चौदह मुखी रुद्राक्ष की सम्पूर्ण जानकारी !
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
किस दिन धारण करे चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
किस राशि के लोगों को चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
क्या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
किस बीमारी में काम आता है चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
किस काम में आता है चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
किन लोगो को पहनना चाहिए चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ?
क्या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
14 मुखी रुद्राक्ष का शुद्धिकरण करने के पश्चात " ॐ नमः शिवाय " इस पंचाक्षरी मंत्र का 11 बार जप करना है। और 14 मुखी रुद्राक्ष को शिवलिंग का स्पर्श करवाने के पश्चात ही इसे धारण करना है। रुद्राक्ष की प्राणप्रतिष्ठा तथा शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के बारे में विस्तार से जानने के लिए एक बार अवश्य पढ़े। (Click Here)
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
14 मुखी रुद्राक्ष का पूर्ण प्रभाव प्राप्त करने के लिए इसकी प्राणप्रतिष्ठा बहुत जरुरी है। बिना प्राणप्रतिष्ठा के 14 मुखी रुद्राक्ष प्रभावहीन रहता है। और पाना पूरा असर नहीं दिखा पता है। 14 मुखी रुद्राक्ष का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए इसका शुद्दिकरण एवं सिद्धिकरण करना बहुत जरुरी है। इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें। (Click Here)
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
14 मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र है ।। " ॐ नमः "।।
इस मंत्र के द्वारा 14 मुखी रुद्राक्ष को एक्टिव किया जाता है।
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
14 मुखी रुद्राक्ष को पहले शुद्ध जल या गंगा जल से स्नान करवाए। तत्पश्चात, अष्टगंध का तिलक लगाए, पुष्प चढ़ाये, धुप-दीप दिखाए। और अपनी रोज की पूजा समाप्त होने के पश्चात इसके बीज मंत्र का कम से कम 11 बार और अधिक से अधिक 108 बार जप करे एवं धारण करे। रुद्राक्ष की पूजा एवं शुद्धिकरण तथा सिद्धिकरण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करे और जाने। (Click Here)
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से जातक की तीसरी आंख खुलने लगती है। जो लोग साधना करते है या ध्यान लगाते है और उन्हें कुछ समस्या आ रही है जैसे दिमांग में नकारात्मक विचार आते है तो उनके लिए चौदह मुखी रुद्राक्ष एक वरदान से कम नहीं है।
चौदह मुखी रुद्राक्ष शनि से सम्बंधित है और शनि इंसान को तनाव और डिप्रेशन देता है और यह रुद्राक्ष तनाव को कम करता है।
यदि आपके ऊपर कोई जादू टोना किया हुआ है जिसकी वजह से आप को प्रॉब्लम आ रही है तो आपके लिए यह रुद्राक्ष काफी फायदेमंद साबित होगा। यह रुद्राक्ष आपको उन सब चीजों से बचा कर रखेगा और आपकी रक्षा करेगा।
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
यदि आप लोहे या स्टील ऐसी किसी धातु का व्यवसाय करते है तो आपके लिए 14 मुखी रुद्राक्ष साक्षात शिव का आशीर्वाद है।
यदि आप काले रंग का कोई व्यवसाय करते है जैसे लोहा, पेट्रोल, तेल तो भी आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
14 मुखी रुद्राक्ष का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका जो रुका हुआ कार्य है वह चल पड़ता है। मतलब आपके काम में जो अड़चने आ रही थी जो काम होते-होते रह जा रहे थे वो काम भी अब होने लगेंगे।
यदि आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान है तो आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए आपको लाभ मिलेगा।
यदि आप कोई कंस्ट्रक्शन के कार्य में हो या बिल्डर हो तो भी आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
यदि आप ऊँचे पद पर आसीन है तथा आपको हर समय निर्णय लेना होता है। चाहे वह निर्णय छोटा हो या बड़ा हो तो आपको 14 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। इसके धारण करने से निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है।
यदि आप व्यापारी है तो आपको सही समय में सही डिसीजन (निर्णय) लेने की जरुरत होती है। ऐसे समय में 14 मुखी रुद्राक्ष आपको बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
14 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से एकाग्रता में वृद्धि होती है। यदि आप एक विद्यार्थी है तो आप को 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
अकाउंटेंट, सलेसमैन आदि क्षेत्र के लोगों के लिए भी 14 मुखी रुद्राक्ष एक वरदान साबित होता है।
आप यदि एडवेंचर या ट्रैवलिंग जैसे जॉब करते है। आपको अपने कार्य में हर दम दर लगा रहता है तो भी आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
किस दिन धारण करे चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
रुद्राक्ष कोई भी हो उसे सदा शुभ मुहूर्त पर ही धारण करना चाहिए। यहाँ मै आपको कुछ शुभ मुहूर्त बता रहा हूँ। उस शुभ मुहूर्त पर आप अपना चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। और उसका लाभ ले सकते है।
1) 14 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का सबसे बढ़िया दिन है महाशिवरात्रि। महाशिवरात्रि के दिन इसे धारण करना उत्तम होता है।
2) आप श्रवणमास में किसी भी दिन 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। यह पावन महीना शिवजी को अति प्रिय है।
3) आप किसी भी शुभ मुहूर्त पर 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। जैसे अक्षय तृतीया, गुरुपुष्य नक्षत्र, रविपुष्य नक्षत्र, आदि।
4) आप शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।
5) हर महीने में जो मासिक शिवरात्रि आती है। आप उस शिवरात्रि को भी 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।
6) फिर भी आपके मन में यदि शंका हो तो आप किसी भी विद्वान ब्राम्हण से शुभ मुहूर्त निकलवाकर 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।
उपरोक्त जो मुहूर्त बताये गए है। उन मुहूर्त पर आप कोई भी रुद्राक्ष सिद्ध कर के धारण कर सकते है। ये सभी मुहूर्त सर्व श्रेष्ठ एवं उत्तम है। .....रुद्राक्ष धारण करने से पूर्व महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होना बहुत जरुरी है। ......
