How to check qualification ? : योग्यता की परख कैसे करें ?

योग्यता की परख


How to check qualification ? ( योग्यता की परख कैसे करें ? )

योग्यता की परख 



नमस्कार दोस्तों 

आज मैं आप लोगों के लिए एक मोरल स्टोरीज लेकर आया हूं आशा करता हूं कि इस स्टोरी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा मेरी स्टोरी का टाइटल है योग्यता की परख योग्यता की परख कैसे करनी चाहिए।अपनी अकल और प्रतिभा का प्रयोग करके हमें योग्य और काबिल व्यक्ति की पहचान कैसे करना चाहिए।यदि काबिल इंसान मिल जाए तो वह हर कार्य को सफलतापूर्वक कर सकता है और यदि काबिल अथवा योग्य इंसान ना मिले तो वह आसान कार्य को भी नहीं कर सकता इसीलिए समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए योग्य इंसान की परम आवश्यकता है.

इस कहानी के माध्यम से मैं आप लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहा हूं की योग्य इंसान की पहचान अथवा योग्यता की परख कैसे करें यह अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिए उस इंसान में कौन सी विशेषताएं होनी चाहिए और कौन से गुण होने चाहिए इस बात की परख करना भी एक बहुत मुश्किल काम है या कहानी उसी पर आधारित है तो चलिए शुरू करते हैं।

इसके लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं एक समय की बात है एक बूढ़ा आदमी अपने मरणासन्न की स्थिति में था. उसके चार बेटे थे चारों बहुत ही आलसी कामचोर थे उस आदमी ने सोचा क्यों ना चारों की परीक्षा ली जाएऔर जो सबसे काबिल होगा उसी को घर का मुखिया बनाया जाए यह सोचकर उस आदमी ने एक नीति बनाई नीति का मतलब योजना, एक योजना बनाई और चारों को अपने पास बुलाया और बुलाकर कहा की.....

मेरे प्यारे बच्चों अब मैं ज्यादा दिन तक नहीं रहूंगा आप चारों मिलकर मेरा एक काम करोगे बच्चों ने अपने पिता को इस स्थिति में देखा तो उन्हें दया आ गई और वह बोले हां पिता जी हम आपका काम करेंगे बोलिए क्या करना है यह सुनकर उस आदमी ने बोला कि यह चारों 10-10 रुपए लो और कोई


ऐसी चीज लेकर आओ जिससे कि पूरा घर भर जाए। चारों ने सोचा कि Rs.10/- में क्या आएगा तो उस आदमी ने कहा कि यही तो तुम्हारी परीक्षा की घड़ी है तुम कोई ऐसी चीज लेकर आओ जिससे पूरा घर भर जाए यह सोच के चारों निकल पड़े पहले तीन जो लड़के थे वह परेशान बैठे थे। किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें तब तीनों ने आपस में सलाह मशवरा करके कुछ सामान खरीदने की योजना बनाई। तथा अपनी योजना के अनुसार वे बाजार को चले गए और पूरा बाजार घूमने लगे। बाजार घूमते घूमते तीनों अलग अलग हो गए।

तीनों बेटे अलग-अलग दुकान में पहुंच गए वहां से किसी ने चॉकलेट लेकर आया किसी ने पेन लेकर आया और तीसरे ने ₹10 का खिलौना लेकर आए पहले से पूछा चॉकलेट क्यों लाए तो उसने बोला पिताजी इसको खाने से मन प्रफुल्लित हो जाता है ऐसा लगता है कि हम मिठास का एहसास होता है दूसरा पेन लेकर आए उससे पूछा बेटा पेन क्यों? उसने बोला हम लिखेंगे किताबें भरेंगे और उससे हमारे ज्ञान बढ़ेगा।  तीसरे से पूछा खिलौना क्यों लाए। तीसरा पिताजी एक खिलौना जो है पूरे घर में दौड़ेगा और पूरा घर भर जाएगा। यही सोच कर मैंने खिलौना ले लिया और सोचा शायद यह खिलौना आपकी उम्मीद पर खरा उतरेगा।

