Information about 13 mukhi rudraksh in hindi : 13 मुखी रुद्राक्ष के लाभ : only4us.in

13 face rudraksha, terah mukhi rudraksha, only4us.in

Read In English


यदि आपने तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण कर लिए तो पैसों की टेंशन ख़त्म !


हम only4us.in की तरफ से आप सब लोगों का स्वागत करते हुए आज 13 मुखी रुद्राक्ष की जानकारी लेकर आये है। तेरह मुखी रुद्राक्ष शुक्र ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को तो बढ़ता ही है, साथ में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी दिलाता है एवं कामदेव का अनुकूल प्रभाव भी इस रुद्राक्ष से प्राप्त होता है। आज इस चमत्कारिक रुद्राक्ष के बारे में हम जानेगे। और यह भी जानेगे की कैसे यह हमारे लिए लाभकारी एवं शुभ फलदायी सिद्ध होता है। 



husband and wife love, god made pair, only4us love, food, metal food, fast food, only4us, my fitness new thought, my dad, mere papa, gift for dad, only4us  


रुद्राक्ष के पेड़ का एक बीज होता है तेरह मुखी रुद्राक्ष।  इस रुद्राक्ष को अलग-अलग धर्मों में इस्तेमाल किया जाता है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख आदि धर्मो में भी इस रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है की इस रुद्राक्ष में दैवीय शक्ति बहुत ज्यादा होती है। जो की हमारे प्रॉब्लम को सॉल्व करने में काफी मददगार सिद्ध होती है। 

हर रुद्राक्ष में कुछ लाइन होती है इन लाइन को हम मुख कहते है। जैसे किसी रुद्राक्ष में एक लाइन है तो उसे एक मुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। किसी में दो लाइन हो तो उसे दो मुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। उसी प्रकार जिस रुद्राक्ष में तेरह लाइन होती है उसे तेरह मुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। 

रुद्राक्ष तो वैसे कई देशों से जैसे भारत, इंडोनेशिया और नेपाल से आता है लेकिन जो नेपाल का रुद्राक्ष होता है उसमे दैवीय शक्ति बहुत ज्यादा होती है। और वह रुद्राक्ष सबसे अच्छी क्वालिटी का होता है। नेपाली रुद्राक्ष सबसे जल्दी इफेक्ट (असर) करते है। हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार भी नेपाली रुद्राक्ष ही सबसे शक्तिशाली होता है।  वहां पर भी नेपाली रुद्राक्षों कर वर्णन मिलता है। इसलिए यदि आप भी रुद्राक्ष का इस्तेमाल करना चाहते है तो नेपाली रुद्राक्ष का ही इस्तेमाल करें। 

तेरह मुखी रुद्राक्ष से सम्बंधित कुछ ऐसे सवाल जो आप सभी के मन में होंगे। तो चलिए जानते है वो सवाल, और उनके जवाब। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
किस दिन धारण करे तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
किस ग्रह से सम्बंधित है तेरह मुखी रुद्राक्ष ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष पर किस देवता का अधिकार होता है ?
किस राशि के लोगों को तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
क्या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
किस बीमारी में काम आता है तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
किस काम में आता है तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
किन लोगो को पहनना चाहिए तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ? 
क्या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
13 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कितने दिन में सक्रीय होता है ?




तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष कैसे धारण करें ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष का शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण करने के पश्चात " ॐ नमः शिवाय " इस पंचाक्षरी मंत्र का 11 बार जप करना है। और तेरह मुखी रुद्राक्ष को शिवलिंग का स्पर्श करवाने के पश्चात ही इसे धारण करना है। रुद्राक्ष के शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण के बारे में जानने के लिए एक बार अवश्य पढ़े। (click here)

Read In English


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कैसे करे ? या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करे ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष बिना सिद्ध किये यदि कोई जातक इसे धारण करता है तो यह रुद्राक्ष अपना पूरा प्रभाव नहीं दिखा पाता है। इस रुद्राक्ष का पूर्ण प्रभाव प्राप्त करने के लिए इसका शुद्धिकरण एवं सिद्धिकरण करना अति आश्वशयक है। तेरह मुखी रुद्राक्ष की प्राणप्रतिष्ठा एवं शुद्धिकरण के बारे में विस्तार से जानने के लिए एक बार अवश्य पढ़ें। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र क्या है ?
शिव-महापुराण के अनुसार तेरह मुखी रुद्राक्ष का बीज मंत्र है " ॐ ह्रीं नमः "। इस मंत्र के इस्तेमाल से आप 13 मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध कर सकते है। 

तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की पूजा कैसे की जाती है ?
आप अपनी दैनिक पूजा में शिवलिंग के पास तेरह मुखी रुद्राक्ष को शुद्ध जल या गंगाजल से स्नान करवाने के पश्चात अवश्य रखें। तथा धुप दीप दिखाए। और अपनी पूजा समाप्त करने के बाद तेरह मुखी रुद्राक्ष को अपने हाथों में ले कर इसके बीज मंत्र का या ॐ नमः शिवाय सी मंत्र का कम से कम 11 बार जप अवश्य करें। तत्पश्चात ही इसे धारण करे। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करनेवाला जातक समस्त सांसारिक सुखों को प्राप्त करता है। यह रुद्राक्ष सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला मनुष्य आकर्षण से युक्त होता है। उसकी वाणी में चुम्बकीय आकर्षण होता है। वह अपनी वाणी से सभी का मन मोह लेता है। तेरह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के बाद मनुष्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। आपका व्यापर वृद्धि करने लगता है। आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होने लगता है। और वह एक विलासितापूर्ण जीवन जीने योग्य हो जाता है। 

यदि तेरह मुखी रुद्राक्ष के साथ छह मुखी रुद्राक्ष दोनों को एक साथ धारण किया जाय तो जातक के भौतिक एवं वाणी के आकर्षण बढ़ जाते है। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला व्यक्ति अपने जीवन का पूर्ण आनंद लेने में सक्षम होता है। क्योंकि तेरह मुखी रुद्राक्ष अपने जातक को विलासिता पूर्ण जीवन जीने में बहुत मददगार साबित होता है। 
चलिए आज जानते है तेरह मुखी रुद्राक्ष के चमत्कारिक लाभ के बारे में :-
जिन लोगों का रिसर्च से सम्बंधित कार्य होता है, जो शिक्षित होने के बावजूद भी सफल नहीं हो पा रहे हो। उन्हें तेरह मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। 


कामदेव का आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण यह रुद्राक्ष अपने जातक हो आकर्षण प्रदान करता है। और वह जातक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हो जाता है। 
शुक्रग्रह के दुष्प्रभाव को ख़त्म करने की आश्चर्य जनक क्षमता इस रुद्राक्ष में होती है। 
स्ट्रांग कम्युनिकेशन और तर्क-वितर्क क्षमता को बढ़ने में तेरह मुखी रुद्राक्ष काफी मददगार साबित होता है। 



किस दिन धारण करे तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
रुद्राक्ष कोई भी हो उसे सदा शुभ मुहूर्त पर ही धारण करना चाहिए। यहाँ मै आपको कुछ शुभ मुहूर्त बता रहा हूँ। उस शुभ मुहूर्त पर आप अपना तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।  और उसका लाभ ले सकते है। 
1) 13 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का सबसे बढ़िया दिन है महाशिवरात्रि।  महाशिवरात्रि के दिन इसे धारण करना उत्तम होता है। 
2) आप श्रवणमास में किसी भी दिन 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। यह पावन महीना शिवजी को अति प्रिय है। 
3) आप किसी भी शुभ मुहूर्त पर 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। जैसे अक्षय तृतीया, गुरुपुष्य नक्षत्र, रविपुष्य नक्षत्र, आदि। 
4) आप शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 
5) हर महीने में जो मासिक शिवरात्रि आती है। आप उस शिवरात्रि को भी 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। 
6) फिर भी आपके मन में यदि शंका हो तो आप किसी भी विद्वान ब्राम्हण से शुभ मुहूर्त निकलवाकर 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।   

उपरोक्त जो मुहूर्त बताये गए है। उन मुहूर्त पर आप कोई भी रुद्राक्ष सिद्ध कर के धारण कर सकते है। ये सभी मुहूर्त सर्व श्रेष्ठ एवं उत्तम है।   


किस ग्रह से सम्बंधित है तेरह मुखी रुद्राक्ष ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष शुक्रग्रह से सम्बंधित होता है। पर कुछ विद्वानों के मतानुसार इस रुद्राक्ष पर मंगल ग्रह का भी अधिपत्य होता है। 

तेरह मुखी रुद्राक्ष पर किस देवता का अधिकार होता है ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष पर देवराज इन्द्र का अधिपत्य होता है। इस रुद्राक्ष पर कामदेव का भी अधिकार होता है। कुछ विद्यानो के अनुसार यह रुद्राक्ष विष्णु जी से भी सम्बन्ध रखता है। 


किस राशि के लोगों को तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ?
मेष राशि, कन्या राशि और मकर राशि के लोगों के लिए तेरह मुखी रुद्राक्ष शिवजी का वरदान है। जिस जातक की राशि या लग्न मेष, कन्या और मकर है वे लोग बिना किसी के परामर्श से तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष किसे नहीं धारण करना चाहिए ?
मांस मदिरा का सेवन करने वालो को ये रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। यदि आप बात-बात में झूठ बोलते है तो भी आपको रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। यदि किसी की मृत्यु हो गयी हो और आपको वहां जाना है तो ऐसे समय में भी रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। ऐसी ही रुद्राक्ष से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लिंक पर क्लिक करे और विस्तार में जानिए की किसे रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। 

