क्या मुझे मेरी गरीबी से कभी छुटकारा मिल पायेगा ? ना जाने कौन से जन्म का पाप है, जो ये परेशानी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है ! ऊपर से ये शुगर और चिंता मुझे जीने नहीं दे रहे है। घर में जो बच्चे है उनका भी दिमाग ठीक से नहीं चलता। मै अपने परिवार का पालन पोषण भी ठीक से नहीं कर पा रहा हूँ। अब तो लगता है की इसी परेशानी के साथ में यमलोक चला जाऊंगा। शायद ही मेरे पिछले जनम के मेरे पापों का प्रायश्चित हो सकेगा। ऐसे ना जाने कितने सवाल आपके दिमांग में रोज घूमते है। कोई इन सवालों के जवाब ढूंढ लेता है और अपना जीवन सफल बना लेता है। तो कोई इन सवालों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। चलिए आध्यात्म में हम इन सवालों के जवाब ढूंढ़ते है .................!
मेरे सभी पाठको को मेरा नमस्कार,
साथियों आज मै आप सभी लोगों के लिए एक ऐसी रोचक जानकारी लेकर आया हूँ, जिसे पड़ने के बाद आप शिवजी के परम भक्त बन जांयेंगे। इस जानकारी को पड़ने के बाद आपके अंदर भक्ति का समंदर उमड़ पड़ेगा। आप अपने आपको शिवजी की भक्ति करने से रोक नहीं पाओगे।
आज में आपको यह बताने जा रहा हूँ कि, शिवजी को चावल, तिल, जौ, गेहूं, जल, दूध, शहद, गन्ने का रास, गाय का शुद्ध घी और गंगाजल चढाने से क्या फायदा मिलता है। दोस्तों मुझे यकीन है कि इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप सभी लोग अपने हिसाब से शिवजी कि पूजा आरंभ कर देंगे। आप जल्दी से यह जानकारी पूरी पढ़ कर शिवजी कि भक्ति प्राप्त करें। और भोले-बाबा आपको मनोवांछित फल प्रदान करे।
चावल :- दोस्तों शिवलिंग पर कच्चे साबुत चावल चढ़ाना चाहिए। चावल खंडित नहीं होना चाहिए। यदि आप शिवलिंग पर साबुत चावल चढ़ाते है तो शिवजी कि कृपा से आप को अपार धन-सम्पदा कि प्राप्ति होती है। आपके धन सम्प्पति में कभी भी कमी नहीं होगी।
तिल :- जिस मनुष्य के हाथों से जाने अनजाने में कोई पाप हुआ है तो ऐसे मनुष्य शिवजी को तिल चढ़ा सकते है। शिवजी को तिल चढ़ाने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है। वह मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है।
जौ :- साथियों, "जौ" एक ऐसा अनाज है जिसे चढाने से महादेवजी बहुत प्रसन्न होते है। जौ चढाने से भोले बाबा लंबे समय से चली आ रही परेशानिया दूर होती है और शिवजी कि कृपा प्राप्त होती है। साधारण मनुष्य अपनी परेशानियों से मुक्त होता है। और सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करता है।
गेहूँ : - यदि आपको सुयोग्य पुत्र चाहिए तो शिवजी को गेहूँ अर्पण कीजिये। आपकी मनोकामना अवश्वय पूरी होगी। और आपको तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होगी।
जल :- शिवजी को जल चढाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपके परिवार के किसी भी सदस्य को यदि तेज बुखार है तो वो काम हो जाता है। ऐसी मान्यता सदियों से चली आ रही है। शिवजी के ऊपर चढ़ाये हुए जल की कुछ बुँदे पात्र में डाल कर घर लाये। तथा सबको पिलाये। और घर में सब जगह वह जल छिड़क दे। तो आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगे।
दूध :- यदि आपके घर के बच्चे मानसिक रूप से कमजोर है। पढाई में उनका मन नहीं लगता है। और वे एकदम निष्क्रिय रहते है तो आप शिवजी को दूध में शक्कर मिला कर चढ़ाये। इससे बच्चो के मस्तिष्क सम्बंधित समस्या दूर होती है। और उनका विकास होता है।
शहद :- यदि आप शिवलिंग पर शहद चढ़ाते है तो इससे मधुमेह (shugar) सम्बंधित समस्या में बड़ी रहत मिलती है। ऐसी मान्यता है।
गन्ने का रास : - शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करने से मनुष्य को लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। तथा सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसा शिवपुराण मे कहा गया है।
गाय का शुद्ध घी :- यदि आप शिवजी को देसी गाय के दूध से बने शुद्ध देसी घी अर्पण करते है तो इससे आपको शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है। और आप का शरीर बलवान होता है।
गंगाजल :- गंगाजल शिवजी को अत्यंत प्रिय है। यदि आपने शिवजी को गंगाजल अर्पित कर दिया तो आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति तो होती है साथ में आपको मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। आप जीवन मरण के चक्रव्यूह से मुक्त हो जायेंगे।
साथियों, कैसी लगी यह जानकारी ! क्या उपरोक्त सवालों के जवाब आपको मिले। यदि "हाँ " तो जितनी जल्दी हो सके आप अपनी प्रॉब्लम के हिसाब से या अपने मन से भोले बाबा की सेवा में लग जाओ। भोलेबाबा बहुत दानी है। उनके पास से कोई भी खली हाथ वापस नहीं जाता है।
जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे केवल अपने तक ही सिमित ना रखे। दूसरों को भी फॉरवर्ड करे। और पुण्य कमाए। बहुत जल्द ही एक नई जानकारी के साथ मै आप लोगों के समक्ष हाजिर होऊंगा। इसी वादे के साथ आप से विदा लेता हूँ।
धन्यवाद् !