अब चौथे की बारी थी उससे पूछा बेटा तुमने क्या लेकर आए उसने कहा पिताजी मैंने मोमबत्ती लेकर आया अंधेरे में जलाने से पूरा घर रोशनी से भर जाएगा। क्योंकि अंधेरे को मिटाने के लिए रोशनी की एक किरण ही काफी होती है इसलिए मैं मोमबत्ती लेकर आया हूं। इस तरह के वचन सुनने से पिताजी बहुत प्रसन्न हुए उन्हें उसकी योग्यता पर भरोसा हुआ उसकी क्वालिटी पर भरोसा हुआ और उन्होंने चौथे बेटे को घर का मुखिया बना दिया जो कि सबसे छोटा था तीनों भाई भी सहमत हो गए


इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की योग्यता की परख कैसे करनी चाहिए और दूसरा विपरीत परिस्थिति में भी हमें अपना संयम नहीं खोना चाहिए और सोच विचार कर ही काम करना चाहिए नमस्कार दोस्तों धन्यवाद आपको अगर यह कहानी अच्छी लगे तो कमेंट में जरूर लिखें अगर आपको और किसी विषय पर कहानी चाहिए तो बताइए हम आपको वह भी प्रोवाइड करेंगे।
धन्यवाद I



creative thought, best thought images, only4us my thoughts, different thoughts, only4us think about different, my thought, only4us 

make a different way, different ways, only4us high thinking, high thinking images, only4us Any Success Projects, success, projects, only4us


How to check qualification ? ( योग्यता की परख कैसे करें ? )

How to check Aptitude?




Hello friends,

Today I have come up with a Moral Stories for you guys, hope that you will get to learn a lot from this story. The title of my story is how to check aptitude. How should we identify a worthy and capable person using our wisdom and talent. If a capable person is found, then he can do every task successfully and if a capable or deserving person is not found, then he cannot do even the simplest task, hence the need of a worthy human being is necessary to maintain balance in the society through this story. I am trying to tell you that how to check the identity or qualification of a worthy person, it is very important for this, what are the specialties in that person? Should Taan and what should be the qualities that this assay is a very difficult task either story is based on the same let's go.

For this, I tell you a story. It was a matter of time that an old man was in a state of death. He had four sons, all four were very lazy doodles. The man thought that why should not all four be tested and the one who is most capable should be made the head of the house, thinking that the man made a policy, policy means plan, made a plan and called all four to himself and called and said. ....


My dear children, now I will not be there for a long time, you will do one of my work together. When the children saw their father in this situation, they felt pity and he said, yes, father, we will do your work. Said that take these four rupees 10 and bring something that will fill the entire house. The four thought that what would come in ₹ 10, the man said that this is the time of your examination, you should bring something that will fill the whole house, thinking that the first three boys who were around were upset. Nobody could understand what to do, then the three planned to buy some goods after consulting each other. And according to their plan they went to the market and the whole market started moving around. Moving around the market, the three got separated.

The three sons reached a different shop, from there, someone brought a chocolate, someone brought a pen, and the third one brought a toy of ₹ 10 and asked why he brought chocolate before, he said, Dad, it feels hearty to eat it. Is it that we feel the sweetness, bring a second pen and ask him why son pen? He said that we will write and fill books and our knowledge will grow from it. Asked the third why bring the toy. The third father is a toy that will run into the whole house and the whole house will be filled. Thinking this, I took the toy and thought that maybe this toy will live up to your expectation.


Now it was the turn of the fourth to ask him, son, what did you bring? He said, Father, I brought a candle and the whole house will be filled with light by lighting it in the dark. Because only one ray of light is enough to erase the darkness, so I have brought a candle. Dad was very happy to hear such words, he trusted his ability, trusted his quality and made the fourth son the head of the house, who was the youngest, the three brothers also agreed.

From this story we get to learn how to test our ability and in the second situation, we should not lose our temper and should work thoughtfully, Hello friends, if you like this story then please write in the comment. If you want a story on any other subject, tell us that we will provide that too.

Thank you

सफलता की दस्तक सुनिए (Hear the knock of success), only4us How to prepare paper, only4us, पेपर कीतैयारी कैसे करें     creative thought, best thought images, only4us


Hanumannji ka karja, only4us श्री व्यंकटेश भगवान की सच्ची कहानी, story of vyanktesh, only4us 5 questions that will change your life, question  


how many types of rudraksha, rudraksha Vidarbh chandika devi, chandika devi, vidarbh epaper, vidarbh chandika paper, only4us Types of Rudraksha

यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