Identify the power of faith? : विश्वास की ताकत को पहचानिए ?

विश्वास की ताकत, the power of faith, only4us


विश्वास की ताकत को पहचानिए ? (Identify the power of faith?)


विश्वास सबसे बड़ी चीज है। विश्वास को सदा जगाए रखना चाहिए। मन, आशा और महत्वाकांक्षा से भरपूर रहे, हर बात और हर घटना से लाभ की आशा रहे। उज्जवल पक्ष की ओर देखने की आदत बनी रहे, प्रकाश की ओर देखने की प्रवृत्ति बनी रहे तो फिर इच्छा अनुकूल फल प्राप्त करने में देर नहीं लगती है। अपने मन में विश्वास को जगाए रखने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह कहानी बहुत पसंद आएगी। तथा आप लोग इस कहानी से अवश्य ही प्रोत्साहित होंगे। क्योंकि यह कहानी, इतनी मोटिवेशनल है की आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी। तो चलिए शुरू करते हैं.......।

एक गांव में एक लड़का रहता था। वह बहुत ही गरीब था। उसके पिताजी का देहांत हो गया था। तथा उसकी मां दूसरों के घर में काम करके अपना और अपने लड़के का जीवन निर्वाह करती थी। जिस स्कूल में वह लड़का पढ़ाई करता था, उस स्कूल के शिक्षक उससे बहुत परेशान हो गए थे। एक दिन अध्यापक ने उस लड़के को एक चिट्ठी दी और उससे कहा की यह चिट्ठी तुम अपनी मां को दे देना। लड़का वह चिट्ठी लेकर घर गया और मां को देख कर बोला, यह चिट्ठी मास्टर जी ने आपको दी है। उसकी मां ने वह चिट्ठी पड़ी, तब उस लड़के ने अपनी मां से पूछा की मां उस चिट्ठी में क्या लिखा है मुझे भी बताओ।

तब उसकी मां अपनी नम आंखों से उसे देखा और बोली, बेटा इसमें लिखा है कि आप का बेटा बहुत होशियार है। हमारा स्कूल आपके बेटे के लायक नहीं है, आप उसका किसी दूसरे स्कूल में दाखिला करा दो। यह बात सुन कर वह लड़का बहुत खुश हुआ। उसे यह विश्वास हो गया कि वह सही में होशियार है। उसकी मां ने उसका दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दिया। वहां पर वह लड़का मन लगाकर पढ़ाई करने लगा। अपनी मां के वचन पर विश्वास और कड़ी मेहनत से वह लड़का बहुत आगे गया। समय के साथ एक दिन उसकी मां का देहांत हो गया। अपनी लगन और विश्वास से उस लड़के ने बहुत नाम कमाया। उस लड़के का नाम अलबर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) है। 


एक दिन अलबर्ट आइंस्टीन अपने घर की साफ सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें वह चिट्ठी दिखाई दी, जो स्कूल से मिली थी। उस चिट्ठी में लिखा था कि आप के लड़के का पढ़ाई में मन नहीं लगता उसे कोई भी बात समझ में नहीं आती जो प्रश्न दूसरे बच्चे आसानी से कर लेते हैं, वही प्रश्न इसे कई बार समझाने के बाद भी इसे समझ में नहीं आता है। इस लिए हम उसे स्कूल से निकाल रहे हैं। आप उसका दाखिला किसी दूसरे स्कूल में करवा दीजिए।

जब अलबर्ट आइंस्टीन ने वह चिट्ठी पढ़ी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। और अपनी मां के लिए उनके मन में आदर और प्रेम बढ़ गया। उस समय यदि उनकी मां ने उन्हें वह चिट्ठी पढ़ कर सुना देती और और प्रोत्साहित नही करती तो आज वह इस जगह नहीं पहुंचते। उन्होंने अपनी मां की बातों पर भरोसा किया और कड़ी मेहनत की, इस वजह से वह यहां तक पहुंचे।

दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने आप पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि विश्वासवह शक्तिहै जो असंभव से कार्य को भी संभव बना देता है। अपने विश्वास को जगाए रखने के लिए तथा अपने भरोसे को कायम रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें हमें सदा स्मरण रखना चाहिए। जो व्यक्ति इन बातों का महत्व नहीं समझता उसका विश्वास हर रास्ते पर डगमगा जाता है। अतः यह जरूरी है कि हम उन बातों को अपने दिलो-दिमाग में बिठाले और सदा अपने विश्वास को जगाए रखें।

success, knock of success, only4us   Fear And Doubt, भय और शंका, only4us   vew more, more, only4us, 

