मैं जानती हूँ सर ! कि अब आप मेरे पेरेंट्स की जाति और धर्म के बारे में पूछोगे तथा ऊंची जात एवं नीची जात में बांटोगे। तो मैं आपको बता दूँ कि,.........।
मैं एक विद्यार्थी हूँ, यही मेरी जाति है, और ज्ञान प्राप्त करना ही मेरा धर्म है।
मेरे पापा का धर्म है, मुझे पढ़ाना और मेरी मम्मी की जरूरतो को पूरा करना।
मेरी मम्मी का धर्म है, मेरी देखभाल और मेरे पापा की जरूरतों को पूरा करना।
लड़की का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गये !! continue Reading ...
एक नये टीचर का किसी स्कूल में तबादला हुआ। क्लास में आते ही नये टीचर ने बच्चों को अपना लंबा परिचय दिया। बातों ही बातों में उसने जान लिया कि, लड़कियों की इस क्लास में सबसे तेज और सबसे आगे कौन सी लड़की है ? उसने खामोश सी बैठी उस लड़की से पूछा की,
बेटा, आपका नाम क्या है ? लड़की खड़ी हुई और बोली, जी सर , मेरा नाम है कविता।
टीचर ने फिर पूछा, पूरा नाम बताओ बेटा ? जैसे उस लड़की ने नाम में कुछ छुपा रखा हो !
लड़की ने फिर से कहा कि, जी सर मेरा पूरा नाम कविता ही है।
टीचर ने सवाल बदल दिया। और पूछा, अच्छा तुम्हारे पापा का नाम बताओ ?
लड़की ने जवाब दिया, जी सर मेरे पापा का नाम है रामअवतार।
टीचर ने फिर पूछा, अपने पापा का पूरा नाम बताओ ?
लड़की ने जवाब दिया, मेरे पापा का पूरा नाम रामअवतार ही है, सर जी !
अब टीचर कुछ सोचकर बोले, अच्छा अपनी माँ का पूरा नाम बताओ ?
लड़की ने जवाब दिया, सर जी मेरी माँ का पूरा नाम है जानकी।
टीचर के पसीने छूट चुके थे। क्योंकि अब तक वो उस लड़की की फैमिली के पूरे बायोडाटा में जो एक चीज ढूंढने की कोशिश कर रहा था, वो उसे नहीं मिली थी। उसने आखिरी पैंतरा आजमाया और पूछा।
अच्छा तुम कितने भाई बहन हो ? टीचर ने सोचा कि, जो चीज वो ढूँढ रहा है, शायद इसके भाई बहनों के नाम में वो क्लू मिल जाये ?
लड़की ने टीचर के इस सवाल का भी बड़ी मासूमियत से जवाब दिया। और बोली कि,
सर जी , मैं अकेली हूँ। मेरे कोई भाई बहन नहीं है।
अब टीचर ने सीधा और निर्णायक सवाल पूछा, बेटी, तुम्हारा धर्म और जाति क्या है ?
लड़की ने इस सीधे और निर्णायक से सवाल का भी सीधा सा जवाब दिया और बोली कि,.....
सर, मैं एक विद्यार्थी हूँ, और विद्या प्राप्त करना ही मेरा परम धर्म है तथा यही मेरी जाति है।
मैं जानती हूँ कि, अब आप मेरे पेरेंट्स की जाति और धर्म पूछोग। तथा ऊंची जात और नीची जात में बांटोगे। तो मैं आपको बता दूँ, कि.........।
मेरे पापा का धर्म है, मुझे पढ़ाना और मेरी मम्मी की जरूरतो को पूरा करना।
मेरी मम्मी का धर्म है, मेरी देखभाल और मेरे पापा की जरूरतों को पूरा करना।
लड़की का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गये। उसने टेबल पर रखे पानी के गिलास की ओर देखा, लेकिन उसे उठाकर पीना भूल गया।
तभी लड़की की आवाज एक बार फिर उसके कानों में किसी बम धमाके की तरह गुंजी .....।
सर, मैं विज्ञान की छात्रा हूँ, और एक साइंटिस्ट बनना चाहती हूँ। जब मै अपनी पढ़ाई पूरी कर लूँगी, और अपने माँ-बाप के सपनों को पूरा कर लूँगी, तब कभी फुरसत में सभी धर्मों के अध्ययन करने में जुटूँगी। और जो भी धर्म विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरेगा, उस पर अपनी पूरी श्रद्धा रखूंगी।
लेकिन अगर धर्मग्रंथों के उन पन्नों में एक भी बात विज्ञान के विरुद्ध हुई, तो मैं उस पूरी पवित्र किताब को भी अपवित्र समझूँगी। क्योंकि साइंस कहता है, एक गिलास दूध में अगर एक बूंद भी निम्बू मिला हो तो पूरा का पूरा दूध ही बेकार हो जाता है।
लड़की की बात खत्म होते ही पूरी क्लास तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। तालियों की गूंज टीचर के कानों में बंदूक की गोलियों की गड़गड़ाहट की तरह सुनाई दे रही थी। उसने आँंखों पर लगे धर्म और जाति के मोटे चश्मे को उतार कर कुछ देर के लिए टेबल पर रख दिया। थोड़ी सी हिम्मत जुटा कर लड़की से बिना नजर मिलाये ही बोला "गर्व है तुम्हारी सोच पर"।। बस इतना कहते ही वो टीचर क्लास से बहार चले गए।
दोस्तों बात यहीं ख़तम नहीं होती। आज आजादी मिले हुए लगभग 74 साल हो गए है पर इस धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में चाहे भले ही कुछ घंटो का भाषण तैयार करना हो या जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता बनाना हो, सिर्फ जाती का मुद्दा ही है जो 2 लोगों को आपस में जोड़ता है। इस लिए हमें आज जातिवाद पर खुलकर बात करना आवश्यक हो गया है। दोस्तों जातिवाद की परिभाष भी कोई सिमित नहीं है। मित्रो जातिवाद में जो स्वार्थ छिप कर बैठा है न, वो इतना घातक है की, समाज में समानता और भाईचारे को कब ख़तम कर देगा पता भी नहीं चलेगा। यह एक ऐसा राक्षस है जो हमारे समाज को निगल रहा है।
मित्रों अगर इस पोस्ट ने आपके दिल को जरासा भी झकझोरा है न ! तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। बहुत जल्द ही एक नहीं पोस्ट के साथ मैं आपके हाजिर होऊंगा। इसी वादे के साथ आपसे विदा चाहता हूँ।
Read in English.........
I know sir! That now you will ask about the caste and religion of my parents and divide it into upper caste and lower caste. So let me tell you that,……….
