What is forex market ?# : Introduction of Forex Market : only4us.in

#what is forex market#, #forex trading#, only4us


फॉरेक्स मार्किट सीखो और पैसे कमाओ !

Read in English




What is the secret of success, सफलता का मंत्र क्या है, only4us habit of work, मेहनत का नशा, only4us, value of time, samay ki kimat, only4us

साथियों फोरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले आपको फोरेक्स मार्केट को समझना पड़ेगा। हम पहले फोरेक्स मार्केट को समझेंगे, की फोरेक्स क्या है ? इसमें  ट्रेडिंग कैसे करते है ? ट्रेडिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है ? कैंडल क्या इशारे कर रही है ? उन इशारों को कैसे समझे ? क्या अब प्राइस ऊपर जायेगा या नीचे जायेगा ? ऐसे ही आपके मन में हजारों सवाल होंगे। इन सभी सवालों के जवाब आपको इस सीरीज में मिलने वाले है। बस आपको जरुरत है हमारे साथ बने रहने की। 

दोस्तों यह सीरीज इतनी सरल भाषा में है की यदि कोई बच्चा भी इस पोस्ट को पढ़ रहा है तो उसे भी समझ में आ जायेगा की फोरेक्स मार्केट क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाते है? इस सीरीज को पढ़ते समय आपको ऐसा लगेगा की आपके साथ यह साइट ( only4us.in ) आपसे बात कर रही है। यह साइट आपके सपनो को पहले से जानती है और उनको पूरा करने में आपका पूरा सहयोग कर रही है। आपको ऐसा लगेगा की यह साइट सिर्फ आपके लिए ही है। और हाँ यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ा सा भी ज्ञान मिला तो इसे शेयर जरूर करना। और कमेंट में हमें यह बताना की आपको किस टॉपिक पर अगली पोस्ट चाहिए। तो चलिए शुरू करते है। 

फोरेक्स क्या है ?
सबसे पहले आपको यह जानना है की फोरेक्स किस चिड़िया का नाम है। अब आप सोचेंगे की मैंने इसे चिड़िया क्यों कहा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यदि आपने सही तरीके से फोरेक्स में काम किया तो आपके लिए फोरेक्स एक ऐसी चिड़िया बन जाएगी जो आपको रोज सोने के अंडे देगी। जी हाँ आपने सही पढ़ा सोने के अंडे। यहाँ सोने के अंडे से मतलब आपकी साइड इनकम से है। 


फोरेक्स यह दो शब्दों से मिल कर बना है फॉरेन + एक्सचेंज। कई लोग इसे FX भी कहते है। वैसे फोरेक्स का मतलब होता है OTC मार्किट। ( ग्लोबल, ओवर-द-काउंटर मार्केट ) फोरेक्स एक ऐसी जगह है जहाँ ट्रेडर, निवेशक, कम्पनिया, बैंक आदि यह लोग यहाँ निवेश करते है। और विश्व स्तर पर करेन्सियां खरीदते और बेचते है। तथा मुनाफा कमाते है। यह मार्केट 24 घंटे और सप्ताह में 5 दिन खुलता है शनिवार और रविवार यह मार्केट बंद रहता है।   

फोरेक्स मार्केट किसे कहते है ?
जिस जगह हम फॉरेन करेंसी को खरीदते और बेचते है उस जगह को फोरेक्स मार्केट कहते है। मतलब एक ऐसा मार्केट जहाँ पर विदेशी मुद्राओं का क्रय - विक्रय या आदान प्रदान होता है। जब किसी करेंसी के मूल्य में उतार चढाव होता है तो उसी समय उनके बढ़ते और घटते मूल्य में व्यापार होता है। यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको यह अनुमान लगाना पड़ता है की कौन सी करेंसी के प्राइस ऊपर जायेंगे और कौन सी करेंसी के प्राइस नीचे। यह अनुमान कैसे लगाया जाए। यही हमें समझना है यदि आपने यह समझ लिए तो बस आप पैसे कमाते जाओगे। 

फोरेक्स मार्केट क्या होता है?
फोरेक्स मार्केट में करेंसी को ख़रीदा और बेचा जाता है। वहां पर आप किसी भी करेंसी को जोड़े में खरीद और बेच सकते है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट होता है। इंडिया में शेयर मार्केट का एक महीने का कुल बिज़नेस जितना होता है। फोरेक्स मार्केट में लगभग उतना ही बिज़नेस एक दिन में होता है। मतलब फोरेक्स मार्केट यह करेंसी का समुन्द्र है। जिसमे आप जितनी करेंसी चाहो उतना निकाल सकते हो। बस जरुरत है आपको थोड़े से नॉलेज की। 