अपने हृदय में संपूर्ण श्रद्धा से विश्वास करें कि आप उस कार्य को अवश्य ही करके रहेंगे, जिसे आपने अपने हाथ में लिया हुआ है।

एक पल के लिए भी अपने मन में  अविश्वास की रेखा तक ना आने दे। यदि आपके मन में अविश्वास आने का प्रयत्न करें तो उसे बाहर धकेल दें।

अविश्वास, निराशा आपके भाग्योदय के मार्ग के सबसे बड़े शत्रु है ।
आत्मविश्वास और आशा सिखाओ हर क्षेत्र में सफल व्यक्ति बन सकते हैं।
केवल आशा उमंग उत्साह उल्लास और कर्मठता के विचारों को ही मन में स्थान दें।
संघर्ष के अतिरिक्त जीवन क्या है।

अपने मन में केवल अपने आदर्श की सर्वगुण संपन्न मूर्ति का ही ध्यान करें उस आदर्श की प्रतिमूर्ति का निर्माण करने का प्रयास न करें जिसका आपने दृढ़ निश्चय कर लिया है।

अपने आदर्शों के समान ही अपने कार्य को भी निर्दोष और त्रुटि हींग बनाने के लिए कठिन परिश्रम करिए अब आप किसी कार्य में ऐसे जुट जाते हैं जैसे कि आपका सब कुछ अब वही है तो आप  उससे पूरा लाभ उठा पाएंगे। क्योंकि आपने ठीक मूल्य दे दिया है यह मूल्य है ईमानदारी परिश्रम तथा बुद्धि से कार्य करना।


जो मनुष्य अपने आप पर विश्वास रखकर अपने विचारों के प्रति अपने आप को समर्पित कर देता है वह जरूर कुछ ना कुछ प्राप्त कर लेता है और यदि उसमें योग्यता तथा सामान्य ज्ञान है तो उसकी सफलता और भी निश्चित हो जाती है अपने को ढाल लेने का गुण जीवन चलाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।


सबसे पहले आपको सोचना है उसके लिए आपको योजना बनानी है तथा उसके लिए काम करना है उसके लिए जीना है उस कार्य में अपना मन शक्ति ऊर्जा तथा आत्मा से सब कुछ लगा देना है जब आप यह कर लेंगे तब आप देखेंगे की सफलता स्वयं आकर तुम्हारे गले में जयमाला डालेगी जो आज सफल दिखाई देते हैं वह सब एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके सम्मुख अनंत विचार हैं उनके जीवन में कोई एक और अत्यंत प्रिय है और वहीं उनका विश्वासहै किवह सफलअवश्य होंगे।


हम जिस वस्तु को पाने के लिए निरंतर प्रयत्न करते रहते हैं, वह चाहे पहले-पहले सर्वथा असंभव ही प्रतीत होती हो, परंतु अपने परिश्रम आत्मबल और विश्वास के दम पर हम उसे प्राप्त करने के योग्य बन जाते हैं। यदि हम अपने ऊंचे जीवन उद्देश्य को अपने आदर्शों को पाने के लिए बार-बार प्रकट करते हैं बार-बार उसी के बारे में कहते रहे, जिसे हम जीवन में एक सच्चाई के रूप में परिणित हुआ देखना चाहते हैं तो उसे हम अवश्य ही एक ना एक दिन प्राप्त करके रहेंगे। चाहे वह श्रेष्ठ स्वास्थ्य हो अथवा उत्तम चरित्र अथवा अच्छी नौकरी हो या कोई व्यवस्था। क्योंकि वाणी द्वारा बराबर कहने से हमें उसके बारे में बार-बार सोचने का अवसर मिलता है और हमारा विश्वास मजबूत होता है। इस प्रकार एक चित्र हमारे सामने स्पष्ट हो जाता है और फिर उसी की प्राप्ति के लिए हम अपनी संपूर्ण जीवन शक्ति लगा देते हैं। तो इसमें आश्चर्य क्या है। आप बार-बार अपने लक्ष्य का ध्यान करें और उस पर विश्वास करें जब ऐसा करना हमारा स्वभाव बन जाएगा, तो हम और शीघ्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


 स्पीच देते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?, speech, only4us   #Positive quotes and messages to rejuvenate someone's ... 