किस राशि के लोगों को चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
मकर राशि एवं कुम्भ राशि के लोगों के लिए 14 मुखी रुद्राक्ष एक वरदान है। इस राशि के जातक बिना किसी की सलाह लिए ये रुद्राक्ष धारण कर सकते है। इस रुद्राक्ष का राशि स्वामी शनि है। अतः 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात इन जातको को शनि से सम्बंधित समस्याओं में बहुत राहत मिलती है। Rashi ke Anusar Rudraksha
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
यदि आप किसी की मैयत पर जारहे हो तो उस समय आपको रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए।
यदि किसी के घर शिशु ने जन्म लिए है और आप 40 दिन के अंदर उसे देखने जा रहे है तो उस समय भी आप रुद्राक्ष धारण नहीं कर सकते है।
यदि आप मांस-मदिरा का सेवन करते है तो आपको रुद्राक्ष धारण करने से बचाना चाहिए।
यदि आप शारीरिक सम्बन्ध बना रहे हो तो उस समय में भी 14 मुखी रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
रुद्राक्ष धारण करने से सम्बंधित और भी कई सावधानिया होती है उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लीक करे। (Click Here)
चौदह मुखी रुद्राक्ष पर किस देवता का अधिपत्य है ?
चौदह मुखी रुद्राक्ष पर हनुमान जी का अधिपत्य होता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले पर हनुमानजी की कृपा सदा बनी रहती है।
चौदह मुखी रुद्राक्ष किस ग्रह से सम्बंधित है ?
चौदह मुखी रुद्राक्ष मंगल ग्रह और शनि ग्रह से सम्बंधित होता है। और अपने धारण करता के इन ग्रहों से होने वाले दुष्परिणामों में लाभ प्रदान करता है। या इनसे होने वाले दुष्प्रभाव को कम करता है। रुद्राक्षों में केवल चौदह मुखी रुद्राक्ष ही एक ऐसा रुद्राक्ष है जो एक साथ दो ग्रहों को नियंत्रित करता है। और उनसे होने वाली प्रॉब्लम में राहत देता है।
क्या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
यदि आप चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण कर रहे है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना अति आवश्यक हो जाता है। आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखें पड़ता है। अगर आपने उन सावधानियों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। और आपको अपने जीवन के मुश्किल दौर का सामना करना पड़ेगा। रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कौन-कौन सी सावधानिया बरतनी पड़ती है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। (Click Here)
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
यदि आपकी मांसपेशियां कमजोर है या आपकी हड्डिया कमजोर है तो आपको अतिशीघ्र, 14 मुखी रुद्राक्ष का उपयोग शुरू कर देना चाहिए।
यदि आपको कोई ऐसी बीमारी है जो लम्बे समय से चली आ रही हो तो भी आपको 14 मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल करना चाहिए।
यदि आपको मोटापा है तो भी आप 14 मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल कर सकते है।
किस बीमारी में काम आता है चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
वातरोग, गठिया, पेट में जलन, टी बी और फेफड़ों से सम्बंधित समस्या में 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना बहुत फायदेमंद होता है।
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
14 मुखी रुद्राक्ष का पानी बनाना बहुत ही सहज है। आप रात को सोते समय एक बर्तन में जल लें, तथा 14 मुखी रुद्राक्ष को उस जल में डाल दीजिये और सुबह उस जल में से रुद्राक्ष को निकल लीजिये। बस रुद्राक्ष का पानी आपके इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप उस पानी का उपयोग कर सकते है। और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है।
किस काम में आता है चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
14 मुखी रुद्राक्ष का जल बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बहुत ही लाभ होते है। चौदह मुखी रुद्राक्ष का जल हमारे शरीर के लिए अमृत होता है और हमें कई बिमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। यह जल हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। रुद्राक्ष के जल से होने वाले आश्चर्यजनक परिणाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें। (Click Here)
किन लोगो को पहनना चाहिए चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष ?
