How to prepare for paper : पेपर की तैयारी कैसे करें? - 1

How to prepare for paper : पेपर की तैयारी कैसे करें, prepare for exam, only4us


How to prepare for paper : पेपर की तैयारी कैसे करें? - 1



पेपर की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, 

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं जब पेपर आते हैं तब विद्यार्थी कितने परेशान हो जाते हैं और परेशान हो भी क्यों ना क्योंकि यह समय ही ऐसा रहता है एक तो किसी विद्यार्थी के विषय पूरे नहीं रहते अगर पूरे हो गए हैं तो रिवीजन बाकी रहती है ऐसे समय में विद्यार्थियों को चाहिए कि संयम से काम ले तथा अपने सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना चाहिए तथा अपना हर काम समय से टाइम टेबल बनाकर करना चाहिए क्योंकि अगर हमने टाइम मैनेजमेंट नहीं किया तो सब गड़बड़ हो जाएगी गड़बड़ से मतलब यह है की हमारा टाइमिंग एडजस्ट नहीं हो पाएगा और जब टाइम एडजस्ट नहीं होगा तब पेपर की तैयारी करने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए टाइम मैनेजमेंट के साथ ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें पढ़ाई के संदर्भ में एक बात बता रहा हूं जो बहुत पुरानी है। पुराने जमाने से एक श्लोक चला आ रहा है जोकि आज के समय के हिसाब से एकदम सत्य है आप उसपर ध्यान दिजिए।

"काक चेष्टा बको ध्यानं श्वाह निंदा तथैव च, अल्पाहारी गृह त्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम्"


अर्थात इस श्लोक में विद्यार्थियों के गुड़ बताए गए हैं कि, काक चेष्टा मतलब कौवे की जैसी चेष्टा करना चाहिए। जैसे  कौवा सोचता है कि यह चीज मुझे कब मिल जाए, बको ध्यानम मतलब बकुले  के जैसा ध्यान लगाना चाहिए, जैसे बकुला नदी के किनारे खड़े होकर ध्यान लगाकर देखते रहता है कि जैसे ही मछली आती है एक झटके में पकड़ लेता है उसी तरह विद्यार्थी का भी ध्यान होना चाहिए कि पढ़ाई करते समय उसी की तरह ध्यान लगाकर पढ़ना चाहिए सवाह निंदा जिस प्रकार स्वान मतलब कुत्ता कुत्ता जिस तरह होता है तनिक भी आवाज आने पर वक्त तुरंत उठ जाता है उसी तरह विद्यार्थी की भी निद्रा होनी चाहिए अल्पाहारी मतलब कम भोजन गृह त्यागी मतलब घर छोड़ना लेकिन आज के जमाने में घर छोड़ना या संभव नहीं है इसलिए उपरोक्त चार हमारे लिए महत्वपूर्ण है इस श्लोक को अगर आप अपने जीवन में अवलोकन करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी।



जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं पेपर की तैयारी के समय कितना टेंशन रहता है पेपर देने का टेंशन दसवीं के स्टूडेंट 12वीं के स्टूडेंट इतना ज्यादा टेंशन ले लेते हैं कोई बीमार पड़ जाता है तो कोई टेंशन के मारे कुछ समझता ही नहीं है ऐसे समय में हमें पेपर की तैयारी प्लानिंग के साथ करनी चाहिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूं अगर आप उसको फॉलो करते हैं तो आप की तैयारी भी अच्छे से हो जाएगी और आपको कोई टेंशन भी नहीं आएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

१) टाइम टेबल


टाइम टेबल बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए पेपर की तैयारी करते समय हमें समय का बहुत ध्यान रखना होता है जैसे कि किस समय पढ़ाई करना किस समय खेलना बाकी के काम सभी का एक निर्धारित समय होना चाहिए खैर पढ़ाई के समय खेलने का नामोनिशान नहीं रहता। पेपर के समय हमें पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन उसका समय सुबह 4:00 बजे से होना चाहिए क्योंकि सवेरे 4:00 बजे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है उस समय जो भी याद करेंगे वह बहुत जल्दी याद होता है इसमें हमारे समय की बहुत बचत होती है और ज्यादा रात तक नहीं जागना चाहिए क्योंकि ज्यादा रात तक जागेंगे तो सवेरे उठ नहीं पाएंगे इसलिए पढ़ाई का मेन समय सवेरे 4:00 बजे से होना चाहिए।

२) विषय


विषय एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि जिस का पेपर है वही विषय पढ़ना चाहिए ऐसा नहीं है कि हिंदी विषय का पेपर है और हम हम मराठी पढ़ रहे हैं ऐसा नहीं करना चाहिए जो सब्जेक्ट का पेपर है है उसी का अध्ययन करना चाहिए। सारे विषय को सूची बध करना चाहिए और फिर पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसा करने से सभी विषयों की तैयारी सही ढंग से होगी तथा हम जो अध्ययन करेंगे वह हमारे दिमाग में भी रहेगा इसलिए हर विषय को बराबर समय दें।



३) याद करने का तरीका



याद करने का तरीका कैसा होना चाहिए ऐसा नहीं है कि आप जो है किताब पेपर की तरह पड़े इससे याद नहीं होगा हमें याद करने के लिए जो भी सब्जेक्ट हम पढ़ रहे हैं उसमें से मेन टॉपिक अलग इस पर लिखना चाहिए और उसे ध्यान में रखना चाहिए फिर बाद में उन टॉपिक पर विचार करके याद रखना चाहिए इससे हमें जल्दी याद हो जाएगा और एग्जांपल आप एक पैराग्राफ याद कर रहे हो और वो याद नहीं हो रहा क्योंकि हम सिर्फ पढ़ रहे हैं हमें उसमें से मेन वर्ड निकालना चाहिए मुश्किल से 10 या 12 वर्ड अलग पेपर पर लिख लेना चाहिए फिर उस वर्ड से सेंटेंस बनाना चाहिए इस तरह आप कोई भी सब्जेक्ट जल्दी से याद कर सकते हो यह तरीका आजमा के देखिए बहुत जल्दी याद हो जाएगा।