Will I ever get rid of my poverty? Don't know what is the sin of birth, which this trouble is not leaving me! From above this sugar and worry are not letting me live. The mind of the children who are in the house also does not work properly. I am not able to take care of my family properly. Now it seems that with this problem I will go to Yamlok. Hardly any atonement will be possible for my sins of my last birth. How many such questions roam in your mind everyday. One finds answers to these questions and makes his life successful. So someone ends his life by fighting with these questions. Let us find the answers to these questions in spirituality.......!
Hello to all my readers,
Friends, today I have brought such an interesting information for all of you, after reading which you will become the ultimate devotee of Shiva. After knowing this information, an ocean of devotion will rise in you. You will not be able to stop yourself from worshiping Shiva.
Today I am going to tell you that, what is the benefit of offering rice, sesame, barley, wheat, water, milk, honey, sugarcane juice, pure ghee of cow and Gangajal to Shiva. Friends, I am sure that after reading this post, all of you will start worshiping Shiva according to your own. You can get the devotion of Lord Shiva by reading this information very quickly. And may Bhole-Baba bless you with desired results.
Rice: - Friends, raw whole rice should be offered on Shivling. Rice should not be broken. If you offer whole rice on Shivling, then by the grace of Shiva you get immense wealth. There will never be any shortage in your wealth.
Sesame:- A person who has committed a sin knowingly or unknowingly, then such a person can offer sesame seeds to Shiva. Offering sesame seeds to Lord Shiva destroys all the sins of a human being. That man becomes free from all sins.
Barley: Friends, "Barley" is such a grain that Shiva is very pleased by offering it. By offering barley, Bhole Baba removes the long-standing problems and gets the blessings of Shiva. Ordinary man is free from his troubles. and lives a happy life.
Wheat: - If you want a suitable son, then offer wheat to Shiva. Your wish will surely be fulfilled. And you will get a stunning son.
Water:- The biggest advantage of offering water to Shiva is that if any member of your family has high fever, then that work gets done. Such a belief has been going on for centuries. Put a few drops of water offered on Shiva in a pot and bring it home. And drink it all. And sprinkle that water everywhere in the house. So you will feel the positive energy in your home.
Milk:- If the children of your house are mentally weak. He doesn't feel like studying. And if they remain completely inactive, then you should offer Shivaji by mixing sugar in milk. This removes the problems related to the brain of the children. And they develop.
Honey:- If you offer honey on Shivling, then it gives great relief in the problem related to diabetes. Such is the recognition.
Sugarcane Juice :- By offering sugarcane juice on Shivling, a person attains Lakshmi. And worldly pleasures are attained. It is said in Shiv Purana.
Pure Ghee of Cow: - If you offer pure Desi Ghee made from the milk of Desi Cow to Lord Shiva, then it gives you freedom from physical weakness. And your body is strong.
Gangajal:- Gangajal is very dear to Shiva. If you offer Gangajal to Lord Shiva, then you get material pleasures and you also get salvation. You will be freed from the cycle of life and death.
Friends, how did you like this information! Did you get the answers to the above questions? If "yes" then as soon as possible according to your problem or with your mind, get engaged in the service of Bhole Baba. Bhole Baba is very generous. No one goes back empty handed from them.
If you like the information, then do not keep it limited to yourself only. Forward to others as well. and earn merit. Very soon I will be present in front of you guys with a new information. With this promise I bid farewell to you.
Thanks!
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है।
(only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
0 टिप्पणियाँ