भगवन श्रीकृष्ण ने जब अपनी देह त्यागी तो उनका भी अंतिम संस्कार किया गया। और उनका भी सारा शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। परन्तु यहाँ पर आश्चर्य वाली बात यह है की उनका ह्रदय एक सामान्य जिन्दा मनुष्य की तरह धड़क रहा था और वह बिलकुल सुरक्षित था। पूरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवन श्रीकृष्ण का ह्रदय आज तक सुरक्षित है। भगवन जगन्नाथ की जो काठ की मूर्ति है उसी के अंदर वो ह्रदय रहता है और और सामान्य तरीके से धड़कता रहता है। ये बात बहुत कम लोगों को पता है।
भगवान् कृष्ण का महा रहस्य
!! सोने की झाड़ू से होती है सफाई !!
श्री जगन्नाथ भगवान को कलियुग का भगवान भी कहते है। पुरी (उड़ीसा) में श्री जग्गनाथ पभु अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निवास करते है। मगर वहां के रहस्य ऐसे है कि आज तक कोई भी नहीं जान पाया।
दोस्तों हर 12 साल में श्री जगन्नाथ भगवन की मूर्ती को बदला जाता है। उस समय पूरे "पुरी शहर" में ब्लैकआउट किया जाता है। मतलब की पूरे शहर की लाइट बंद की जाती है। लाइट बंद होने के बाद मंदिर परिसर को CRPF के जवान चारों ओर से घेर लेते है। उस समय किसी को भी मंदिर के अंदर जाने के इजाजत नहीं है।
मित्रो मंदिर के अंदर बहुत ही घना अंधेरा रहता है। मंदिर के पुजारी की आँखों मे पट्टी बंधी होती है। पुजारी के हाथ मे दस्ताने होते हैं। पुजारीजी पुरानी मूर्ती से वो "ब्रह्मपदार्थ" निकालता है और नई मूर्ती में डाल देता है। ये ब्रह्मपदार्थ क्या है? आजतक किसी को इसका पता नहीं है। इसे आज तक किसी ने नही देखा। हज़ारो सालो से ये परंपरा चली आ रही है और वह "ब्रम्हपदार्थ" एक मूर्ती से दूसरी मूर्ती में ट्रांसफर किया जा रहा है!
ये एक अलौकिक पदार्थ है जिसको छूने मात्र से किसी इंसान के जिस्म के चिथड़े उड़ जाए। इस ब्रह्म पदार्थ का संबंध भगवान श्री कृष्ण से है। मगर ये क्या है, यह कोई नही जानता। भगवान जगन्नाथ की मूर्ति तथा अन्य मुर्तिया उसी साल बदली जाती हैं। जब साल में आसाढ़ के दो महीने आते हैं। 19 साल बाद यह अवसर आया है। वैसे कभी-कभी 14 साल में भी ऐसा होता है। इस मौके को "नवकलेवर" कहते हैं।
मगर आजतक कोई भी पुजारी ये नही बता पाया की, भगवन जगन्नाथ की मूर्ती के अंदर आखिर ऐसा क्या है?
!! क्या कहते है मंदिर के पुजारी ? !!
साथियों कुछ पुजारियों का कहना है कि, जब हमने उसे अपने हाथ में लिया तो वह खरगोश के जैसा उछल रहा था। आंखों में पट्टी थी। हाथ में दस्ताने थे तो हम सिर्फ उसे महसूस ही कर पाए।
आजके समय में भी हर साल जगन्नाथ यात्रा के उपलक्ष्य में पूरी के राजा खुद सोने की झाड़ू से झाड़ू लगाने आते है।
भगवान जगन्नाथ के मंदिर का जो सिंहद्वार है न, वहां से पहला कदम मंदिर के अंदर रखते ही समुंद्र की लहरों की आवाज सुनाई नहीं देती है। और वैसे ही जब आप अपना पहला कदम सिंहद्वार से बहार रखेंगे तो समुंद्र के लहोरो की आवाज सुनाई देने लगती है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है। इसपर अभी रिसर्च चल रही है। की ऐसा क्यों होता है।
आपने ज्यादातर मंदिरों के शिखर पर पक्षी बैठे-उड़ते देखे होंगे, लेकिन जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से कोई पक्षी नहीं गुजरता। झंडा हमेशा हवा की उल्टी दिशा में लहराता है , दिन के किसी भी समय भगवान जगन्नाथजी के मंदिर के शिखर की परछाई बनती ही नहीं है। जब की कोई भी धुप में खड़ा भी हो जाये तो उसकी परछाई बन जाती है। यह भी अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है।
भगवान जगन्नाथजी का मंदिर 45 मंजिला ईमारत जितना ऊँचा है। उतनी ऊंचाई से शिखर के झंडे को रोज बदला जाता है। वहां पर ऐसी मान्यता है की अगर एक दिन भी झंडे को नहीं बदला गया तो मंदिर अगले 18 सालो के लिए बंद हो जायेगा। इसी लिए यह कार्य प्रति दिन किया जाता है।
इसी तरह भगवान जगन्नाथजी के मंदिर के शिखर पर एक सुदर्शन चक्र भी है। इसकी विशेषता यह है की आप किसी भी दिशा से उस चक्र को देखो। उसका मुँह आप के तरफ ही दिखाई देगा यह अपने आप में एक बहुत बड़ा चमत्कार है।
साथियों भगवान जगन्नाथजी के प्रसाद में भी एक अनोखा चामंतकार है। मंदिर की रसोई में प्रसाद पकाने के लिए मिट्टी के 7 बर्तनो को एक दूसरे के ऊपर रखा जाता हैं। और उसे लकड़ी की आग जला कर पकाया जाता है। इसमें चमत्कार यह है की सबसे ऊपर रखे बर्तन का प्रसाद सबसे पहले पाक जाता है। है न आश्चर्य जनक !!
