" ॐ नमः शिवाय "
साथियों, संसार में केवल रुद्राक्ष ही एक ऐसा फल है जिसको खाया नहीं जाता। बल्कि इसके गूदे को हटा कर इसके बीज को धारण किया जाता है। वैसे तो लगभग सारी लकडिया पानी में नहीं डूबती, लेकिन "रुद्राक्ष" यह एक ऐसी लकड़ी है जो पानी में डूब जाती है। रुद्राक्ष का पानी में डूबना यह दर्शाता है की इसका आपेक्षिक घनत्व कितना अधिक है। ऐसा इसलिए होता है की रुद्राक्ष के अंदर लोहा, जस्ता, निकल, मैगनीज, एल्युमीनियम, फास्फोरस, कैल्शियम, कोबाल्ट, पोटैशियम, सोडियम, सिलिका और गंधक जैसे तत्व विद्यमान होते है। इसलिए बहुत से लोगों को रुद्राक्ष धारण करने के बाद अपने शरीर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस हुआ है।
दोस्तों आज हम बात करेंगे रुद्राक्ष के जल की। अर्थात रुद्राक्ष का जल किस काम में आता है। वैसे तो रुद्राक्ष के चमत्कारों को बताना मतलब सूरज को दीप दिखाने जैसा है। फिर भी जिसको नहीं पता है आज वे लोग भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
रुद्राक्ष को यदि जल में मिला दिया जाय तो यह कई बिमारियों में चमत्कारिक लाभ दे सकता है। रुद्राक्ष और पानी दोनों को मिला कर जो औषधि तैयार होती है उससे होने वाले फायदों के बारे में आपको बताते है।
साथियों रात को सोने से पहले रुद्राक्ष के कुछ दाने स्वच्छ पानी में डाल कर रख दें। और सुबह उस जल का खाली पेट सेवन करना है। इससे होगा ये दोस्तों की आपको कब्ज तथा अन्य रोगों से बहुत जल्द राहत मिलेगी।
यदि आपको बिना कारण ही घबराहट या बेचैनी महसूस हो रही हो तो रुद्राक्ष के जल दो -दो चम्मच थोड़ी थोड़ी देर पर पीते जाये। आपको बहुत जल्द ही आराम मिलेगा।
यदि आपकी आँखों में जलन हो रही हो या धुंधलापन दिखाई दे रहा हो तो रुद्राक्ष जल से आँखों पर छींटे मारे तथा थोड़ी देर ऑंखें बंद रखें। फिर उस जल को पोंछ ले। यह कार्य नियमित रूप से करते रहे। आपको लाभ अवश्व होगा।
यदि आँखों में दर्द या पीड़ा हो रही हो। या किसी कारण वश आपकी आंखे सूज गयी हो तो पांच मुखी रुद्राक्ष को घिस कर काजल की तरह आँखों में लगाए। आप पाएंगे की आपको आश्चर्य जनक लाभ हो रहा है।
मित्रों सर्दी और जुकाम से राहत पाने के लिए आप रुद्राक्ष के जल को नाक के दोनों छिद्रों से ऊपर खींचे। आप पाएंगे की आपकी सर्दी और जुकाम ठीक हो रहे है।
यदि कान पाक गया हो कान से मवाज आता हो या आपको कम सुनाई देता हो तो ऐसे समय आप रुद्राक्ष जल की कुछ बूंदें अपने कानो में डाले। आपको अत्यंत लाभ होगा।
मित्रों सरसो के तेल में 5 मुखी रुद्राक्ष उबाल कर उसे ठंढा कर ले। फिर उसकी एक या दो बूंदों को अपने कान में डाले। इससे कान के दर्द में बड़ा आराम मिलता है।
घाव, फोड़े, फुंसियों को रुद्राक्ष के पानी से धोये। इससे आपको बहुत ज्यादा राहत मिलेगी।
साथियों पांच मुखी रुद्राक्ष की भस्म को गाय गोमूत्र, गोबर और गंगाजल में मिला कर जहाँ चर्म रोग हो उस स्थान पर लगाने से आपको आश्चर्य जनक लाभ होगा।
जीभ के चटक जाने, स्वर में भारी पन आ जाने अथवा गले में किसी प्रकार का रोग हो जाने पर आप रुद्राक्ष के जल से गरारें करे। आपको बड़ी राहत मिलेगी।
रुद्राक्ष का पानी पिने से फेफड़े नहीं फूलते है। आपको स्वास लेने में दिक्कत नहीं होती है। सीढिया चढ़ते समय कोई तकलीफ नहीं होती है।
रुद्राक्ष का पानी पीने से ह्रदय को अंत समय तक कोई भी तकलीफ नहीं होगी। ह्रदय सदा निरोगी रहता है।
किसी भी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करें ?
