Ek nayi soch : A new thought : positive thought : new generation thinking

ek nai soch, ek nayi soch only4us



एक नई सोच  ( A new thought )

पापा मुझे अमीर बनना है, पर खुद के दम पर। दुःख और तकलीफों को सहते हुए मै अपने आपको साबित करना चाहती हूँ। और...........! 



साथियों, आज मै आप लोगों के सामने एक ऐसा पहलू ले कर आया हूँ, जिसको पढ़ने के बाद आप यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे, की क्या कोई लड़की ऐसा भी सोच सकती है।  जी हाँ दोस्तों यह एक लड़की और उसके पिता के बीच की बातचीत का संवाद है जिसमे पिता अपनी पुत्री के लिए शादी के रिश्ते के बारे में अपनी बेटी से बात करता है। और उस बात-चित में निकलकर आई "एक नई सोच"  तो चलिए सुनते है उनकी बातचीत और उन पहलुओं को समझने की कोशिश करते है जो उस लड़की ने अपने पिता से कहा। 

पिता - बेटी तुम्हे वह रिश्ता पसंद आया ?

बेटी - हाँ पिताजी पसंद आया। पर वहां पर नाम रखने जैसा क्या है ?

पिता - बेटी, पर तुमने उनका घर देखा क्या ? मिट्टी का ! उसमे भी सिर्फ दो ही कमरे थे। 

बेटी - तो क्या हुआ पिताजी ?

पिता - बेटी उससे तो, पहले वाल रिश्ता अच्छा था। कितना बड़ा बंगला, नौकर चाकर, 3-4 गाड़ियां। वहां पर तो सिर्फ आराम ही आराम है। 

बेटी - पापा वो रिश्ता अच्छा नहीं है !

पिता - क्यों ?

बेटी - मैंने उस लड़के से बात की। उसका तो अपने जीवन के प्रति कोई प्लान (लक्ष) ही नहीं है। ना कोई भविष्य की चिंता है। अगर मै वहां पर गई तो, मेरा तो  कॅरिअर ही समाप्त हो जायेगा। वहां पर ना मेरी क़द्र होगी और ना ही मेरे काम की। 
वहां पर सब उनके पूर्वजो ने कर के रखा हुआ है। अगर कुछ नया करने के लिए बोलूंगी तो पतिदेव हाँ कहेंगे की नहीं। इसकी मुझे शंका है। क्योंकि उनको खुदके भविष्य में क्या करना है ये उनको अभी तक नहीं पता है। 
उससे अच्छा तो दूसरा रिश्ता है।  वहां पर हर बात की प्राथमिकता है। आज वहां पर अच्छा घर नहीं है और घर के अंदर कोई भी सुख-सुविधा नहीं है। सारी चीजें विपरीत है। उस जगह खुद को सिद्ध करने का जो मौका है ना पिताजी, उसी में असली सुख है। 


पिता - हाँ बेटी, तुम्हारी बात से मै सहमत हु। पर रोज सबेरे उठ कर तुम्हे भैस का गोबर निकलना पड़ेगा और गोबर गैस में डालना पड़ेगा। क्या यह सब तुम कर सकोगी। 

बेटी - हाँ पिताजी मै कर लुंगी। क्योंकि अपने परिवार को ऊंचाइयों पर लेजाने में जो यश और सुख है ना, वो आसानी में मिलने वाले सुख में नहीं है। 

पिता - पर, बेटी जो सुख तुम खुद तैयार करने वाली हो, वो वहां पर पहले से ही मौजूद है। इस बात पर भी विचार कर लो तो अच्छा है। 

बेटी - पिताजी मुझे वो सुख नहीं चाहिए। क्योंकि यदि मै पहले से तैयार सुख का उपभोग करती रहूंगी तो मेरे अस्तित्व का क्या होगा ? वो तो ख़त्म हो जायेगा ना ! 

पिता - मतलब ?

बेटी - पापा मुझे अमीर बनना है, पर खुद के दम पर। दुःख और तकलीफों को सहते हुए मै अपने आपको साबित करना चाहती हूँ। और ऐसा अवसर मुझे सब जगह नहीं मिलेगा। 

यह लड़का अच्छा है, इसको कोई भी बुरा शौक नहीं है। इसके अंदर खुद को साबित करने की जिद  है। बचपन में ही इसके पिताजी का स्वर्गास हो गया था। यह उसके लिए बहुत बड़ी क्षति थी। पिता का हाथ सर पे ना होते हुए भी वह लड़का अपने कर्तव्य से डगमगाया नहीं, और ना ही अपना रास्ता भटका। वह अपने कर्तव्य पर डटा रहा। उसकी यही खूबी मुझे बहुत पसंद आयी। बात-चित के दौरान उसने मुझसे कहा की एक दिन इस दुनिया में वो मेरा भी नाम करेगा। पापा, हम दोनों के विचार एक दूसरे से मिले तो हमारा संसार अपने आप ही सुखी हो जायेगा। 

बैलों की जोड़ी में यदि एक बैल कार्य करने के लिए उत्सुक और दूसरा बैल आलसी हो जाये तो गाड़ी कभी भी आगे नहीं बढ़ेगी। उसी प्रकार यह जीवन भी बैलगाड़ी के सामान है। आज उसके पास या मेरे पास भले ही कुछ नहीं है। लेकिन दस-बीस  साल बाद हमारे पास भी गाड़ी और बंगला होगा। उस समय हम दोनों गर्व से कह सकेंगे की इस घर की हर एक वास्तु हमने अपने पसीने की कमाई से बनाई है। और हर एक ईंट को हमने अपने ख्वाबों से जोड़ा है।  ये घर नहीं हमारे सपनो का गुलदस्ता है जो हमने दुःख और तकलीफों को सहते हुए सजाया है। 