I am a student, this is my caste, and acquiring knowledge is my religion.
My father's religion is to educate me and fulfill my mother's needs.
My mother's religion is to take care of me and fulfill my father's needs.
The teacher's senses were blown away after hearing the girl's answer. continue Reading ...
A new teacher was transferred to a school. As soon as he entered the class, the new teacher gave a long introduction to the children. In a matter of words, he came to know that, which girl is the fastest and at the forefront of this class of girls? He asked the girl sitting silently,
What's your name son? The girl stood up and said, Sir, my name is Kavita.
The teacher again asked, tell me the full name son? Like that girl has hidden something in her name!
The girl again said that, Sir, my full name is Kavita.
The teacher changed the question. And asked, well tell me the name of your father?
The girl replied, Sir, my father's name is Ram Avatar.
The teacher again asked, tell me your father's full name?
The girl replied, my father's full name is Ramavatar, sir!
Now the teacher said after thinking something, well tell the full name of your mother?
The girl replied, Sir, my mother's full name is Janki.
The teacher was sweating. Because till now he was trying to find one thing in the entire resume of that girl's family, he had not found it. He tried the last trick and asked.
Well how many siblings do you have? The teacher thought that the thing he is looking for, maybe that clue can be found in the name of its siblings?
The girl also answered this question of the teacher with great innocence. and said,
Sir, I am alone. I have no siblings.
Now the teacher asked the direct and decisive question, daughter, what is your religion and caste?
The girl also gave a direct answer to this direct and decisive question and said,.....
Sir, I am a student, and attaining knowledge is my supreme religion and this is my caste.
I know that now you will ask the caste and religion of my parents. And divide it into upper caste and lower caste. So let me tell you that……….
My father's religion is to educate me and fulfill my mother's needs.
My mother's religion is to take care of me and fulfill my father's needs.
Hearing the girl's answer, the teacher's senses were blown away. He looked at the glass of water on the table, but forgot to pick it up and drink it.
Then the girl's voice once again rang in her ears like a bomb blast.
Sir, I am a student of science, and want to become a scientist. When I will complete my studies, and fulfill the dreams of my parents, then I will engage in the study of all religions at leisure. And whatever religion will stand the test of science, I will put my full faith in it.
But if in those pages of scriptures even one thing happened against science, then I would consider that whole holy book also unholy. Because science says, if even a drop of lemon is mixed in a glass of milk, then the whole milk gets wasted.
As soon as the girl finished speaking, the whole class erupted in applause. The sound of applause was heard in the teacher's ears like gunshots. He took off the thick glasses of religion and caste on his eyes and put them on the table for some time. Having gathered a little courage, without even looking at the girl, said "Proud of your thinking". Just after saying this, the teacher walked out of the class.
Friends, the matter does not end here. Today it has been almost 74 years since independence, but in this secular nation, whether it is to prepare speeches for a few hours or to build a relationship that lasts for life, it is only the issue of caste that connects two people. That is why it has become necessary for us to talk openly on casteism today. Friends, the definition of casteism is also not limited. Friends, the selfishness which is hidden in casteism, it is so fatal that it will not be known when it will end equality and brotherhood in the society. This is a monster that is swallowing up our society.
Friends, if this post has shaken your heart even a little, has it not? So you must share it with your friends. Very soon I will be at your place with a no post. With this promise, I wish you farewell.
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है।
(only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
0 टिप्पणियाँ