Read in English.....


विश्वास की ताकत को पहचानिए ? (Identify the power of faith?)



Confidence is the biggest thing. Faith should always be kept awake. May the mind be full of hope and ambition, hope of profit from everything and every event. If you have a habit of looking towards the bright side, and if you have the tendency to look towards the light, then it does not take any time to get the desired fruit. To keep the faith in my mind, I tell you a story. I am sure that you will like this story very much. And you will definitely be encouraged by this story. Because this story is so motivational that it will always inspire you to move forward in your life. So let's start …….

A boy lived in a village. He was very poor. His father had died. And his mother worked in the house of others and took care of herself and her boy's life. The teacher of the school where the boy was studying had become very upset with him. One day the teacher gave a letter to the boy and asked him to give this letter to his mother. The boy went home with that letter and looking at his mother said, Masterji has given this letter to you. His mother took that letter, then the boy asked his mother, tell me also what the mother has written in that letter.

Then his mother looked at him with his moist eyes and said, son it is written that your son is very clever. Our school does not deserve your son, you enroll him in another school. The boy was very happy to hear this. He is convinced that he is really smart. His mother got him admitted to another school. The boy started studying diligently there. Believing his mother's words and hard work, the boy went much further. One day his mother died over time. The boy earned a lot of name with his dedication and faith. The boy's name is Albert Einstein.


One day Albert Einstein was cleaning his house, then he saw the letter that he got from the school. It was written in that letter that your boy does not feel like studying, he does not understand any thing which other children can easily do, the same question is not understood even after explaining it many times. So we are expelling him from school. You get him enrolled in another school.

When Albert Einstein read that letter, he had tears in his eyes. And his respect and love for his mother grew. At that time, if his mother had read the letter to him and did not encourage him, he would not have reached this place today. He trusted his mother's words and worked hard, so he reached here.

Friends, this story teaches us that we should believe in ourselves because faith is the power that makes possible action even from the impossible. To keep our faith alive and to maintain our trust, we should always remember some important things. The person who does not understand the importance of these things, his faith staggers on every path. Therefore, it is important that we keep those things in our hearts and minds and always awaken our faith.

Trust with full devotion in your heart that you will definitely do the work that you have taken in your hand.

Do not let the line of mistrust come to your mind even for a moment. If you try to get mistrust in your mind then push it out.

Disbelief, despair are the biggest enemies of your destiny path.
Teach self-confidence and hope You can become a successful person in every field.
Only hope, enthusiasm, enthusiasm and thoughts of diligence give place in the mind.
What is life apart from conflict.

In your mind, only meditate on the perfected idol of your ideal, do not try to create an image of that ideal, which you have determined.

Like your ideals, work hard to make your work flawless as well as error as afoetida, now you get involved in a task such that everything is the same now, then you will be able to take full advantage of it. Because you have given the right price, this value is to work with honesty, hard work and intelligence.


A person who trusts himself and dedicates himself to his thoughts, he definitely gets something and if he has merit and common sense, then his success becomes even more certain. It is essential to run a life.

First of all, you have to think, you have to plan for it and you have to work for it, you have to live for it, you have to put your mind, energy and soul into everything in that work. When you have done this, then you will see that success will come to your neck I will put Jayamala who appears successful today, she is a person who has infinite thoughts in front of her, someone else is very dear in her life and there she believes that she Must have fruit.

The thing that we are constantly trying to achieve, even if it may seem impossible at first, but on the strength of our hard work and faith, we become capable of achieving it. If we repeatedly manifest our lofty purpose to achieve our ideals, we keep on saying the same thing that we want to see as a truth in life, then we must Days will be received. Whether it is good health or good character or good job or any system. Because the equal story by speech gives us an opportunity to think about it again and again and our faith is strengthened, thus a picture becomes clear in front of us and then we apply our whole life force to achieve the same. What is the surprise in this? You should focus on your goal again and again and believe in it, when it becomes our nature to do so, we can achieve more success.

 Hanumannji ka karja, only4us    


How to prepare paper, only4us, पेपर कीतैयारी कैसे करें   विचारों में परिवर्तन, change thoughts, only4us  


एक दिवाली ऐसी भी mother love, mother's wish, mother, maa, 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