कुछ लोगों का तो यहाँ तक मानना है की रुद्राक्ष का पानी पीने से सफ़ेद दाग तक चले जाते है।
छोटे छोटे रुद्राक्ष की असली माला को स्वच्छ जल में रात को भिगो दें। और सुबह उस जल को शिवजी का नाम लेकर कैंसर के रोगी को पिलाये। आप देखोगे की रोगी के स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक सुधार हो रहा है।
दोस्तों, रुद्राक्ष के जल से होने वाले फायदे के बारे में तो आपने जान लिया। यदि आपके मन में कोई और सवाल हो, या आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट में अवश्य लिखिए। मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा। और हाँ यह जानकारी आप अपने परिचत या दोस्तों को अवश्य शेयर करे। ताकि वो लोग भी रुद्राक्ष के कल से होने वाले फायदे के बारे में जान सके और उसका लाभ ले सके। बहुत जल्द ही मै एक नई जानकारी के साथ आपके सामने फिर से हाजिर होऊंगा इसी वादे के साथ आपसे विदा लेता हूँ।
धन्यवाद् !
" Om Namah Shivaya "
Friends, Rudraksha is the only fruit in the world which cannot be eaten. Rather, its seed is worn by removing its pulp. Although almost all the wood does not sink in water, but "Rudraksh" is such a wood that sinks in water. The immersion of Rudraksha in water shows how high its relative density is. This is because elements like iron, zinc, nickel, manganese, aluminum, phosphorus, calcium, cobalt, potassium, sodium, silica and sulfur are present inside the Rudraksha. That's why many people have felt the flow of positive energy inside their body after wearing Rudraksha.
Friends, today we will talk about the water of Rudraksha. That is, what is the use of Rudraksha water? By the way, telling the miracles of Rudraksha is like showing a lamp to the sun. Still, those people who do not know today will also be able to get this information. So guys let's start.
If Rudraksha is mixed in water, it can give miraculous benefits in many diseases. Let us tell you about the benefits of the medicine which is prepared by mixing both Rudraksh and water.
Friends, put some Rudraksha grains in clean water before sleeping at night. And in the morning that water is to be consumed on an empty stomach. With this it will be friends that you will get relief from constipation and other diseases very soon.
If you are feeling nervous or restless without any reason, then drink two spoons of Rudraksha water every once in a while. You will get relief very soon.
If there is a burning sensation in your eyes or blurring is visible, then splash Rudraksha on the eyes with water and keep the eyes closed for a while. Then wipe off that water. Keep doing this work regularly. You will surely benefit.
If there is pain or pain in the eyes. Or if your eyes are swollen due to some reason, then rub five Mukhi Rudraksha and apply it in the eyes like kajal. You will find that you are getting amazing benefits.
Friends, to get relief from cold and cold, you should draw the water of Rudraksha above both the nostrils. You will find that your cold and flu are getting better.
If the ear is cooked, there is pus from the ear or you have poor hearing, then at that time you put a few drops of Rudraksh water in your ear. You will benefit greatly.
Friends, boil 5 Mukhi Rudraksha in mustard oil and cool it. Then put one or two drops of it in your ear. This gives great relief in earache.
Wash wounds, boils, pimples with Rudraksha water. This will give you a lot of relief.
Friends, by mixing the ashes of five Mukhi Rudraksh with cow urine, cow dung and Gangajal, applying it at the place where there is skin disease, you will get amazing benefits.
Gargle with Rudraksh water if the tongue is cracked, if there is a heavy sound in the voice or if there is any kind of disease in the throat. You will get great relief.
Lungs do not swell by drinking Rudraksha water. You don't have trouble breathing. There is no problem while climbing the stairs.
By drinking the water of Rudraksha, the heart will not have any problem till the end. The heart is always healthy.
Some people even believe that by drinking water of Rudraksha, white spots go away.
Soak the original rosary of small Rudraksha in clean water overnight. And in the morning drink that water in the name of Shiva and give it to the cancer patient. You will see that the patient's health is improving astonishingly.
Friends, you have come to know about the benefits of Rudraksha water. If you have any other question in your mind, or you want to ask something, then definitely write in the comment. I will wait for your comment. And yes, you must share this information with your acquaintances or friends. So that those people can also know about the benefits of Rudraksha from tomorrow and can take advantage of it. Very soon I will appear in front of you again with a new information, with this promise I bid farewell to you.
Thanks!
यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है।
(only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........
1 टिप्पणियाँ