, he is the same God, he is merciful, he is the god of sympathy and he is the symbol of cooperation, when a person recognizes himself, then only he can do something for the world.
The statement of all the siddhi muni yogis who have become ascetic and ascetic is that if you want to come into this world and see yourself, then first of all create a sense of self-sacrifice and make others happy when all your hard work is done for others. If it happens then its result will also be in your own interest.
When Jesus Christ was crucified, then both of his palms were hit on the fort, then it was absolutely calm. The web did not hurt and he did not hurt either.
He was praying to the Supreme Father God for those who were torturing him and were suffering and were ready to take his life. He was saying, O Lord of the world, to have mercy on all this is ignorant. That is what you are doing so O master, maintain grace on these people
Such people have also become in the world which is present in the present time and are always ready to save the world in the same way in future, do not forget the true faith and justice, do not fight God, do not pray to God, ever your destiny. Do not show any appreciation to God that God the Father has given you human life. The true man is the one who does not have a wound code of stones hitting the stones in the river of life. Ongoing goes ahead is not he yells afraid suffered injury stones और
He says that I have been like a fun in the river of life, what a unique and unique eccentric bliss that I am realizing in it, people who consider life to be mortal, laugh and offer it to others.
You must have heard about Dadhichi Muni, when he was asked for his ashes in charity, he was very happy and laughed and said that this body is perishable, one day it has to come to an end, why not work for someone else. Please help.
Dadhichi ordered that call a cow that licks my body with its rough tongue and lick the flesh and skin, then the bones will remain on their own. After taking it, he made a thunderbolt and then killed Vritrasura for that reason.
Two wounded soldiers were lying on the battlefield, one was a soldier and the other was his officer, the officer was badly injured, his thirst was drying up, he took out a bottle of water tied to his waist and was trying to drink it. That was when his vision was lying on the injured soldier more than himself, he was dead and he was not even speaking with his mouth, staring at him and giving the soldier towards the bottle of water. I was pleading in his eyes in those final moments of life she wanted a drop of water.
Humanity awakened in the officer, the person inside him said that this soldier needs more water than me. He reached close to the dragged soldier and the water bottle was somehow put on the injured soldier's mouth. The soldier drank water and he felt satisfied. Half closed the eyelids completely, after this, he got a hiccup of loudness and his neck was rolled up and the officer took off his hat and saluted the deceased, then his conscience was saying Received that gets its bottled water and own drink it thirsty soldier died.
This is humanity, and this is human
First save the life of others, then think for your life
This is what the ideal men of the world have said and left their story behind. It has already been said that it is praised not by human beings but for his works.
Worship is not of human beings but of its qualities
Bad is smaller than the mountain and deeper than the sea
Those who hoist the flag of fame leave their work
While sacrificing and emitting the Vedas, do not think that they are doing this because they have a name in the world, nor do they have any greed for the name, they believe in work and
their purpose is देताच्मेंट
A man is so great that he should walk on the path of truth, a man called a man, full of sympathy, his arms should be kept on his arms, his steps rise to the call of the unhappy people and he will put his happiness in the bag of the afflicted.
That is why every thinker says that do something not only for yourself, but for others, this earth is beautiful, its lap is filled with flowers, there are stitches in it and articles have been written on those stools, beautiful pictures have been made but time has wiped out the deeds. Pictures have become foggy, this is a world, this is a very big ocean, one can go beyond it, who has forgotten himself and has recognized it. Not Nkhon in others the eye does not see the eyes of the time and conditions are written in the same history that never Amit means can never be erased.
A Mahatma was asked where is your house?
What do you do and what is your purpose?
On this, that great soul smiled and slowly started to say to the questioners, "Oh my house is such a long and wide earth, this house is not very small, the earth is my bed, the lap of the earth is my fortress site and this infinite is called the sky" I fly this sheet, put a pillow of stone and sleep in the lap of flowers, it is a power, it is the same soul, it is the divine, I am absorbed in it and I look towards it I worship him, and I want to get lost in the
You want to be successful
Abandon for that. Be tempted to solve the problems of others, then your own problems will start to be solved on your own and you will start moving on the path of success. Will give your example
0 टिप्पणियाँ