Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है?

Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us



Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है?


नमस्कार दोस्तों,

आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसा शीर्षक लेकर आया हूं जिसे पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ जाएगा की हर काम समय से करना क्यों अत्यंत आवश्यक है। दोस्तों इस कहानी के जरिए आपको यह पता चलेगा की हम अपना काम समय से यदि ना करें तो उसके क्या क्या नुकसान है, और यदि समय से अपना काम करते हैं तो उसके क्या-क्या फायदे हैं, यह हमें इस कहानी से ज्ञात हो जाएगा। यदि कोई मनुष्य कर्मठ है तो वह अपना काम समय से करता है और उसे उस कार्य का फल समय से प्राप्त होता है क्योंकि जो जैसा करता है वैसा पाता है यह जो कहावत है एकदम सत्य है ठीक उसी प्रकार एक आलसी मनुष्य अपने काम को टालते  जाता है जब देखो तब वह यही कहता है कि कल करूंगा कोई भी काम हो कल करूंगा और इस प्रकार उसका कल कभी आता ही नहीं है और समय हाथ से निकल जाता है और वह आदमी परेशानियों में फस जाता है तथा यही कहता है मेरा तो भाग्य ही खराब है जिसके कारण मुझे यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब आप ही बताइए की उसमें उसके भाग्य का क्या दोष है जब वह अपना काम कल के ऊपर टालते जा रहा है और स्वयं कार्य नहीं कर रहा है तो उसको फल कैसे प्राप्त होगा।


इस कहानी का शीर्षक है,  ..... पछतावा क्यों होता है? (Why do you regret it?)। दोस्तों यह कहानी एक चिड़िया और एक कौवे की है इन दोनों के माध्यम से मैं आपको यह बताने की कोशिश करूंगा कि अपना काम समय पर करने से क्या फायदे होते हैं और अपना काम समय से ना करने के क्या नुकसान होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों एक घना जंगल था उस जंगल में एक बरगद का पेड़ था। बरगद के पेड़ के ऊपर एक चिड़िया और एक कौवा रहते थे। चिड़िया बहुत मेहनती थी वह अपना हर काम समय से कर लेती थी पर कौवा बहुत ही आलसी था वह अपना काम समय से नहीं करता था अपना हर काम वह डाल देता था कहता था बाद में कर लेंगे कोई भी काम हो कल कर लेंगे इस प्रकार वह अपना हर काम कल कर लेंगे इस प्रकार कह कर वह अपना समय नष्ट करता था।


जब वर्षा ऋतु आने के लिए केवल एक महीना शेष था। तब चिड़िया ने अपना घोंसला बनाना आरंभ किया वह एक एक तिनका लाकर अपना घोंसला बनाने लगी कभी सूखी घास और कभी धागे जैसी झाड़ी, और कभी कोमल पत्ते तो कभी मुलायम रुई लाकर वह अपना घोंसला बनाने लगी वह बड़ी लगन और मेहनत से अपना सुंदर और मजबूत तथा सुरक्षित घोसला बनाने में व्यस्त हो गई। बेचारी चिड़िया दिन भर मेहनत करती और घोंसला बनाती तथा आने वाले समय को ध्यान में रखकर वह दाने भी चुन चुन कर लाती थी और घोसले में रखती थी ताकि कठिन समय में उसे खाने के लिए लाले ना पड़ जाए इसलिए वह अपने लिए खाना भी उसी घोसले में इकट्ठा करने लगी। इस प्रकार उसने अपने कठिन समय का अंदाजा लगाकर एक सुंदर घोसले का निर्माण किया और घोसले के एक भाग में दाने इकट्ठे किए ताकि समय पर उसे पछताना ना पड़े।

ramsetu, ram setu 2022, ramsetu hd images, only4us.in

चिड़िया को लगातार मेहनत करते हुए एक कौवा उसे देख रहा था उससे चिड़िया को मेहनत करते हुए देख कर रहा नहीं गया और उसने चिड़िया से बोला की चिड़िया बहन तू पूरा दिन कार्य करती रहती हो थकती नहीं हो। परंतु बरसात आने के लिए अभी पूरा एक महीना बाकी है तुम अभी से क्यों इतनी मेहनत कर रही हो अभी तो बहुत समय बाकी है और तुम्हारे लिए यह सिर्फ कुछ ही दिनों का कार्य है तो तुम इतनी परेशान क्यों हो कुछ दिन आराम कर लो बाद में अपना काम कर लेना।


इस पर चिड़िया ने कहा- कौवा भैया तुम भी अभी से कार्य करना आरंभ कर दो नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और तुम निठल्ले बन जाओगे क्योंकि जब तुम्हें मेहनत करने की आदत ही नहीं रहेगी तो समय पड़ने पर ना दिमाग चलेगा और ना ही बाकी शरीर। तब तुमको बहुत नुकसान होगा इसलिए मेरा कहा मानो और काम करने में लग जाओ।


कौवे को चिड़िया की बातें बहुत बुरी लगी वह चिड़िया की बातें कहां सुनने वाला था उसने अपना मुंह खोला और कांव-कांव करते हुए उस पर से उड़ कर दूसरे पेड़ पर जा बैठा। और तमाशा देखने लगा।