    




पछतावा क्यों होता है, Why do you regret it, only4us  Do you know the value of time, क्या आप समय कि कीमत जानते है, only4us  sound of success, only4us, safalta ki dastak  convert the page, only4us


४) अल्पाहार


हमें भोजन लिमिटेड करना चाहिए क्योंकि ज्यादा भोजन करेंगे तो नींद आएगी और नींद आयेगी तो पढ़ाई नहीं हो पाएगी इसलिए भोजन लिमिटेड करना चाहिए। लिमिटेड से तात्पर्य यह है कि आप अल्पाहार ले क्योंकि आप कम भोजन करेंगे तो आपका दिमाग नहीं चलेगा और ज्यादा भोजन करेंगे तो आपको नींद सताएगी इसलिए भरपेट से एक रोटी कम इस प्रकार आप स्वयं यह तय करें कि आपको कितना भोजन लेना है बस इतना याद रखना भरपेट भोजन नहीं करना है।

 आपके पेपर अच्छे जाएं मैं यही प्रार्थना भगवान से करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप उपरोक्त बताए हुए तरीकों को अपनाकर परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होंगे।
यदि आप चाहते हैं कि मैं इस विषय  पर  और टिप्स दू, तो कृपया कमेंट सेक्शन में बताइए पेपर की तैयारी के बारे में, मैं आपको और भी बहुत सी बातें बताऊंगा।



 
How to prepare for paper : पेपर की तैयारी कैसे करें, prepare for exam, only4us


How to prepare for paper : पेपर की तैयारी कैसे करें? - 1



How to prepare for paper?



Hello friends,

As you all know, when the papers come, then how upset the students are and why not be upset because this is the only time, then one student's subjects are not complete, if they are completed then revision remains. At such a time, students should work sparingly and should pay equal attention to all their subjects and should do all their work from time to time because if we If you do not manage time, everything will be messed up. This means that our timing will not be adjusted and when time is not adjusted then there may be some problems in preparing the paper, so pay attention to your studies with time management. I am telling one thing in the context of studies which is very old. A shloka has been going on since the old times, which according to today's time is very true, you should pay attention to it.


"काक चेष्टा बको ध्यानं श्वाह निंदा तथैव च, अल्पाहारी गृह त्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम्"


That is, in this verse, the jaggery of the students has been told that Kak Chesta means to try like a crow. As the crow thinks when I get this thing, bako dhyanam means to meditate like a bakule, as the bakula is standing on the bank of the river and meditating as soon as the fish comes in and catches it in a jolt. It should also be noted that while studying, you should study carefully in the same way as Savannah condemnation, like swan means a dog, just like a dog. Immediately wakes up, in the same way, the student should also be asleep. Non-vegetarian means less food, home leave means leaving home, but it is not possible to leave home in the present day, so the above four is important for us if you observe this verse in your life. So success will kiss your footsteps.



As you all know how much tension is present at the time of preparation of the paper, the students of the tenth class of students give the paper so much tension, if any one falls ill, no one understands anything due to tension. We should prepare the paper with planning. I am telling some tips. If you follow it, then you will be prepared well and you will not have any tension. Do not come so let's start.


1) Time Table


The time table is very important, so while preparing the paper, we have to take great care of time, such as, what time to study, what time to play, the rest of the work should be a fixed time of all, well, there is no sign of playing while studying. We should study at the time of the paper but its time should be from 4:00 AM because the time of 4:00 AM is very important in the morning, whatever you remember at that time is remembered very quickly, this saves a lot of our time. You should not stay awake for much of the night because if you stay awake at night you will not be able to wake up in the morning, so the main time of study should be from 4:00 in the morning.

2) subject


The subject is an important issue because the same subject of the paper should be read, it is not that Hindi is a subject paper and we are studying Marathi, we should not do what is the subject paper. The entire subject should be compiled and then studied. By doing this, the preparation of all subjects will be done correctly and what we study will also remain in our mind, so give equal time to each subject.


3) way to remember


What should be the way of memorizing? It is not that you will not be able to remember what is in the book like a paper; we should write a main topic separately from it and keep it in mind from whatever subject we are studying to remember. Then after thinking about those topics, we should remember this and we will remember it quickly and you are missing a paragraph and you cannot remember it because we are just reading We should remove the main word from it, write 10 or 12 words on a different paper, then make a sentence with that word, so you can remember any subject quickly, try this method, you will remember it very quickly.

4) snacks

We should eat food because if you eat more then you will get sleep and if you sleep then you will not be able to study, therefore food should be limited. Limited means that you take snacks because if you eat less then your mind will not work and if you eat more then it will make you sleepy, so one bread less than full, so you decide for yourself how much food you have to take, just remember that Do not eat very well.

May your papers be good, I pray this to God and hope that by adopting the methods mentioned above, you will pass the exam with good numbers.

If you want me to give more tips on this subject, please tell me in the comment section about the preparation of the paper, I will tell you many more things.



What is the secret of success, सफलता का मंत्र क्या है, only4us  अक्ल की दुकान : Shop of Wisdom : only4us  विचारों में परिवर्तन, change thoughts, only4us


 Can Bamboo Be Eaten ?  increased risk capacity of your son and daughter, only4us  information about rudraksha, rudraksha information 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