पापा, पढाई करने के बाद जो नंबर मिलता है उसी में असली मजा है। दुसरो की नक़ल कर के पास होने में क्या अर्थ है। उसी प्रकार खुद की कमाई हुई दौलत पे सुख भोगने में जो मजा है। वह दुसरो की दौलत में नहीं। यदि दूसरों की संपत्ति को सुख कहते है तो मुझे वो सुख और ऐश्वर्य नहीं चाहिए। 

दोस्तों, अपनी बेटी की अपने कॅरिअर के प्रति उत्सुकता को देख कर और उसके काम करने की लगन को देखकर उसके पिता के पास शब्द ही नहीं बचे। वो तो बस अपनी बेटी के चहरे पर एक-टक नजरें गड़ा कर बस उसके ख्वाबों को ही देखते रह गए। 


साथियों अब आप ही फैसला कीजिये की वो लड़की सही है या गलत। एक पुराना जमाना था, जिसमे लड़कियों को बोझ समझा जाता था। और जल्द से जल्द उसकी शादी कर दी जाती थी। जिसकी वजह से उसके सारे सपने घर की जिम्मेदारियों के नीचे दब जाते थे। और यह है आज की लड़की की "एक नई सोंच"। 

मित्रों मुझे आपकी कमेंट का इंतजार रहेगा। कृपया बताइए जरूर ! क्योंकि लगभग सबके घर में एक बेटी जरूर होती है, तो उसकी ख़ुशी के लिए ही सही। मै बहुत जल्द ही एक नई पोस्ट के साथ आपके सामने हाजिर होऊंगा इसी वादे के साथ आप से विदा लेता हूँ। 

धन्यवाद् !


Any Success Projects, success, projects, only4us  How to win the stage?, speech, donald trump 5 questions that will change your life, question



Papa, I want to be rich, but on my own. I want to prove myself while suffering and suffering. And...........!


A new thought of today's girl

Friends, today I have brought such an aspect in front of you, after reading which you will be compelled to think, can any girl even think like this. Yes friends, this is a dialogue of conversation between a girl and her father, in which the father talks to his daughter about the relationship of marriage for his daughter. And "a new thought" came out of that mind, so let's listen to their conversation and try to understand the aspects that that girl told her father.


Father - Daughter did you like that relationship?

Daughter - Yes dad liked it. But what's it like to have a name there?

Father - Daughter, but have you seen his house? Of clay ! There were only two rooms in it.

Daughter - so what happened dad?

Father - Daughter with him, the previous relationship was good. What a big bungalow, with servants, 3-4 cars. There there is only rest.

Daughter - father that relationship is not good!

Father - why?

Daughter - I talked to that boy. He does not have any plan towards his life. No worries about the future. If I go there, my career will be over. There I will neither be appreciated nor will my work.
Everything is kept there by his ancestors. If I speak to do something new, then husband will say yes or no. I doubt it. Because they do not know yet what to do in their own future.
There is a better relationship than that. Everything has priority over there. Today there is no good house there and there is no comfort inside the house. Everything is opposite. There is real happiness in that place, whether there is a chance to prove yourself, father.

Father - Yes daughter, I agree with you. But waking up every morning, you have to take out buffalo dung and put it in the gas. Can you do all this?

Daughter - Yes father, I will do it. Because the fame and happiness that is there in taking your family to the heights is not in the easy happiness.

Father - But daughter, the happiness which you are going to create yourself, is already there. It is good if you consider this thing also.

Daughter - Father, I do not want that happiness. Because what will happen to my existence if I continue to enjoy the pleasures already prepared? It will end, won't it?

Father - what do you mean?


Daughter - Papa, I want to become rich, but on my own. I want to prove myself while suffering and suffering. And I will not get such an opportunity everywhere.

This guy is nice, he doesn't have any bad hobbies. Inside it is the will to prove itself. His father had passed away in his childhood. It was a great loss for him. Despite not having his father's hand on his head, the boy did not waver from his duty, nor did he deviate from his path. He remained firm on his duty. I liked this quality of her very much. During the conversation, he told me that one day he will name me in this world too. Papa, if the thoughts of both of us meet each other, then our world will be happy on its own.

In a pair of oxen, if one ox is eager to work and the other ox becomes lazy, then the cart will never move forward. In the same way this life is also like a bullock cart. Today he or I may have nothing. But after ten or twenty years we will also have a car and a bungalow. At that time, both of us can proudly say that we have made every single Vastu of this house with our sweat earnings. And we have connected every single brick with our dreams. This is not the house, it is the bouquet of our dreams, which we have decorated while bearing sorrow and troubles.


Papa, there is real fun in the number you get after studying. What is the meaning of possessing by copying others. In the same way, there is joy in enjoying the wealth that you have earned. He is not in the wealth of others. If the wealth of others is called happiness, then I do not want that happiness and opulence.

Friends, seeing his daughter's eagerness towards his career and seeing her dedication to work, her father could not save words. He just kept staring at his daughter's dreams only by keeping one-eyed eyes on her face.

Friends, now you decide whether that girl is right or wrong. There was an old time, in which girls were considered a burden. And soon she was married. Because of which all his dreams were buried under the responsibilities of the house. And this is the "new thinking" of today's girl.

Friends, I am waiting for your comment. Please do tell! Because almost everyone has a daughter in their house, so only for her happiness. I will appear in front of you very soon with a new post, with this promise I bid farewell to you.

Thanks!


value of time, samay ki kimat, only4us science student, students, only4us, teachers   योग्यता की परख

ekmukhi rudraksha, only4us   How to get more orders from customers, customer order format, quatation, What to do when your employees are not working? (जब अपने कर्मचारी काम नहीं करते, तब क्या करें ? )


यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