यदि आप शेयर मार्केट या फोरेक्स ट्रेडिंग में है और आपको यह सुनिश्चित करना है की भाव ऊपर जायेगा या निचे जायेगा। इसका सही आकलन करने की क्षमता को बढ़ता है 14 मुखी रुद्राक्ष।
यदि आपको भावनात्मक या शारीरिक कोई समस्या है तो आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
यदि आपको अंदाजा लगाने की क्षमता में वृद्धि करना है तो आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
आप लोगों को पहचानने में गलती कर बैठते है तो आपको 14 मुखी रुद्राक्ष धारण चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ होगा।
जिन लोगों को अपने कार्य में पहले से ही अंदाजा लगाना होता है उन लोगों के लिए 14 मुखी रुद्राक्ष एक वरदान से कम नहीं है।
आप ध्यान लगाते हो या साधना करते हो और आपको कोई दिक्कत आ रही तो ऐसे समय में 14 मुखी रुद्राक्ष बहुत मददगार साबित होता है।
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
चौदह मुखी रुद्राक्ष काफी रेयर होता है। इसके फल बहुत कम लगते है इसलिए ये काफी महंगा मिलता है। 14 मुखी रुद्राक्ष की कीमत उसके साइज से निश्चित होती है। जैसा साइज वैसा उसका मूल्य। यह रुद्राक्ष लगभग तीन साइज में मिलता है। छोटा साइज, मीडियम साइज और बड़ा साइज। 14 मुखी रुद्राक्ष बाजार में आपको 3000/- से लेकर 150000/- तक मिल जाता है। यदि आपको 14 मुखी रुद्राक्ष 20000/- से कम में मिल रहा है तो आप समझ ले की रुद्राक्ष की क्वालिटी ठीक नहीं है। और यदि आपको यह 55000/- से अधिक की कीमत में मिल रहा है तो आप समझ ले की यह आपको ज्यादा कीमत में मिल रहा है। असली चौदह मुखी रुद्राक्ष का छोटा और मीडियम साइज आपको लगभत 25000/- से 45000/- के बीच में मिलेगा। और बड़ा साइज आपको लगभग 45000/- से 55000/- के बीच में मिल जायेगा। इससे अधिक कीमत में यदि आपको 14 मुखी रुद्राक्ष मिल रहा है तो समझ लेना वह आपको महंगा मिल रहा है। असली रुद्राक्ष की पहचान के लिए यहाँ क्लिक करे।
चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ?
जितनी आसानी से पांच मुखी रुद्राक्ष मिल जाता है। 14 मुखी रुद्राक्ष उतनी आसानी से नहीं मिलता। कुछ असामाजिक तत्त्व मोटा मुनाफा कमाने के लिए असली पांच मुखी रुद्राक्ष पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा नकली मुख बनाकर उसे मार्केट में अधिक दामों पर बेच देते है और अपना फायदा करते है। अतः ऐसे समय हमें इन नकली रुद्राक्षों से सावधान रहना अति आवश्यक है। रुद्राक्ष पर सिर्फ 14 लाइन देख कर आप रुद्राक्ष मत खरीदना। हो सके तो किसी जानकर की सलाह जरूर ले लेना। नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते है। और हाँ असली रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए एक बार इस जानकारी को अवश्य पढ़ें। इससे आपको रुद्राक्ष को पहचान करने में सहायता प्राप्त होगी। (Click Here)
क्या चौदह (14) मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
आप यदि समर्थ है तो 14 मुखी रुद्राक्ष को सोने या चाँदी के तार में भी धारण कर सकते है। आप चाहे तो चौदह मुखी रुद्राक्ष का लाकेट भी पहन सकते है। और यदि आप साधारण परिवार से है तो आप 14 मुखी रुद्राक्ष को लाल या सफ़ेद धागे में भी धारण कर सकते है। और मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है। यदि संभव हो तो आप चौदह मुखी रुद्राक्ष को लाल धागे में ही धारण करे। लाल धागे में रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ होता है। और यह अपना प्रभाव जल्दी दिखता है।
14 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कितने दिन में सक्रीय होता है ?
यदि आपने असली 14 मुखी नेपाली रुद्राक्ष विधि पूर्वक प्राणप्रतिष्ठित एवं सिद्ध किया है। तथा उसे धारण किया है तो चौदह मुखी रुद्राक्ष केवल सात दिन में ही अपना असर दिखाना चालू कर देता है। एवं जातक की सुरक्षा करता है। तथा तेजस्वी बनता है।
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
0 टिप्पणियाँ