मित्रो, भगवन जगन्नाथ के मंदिर में जो हर दिन बनने वाला प्रसाद है न ! वह भक्तों को कभी भी कम नहीं पड़ता। लेकिन दोस्तों हैरानी वाली बात यह है की, जैसे ही मंदिर का पट बंद होता है। वैसे ही प्रसाद भी ख़त्म हो जाता है। दोस्तों हमारे सनातन धर्म में और भी आश्चर्यजनक चीजे है। खैर आज का हमारा विषय यही समाप्त होता है। आशा है की इस पोस्ट से आप के ज्ञान में वृद्धि हुई होगी। मै फिर से एक नई पोस्ट ले कर जल्द ही आपके सामने रूबरू होऊंगा इसी वादे के साथ आप से विदा लेता हूँ।
धन्यवाद् !
!! श्री जगन्नाथ भगवनजी की जय !!
When the last rites of Lord Krishna were performed, then his whole body merged into the five elements. But his heart was beating like a living normal man. Which is still safe.
When Lord Krishna left his body, he was also cremated. And his whole body also merged into the Panchatattva. But the surprising thing here is that his heart was beating like a normal living human being and he was completely safe. The heart of Lord Krishna is still preserved in the Jagannath temple of Puri. Inside the wooden idol of Lord Jagannath, that heart resides and continues to beat in a more normal way. Very few people know this.
Great Mystery of Lord Krishna!! Cleaning is done with a gold broom !!
Lord Jagannath is also called Lord of Kaliyuga. Shri Jagannath Pabhu resides in Puri (Orissa) with his sister Subhadra and brother Balarama. But the secrets there are such that till date no one has been able to know.
Friends, the idol of Shri Jagannath Bhagwan is changed every 12 years. At that time there is a blackout in the entire "Puri city". Meaning that the lights of the whole city are turned off. After the lights are turned off, the temple premises are surrounded by CRPF personnel. At that time no one is allowed inside the temple.
Friends, it is very dark inside the temple. The priest of the temple is blindfolded. The priest has gloves in his hand. The priest takes out that "brahmapadarth" from the old idol and puts it in the new idol. What is this Brahmapadarth? Till date no one knows about it. No one has seen it till date. This tradition is going on for thousands of years and that "Brahmapadarth" is being transferred from one idol to another.
This is a supernatural substance, just by touching it, the rags of a person's body fly away. This Brahma substance is related to Lord Shri Krishna. But no one knows what it is. The idol and other idols of Lord Jagannath are changed in the same year. When there are two months of eighteenth in a year. This opportunity has come after 19 years. Well sometimes this happens even in 14 years. This occasion is called "Navkalevar".
But till date no priest has been able to tell that what is inside the idol of Lord Jagannath?
!! What do the priests of the temple say ? !!
Friends, some priests say that, when we took him in our hands, he was jumping like a rabbit. There was a blindfold. We had gloves in hand, so we could only feel it.
Even in today's time, every year on the occasion of Jagannath Yatra, the king of Puri himself comes to sweep with a gold broom.
The sound of the ocean waves is not heard as soon as the first step is taken inside the temple, which is the lion gate of the temple of Lord Jagannath. And in the same way, when you take your first step outside the lion gate, the sound of the waves of the sea starts to be heard. This is a very surprising thing. Research is still going on on this. Why does this happen?
You must have seen birds sitting and flying on the summit of most of the temples, but no bird passes over the Jagannath temple. The flag always flutters in the opposite direction of the wind, at any time of the day there is no shadow of the summit of the temple of Lord Jagannath. Whenever anyone stands in the sun, it becomes his shadow. This in itself is nothing short of a miracle.
The temple of Lord Jagannathji is as high as a 45-storey building. The flag of the summit is changed daily from that height. There is a belief that if the flag is not changed even for a day, the temple will be closed for the next 18 years. That's why this work is done every day.
Similarly, there is also a Sudarshan Chakra on the top of the temple of Lord Jagannath. Its specialty is that you can look at that chakra from any direction. His face will be visible towards you, it is a great miracle in itself.
Friends, there is a unique chamantkar in the offerings of Lord Jagannathji. In the kitchen of the temple, 7 earthen pots are placed on top of each other to cook the prasad. And it is cooked by burning wood fire. The miracle in this is that the prasad of the vessel placed at the top gets cooked first. Isn't it amazing!!
Friends, the Prasad which is made every day in the temple of Lord Jagannath, is not it! He never falls short of the devotees. But the surprising thing is that as soon as the temple door is closed. Similarly, the prasad also ends. Friends, there are more amazing things in our Sanatan Dharma. Well our topic for today ends here. Hope this post has increased your knowledge. I will face you again soon after taking a new post, I bid farewell to you with this promise.
thanks!
!! Glory to Shri Jagannath Bhagwanji !!
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
0 टिप्पणियाँ