यदि आपने बिना नॉलेज के ही फोरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर दिया तो आप अपनी करेंसी अपना पैसा गँवा भी सकते है। इसलिए आप पहले नॉलेज ले। जानकारी एकत्रित करे उसे अच्छे से समझे और फिर शुरू करें फोरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग। दोस्तों जानकारी कही से भी मिले यदि वह आप के काम की है, आपका उस जानकारी से फायदा होने वाला है तो आप वह जानकारी ले सकते हो। 



फोरेक्स ट्रेडिंग क्या होती है ?
जिस प्रकार हम शेयर को खरीदते और बेचते है, तो उसे शेयर ट्रेडिंग कहते है। उसी प्रकार जब हम किसी देश 
करेंसी को खरीदते और बेचते है तो उसे फोरेक्स ट्रेडिंग कहते है। जब किसी करेंसी के मूल्य में उतार चढाव होता है तो उस स्थिति में व्यापार का निर्माण होता है। उस समय जो करेंसी का क्रय - विक्रय होता है उसी को फोरेक्स ट्रेडिंग कहते है। 


फोरेक्स मार्केट में करेंसी को खरीद और बेच कर पैसे कैसे कमाते है ?
इस सवाल को हम एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है। मान लीजिये आप इंडिया के बाहर कही घूमने गए। और जब आप घूम फिर कर वापस आये तो आपके पास $1000/- डालर बच गए। आप जब घूमने गए थे तब $ डालर का भाव इंडिया के हिसाब से 78.13 /- रुपये था। जब आप वापस आये तब $ डालर का भाव 78.89/- हो गए। अब आपके पास जो $ 1000/- बचे है, उसमे आप का प्रॉफिट हुआ 760/- रुपये का। ये कैसे हुआ। बैठे-बैठे आपके पैसे कैसे बढ़ गए। यही फोरेक्स मार्केट का कमाल है। आप अपने घर में बैठे-बैठे दुनिया की किसी भी करेंसी में ट्रेडिंग कर के पैसे कमा सकते है।  

फोरेक्स मार्केट का टाइमिंग क्या है?
हमारी धरती गोल है और दुनिया में लगभग 200 देश है। हर देश के समय में थोड़ा सा अंतर होता है। 
फोरेक्स मार्केट, एक ऐसा मार्केट है जो 24 घंटे और सप्ताह में 5 दिन चालू रहता है। शनिवार और रविवार 2 दिन यह बंद रहता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना समय चुन सकते है। और फोरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। और एक साइड इनकम बना सकते है। 


फोरेक्स ट्रेडिंग मार्केट में काम कैसे करते है ?
फोरेक्स ट्रेडिंग मार्केट काम कैसे करते है यह समझने के लिए मै आपको एक उदहारण देता हूँ। इसके जरिये आप आसानी से समझ जायेंगे। फोरेक्स ट्रेडिंग हमेशा दो करेंसी के जोड़े में होती है। जैसे GBP/USD, EUR/USD, CAD/USD आदि। यदि आप नए है तो ये जोड़ियां आपको समझ में नहीं आ रही होंगी। आगे हम इस विषय पर बात करेंगे। पहले समझते है की फोरेक्स ट्रेडिंग काम कैसे करता है। 


मान लीजिये आपने फोरेक्स ट्रेडिंग में डॉलर के बदले 2000 यूरो लिया हैं। जिस वक्त आपने यूरो ख़रीदा उस वक्त डॉलर/यूरो (USD/EUR) का एक्सचेंज रेट 1.45 था मतलब आपने  2000 यूरो खरीदने के लिए 2900 डॉलर दिए। कुछ समय पश्चात्  एक्सचेंज रेट में थोड़ी सी हलचल हुई और रेट में परिवर्तन हुआ और एक्सचेंज रेट बढ़कर 1.55 हो गया। अब ध्यान देने वाली बात यह है की जब आप 2000 यूरो बेचोगे तो आपको 3100 डॉलर मिलेगा।  इस तरह आपको कुल 200 डॉलर का फायदा होगा। इसी तरह अगर यूरो बेचने के वक्त एक्सचेंज रेट 1.35 हुआ तो आपको उन्हीं 2000 यूरो के बदले 2700 डॉलर मिलेंगे यानी आपको 200 डॉलर का नुकसान होगा। 

एक तरह से समझा जाये तो कौन सी करेंसी के प्राइस बढ़ने वाले है और कौन सी करेंसी के प्राइस कम होने वाले है। इसका सिर्फ अंदाजा लगा कर हमें फोरेक्स ट्रेडिंग करना होता है। और यह अंदाज लगाना हमें सिखने से तथा अनुभव से आता है। बस इतनी सी चीज आपने, मन लगाकर ईमानदारी से सिख लिया तो समझो आप ने बहुत कुछ सिख लिया। 



Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us विश्वास की ताकत, the power of faith, only4us योग्यता की परख 


यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