बरसात अपने समय पर आ गई और लगातार कई दिनों तक होती रही आलसी कौवा वैसे ही पेड़ की डाली पर बेहाल सा बैठा रहा। भूख और ठंड दोनों कवि को सताने लगी उसे समझ में नहीं आ रहा था की वह क्या करें कब उसे होश आया कि चिड़िया बहन ठीक कह रही थी अगर मैं भी उसी समय अपने लिए रहने की व्यवस्था कर लेता और खाने का इंतजाम कर लेता तो आज मुझे बारिश में गिला नहीं होना पड़ता और ना ही मुझे ठंड लगती ना भूख सताती।


मेरे प्यारे साथियों उपरोक्त कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हर कार्य अपने समय पर प्रारंभ कर देना चाहिए फिर निरंतर मेहनत करने की आदत डाल लेनी चाहिए ताकि फल हमें अपनी इच्छा अनुसार मिले नहीं तो हमें भी कवि के जैसा पछताना पड़ सकता है।

तो दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी कृपया हमें जरूर बताएं यदि आपको और किसी शीर्षक पर कहानी चाहिए तो हमें वह भी बताएं हमारे कमेंट सेक्शन में हम आपको आपके उस शीर्षक पर कहानी उपलब्ध करवाएंगे जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और आप उससे सीख ले सकेंगे।

धन्यवाद!


 

my ambition, ambitions, only4us increased risk capacity of your son and daughter, only4us 5 questions that will change your life, question vew more, more, only4us,


Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है?


Hello friends,


Today I have come up with a title for you guys that after reading it you will understand why it is very important to do every work on time. Friends, through this story you will come to know that if we do not do our work on time, then what is its loss, and if we do our work on time, then what will be the benefits of this, we will know from this story. If a man is a man of hard work, he does his work on time and he gets the fruits of that work from time to time, because what he does, he gets what he says, this is true. Just as a lazy man would avoid his work. When he sees, then he says that tomorrow I will do whatever work is done tomorrow and thus his tomorrow never comes and the time is out of hand and that man gets stuck in troubles and this is what Code I then faces me trouble which fate is worse. Now tell me what is the fault of his fate in it, when he is putting his work on top of tomorrow and is not working on his own, then how will he get the fruit.

The title of this story is ..... Why is regret?(Why do you regret it?). Friends, this story is about a bird and a crow. Through these two, I will try to tell you what are the benefits of doing your work on time and what are the disadvantages of not doing your work on time, so let's start .


Friends, there was a dense forest, there was a banyan tree in that forest. A bird and a crow lived on the banyan tree. The bird was very hardworking, she used to do all her work on time, but the crow was very lazy, he did not do his work on time, he used to put in all his work, saying that later work will be done tomorrow. He would do his work tomorrow, saying that he wasted his time.

When there was only one month left for the rainy season to come. Then the bird started to build its nest. She started to make her nest by bringing a straw and sometimes dry grass and sometimes a thread-like shrub, and sometimes with soft leaves and sometimes soft cotton she started to make her nest. And got busy making safe Ghosla. Poor bird would work hard all day and make a nest and keeping in mind the time to come, she used to bring the grains and keep them in the nest so that she does not have to eat food in difficult times, so she will also eat food for herself. I started collecting Thus he guessed his hard time and built a beautiful slurry and gathered grains in one part of the slurry so that he would not have to regret it in time.

While working the bird continuously, a crow was watching him and he could not see the bird working hard and he said to the bird that the bird sister you are working all day, do not get tired. But there is still a month left for the rain to come, why are you working so hard since now, there is still a lot of time left and it is only a few days work for you, so why are you so upset take some rest later Get your work done.


On this, the bird said - crow brother, you also start working from now or else it will be too late and you will become lethargic because when you do not have the habit of working hard, neither will the mind nor the rest of the body take time. . Then you will suffer a lot, that is why I agree and start working.

The crow felt very bad about the bird, where was he going to listen to the bird's words? He opened his mouth and flew over it and sat on another tree. And started watching the spectacle.


The rain came on its own time and the lazy crow kept on for a number of consecutive days, sitting on the tree tree like a dull one. Both the hunger and cold began to haunt the poet, he could not understand what to do when he sensed that the bird sister was saying right if I too could arrange for living at the same time and arrange food, today I do not have to get wet in the rain nor do I feel cold or hunger.

ramsetu, ram setu 2022, ramsetu hd images, only4us.in

My dear friends, the above story gives us the inspiration that every work should be started on its own time, and then we should get into the habit of working hard so that if we get the fruit according to our desire, then we may have to repent like the poet.

So friends, how did you like this story, please tell us if you want a story on any other title, then tell us that in our comment section, we will provide you a story on your title which will increase your knowledge and you will be able to learn from it.

Thank you!


Best Moral Stories In Hindi 2021, moral stories, story,   Hanumannji ka karja, only4us 

विश्वास की ताकत, the power of faith, only4us अक्ल की दुकान : Shop of Wisdom : only4us 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