क्या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष पहनने के बाद कुछ सावधानिया भी बरतनी पड़ती है ?
यदि आप तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण कर रहे है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना अति आवश्यक हो जाता है। आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखें पड़ता है। अगर आपने उन सावधानियों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। और आपको अपने जीवन के मुश्किल दौर का सामना करना पड़ेगा। रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कौन-कौन सी सावधानिया बरतनी पड़ती है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष के औषधीय गुण ?
यदि आप मानसिक विकार से पीड़ित है तो आपको तेरह मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल करना चाहिए। 
स्त्री या पुरुष दोनों के जननांगों में यदि कोई प्रॉब्लम है तो उस समय 13 मुखी रुद्राक्ष काफी असरदार होता है। 
शुक्र ग्रह का रुद्राक्ष होने के कारण तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शुगर नियंत्रित रहती है। 
नाक, कान और गले से सम्बंधित बिमारियों में भी 13 मुखी रुद्राक्ष काफी मददगार होता है। 
कामदेव का अधिपत्य होने के कारण सेक्सुअल एनर्जी में भी तेरह मुखी रुद्राक्ष काफी मददगार होता है। 
पिशाब से सम्बंधित कोई समस्या हो, तो भी इस रुद्राक्ष को धारण किया जा सकता है। 
थायरॉइड की बीमारी में भी तेरह मुखी रुद्राक्ष बहुत असर करक सिद्ध होता है 


किस बीमारी में काम आता है तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
तेरह मुखी रुद्राक्ष कई बिमारियों में काम आता है जैसे की -
मानसिक विकार, शुगर, नाक, कान, गले, सेक्सुअल एनर्जी, पिशाब से सम्बंधित कोई समस्या हो, थायरॉइड की बीमारी में भी तेरह मुखी रुद्राक्ष बहुत असर करक सिद्ध होता है। उपरोक्त बिमारियों में 13 मुखी रुद्राक्ष के चमत्कारिक लाभ देखे गए है। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का पानी कैसे बनाये ?
13 मुखी रुद्राक्ष का पानी बनाना बहुत ही सहज है। आप रात को सोते समय एक बर्तन में जल लें, तथा 13 मुखी रुद्राक्ष को उस जल में डाल दीजिये और सुबह उस जल में से रुद्राक्ष को निकल लीजिये। बस रुद्राक्ष का पानी आपके इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप उस पानी का उपयोग कर सकते है। और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है।  


किस काम में आता है तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष का पानी ?
13 मुखी रुद्राक्ष का जल बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बहुत ही लाभ होते है। तेरह मुखी रुद्राक्ष का जल हमारे शरीर के लिए अमृत होता है और हमें कई बिमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। यह जल हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। रुद्राक्ष के जल से होने वाले आश्चर्यजनक परिणाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें। (Click Here)


किन लोगो को पहनना चाहिए तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष ?
कामदेव का अधिपत्य होने के कारण आकर्षण बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया होता है तेरह मुखी रुद्राक्ष। इस रुद्राक्ष को धारण करने से किसी भी इंसान के औरा में आकर्षण काफी बढ़ जाता है। वह जहाँ भी जाता है आकर्षण का केंद्र बन जाता है। चलिए जानते है की कौन-कौन पहन सकता है तेरह मुखी रुद्राक्ष। 
यदि पति-पत्नी के रिलेशन में काफी दिक्कतें आ रही है तो ऐसे समय में 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना सबसे फायदेमंद होता है। यह रुद्राक्ष उनके रिश्तों में सुधार लता है। 
जिस स्त्री के मासिक धर्म में काफी दिक्कते होती है उन्हें भी 13 मुखी रुदाक्ष धारण करना चाहिए। 
जिस पुरुष को पौरुष ग्रंथि से सम्बंधित प्रॉब्लम हो तो वो लोग भी 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।  
यदि आपकी बहुत सी इच्छाएं है जिनको की आप पूरा करना चाहते है लेकिन वो अभी तक पूरी नहीं हुई है तो आपको उस समय 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे आपको फायदा होगा। 
यदि आप एक्टिंग, डांसिंग, पेंटिंग, या सिंगिंग या ऐसी किसी भी फिल्ड में है तो आपको 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। आपको बहुत लाभ होगा। 
यदि आप लीडर है या पॉलिटिक्स में है, आपको लोगों पर अपना प्रभाव डालना चाहते है और अपनी तरफ आकर्षित कर के रखना चाहते है तो आपको ऐसे समय 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। 
जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र में होते है उन्हें लोगों को बहुत कन्वेन्स करना पड़ता है। उन लोगों के लिए 13 मुखी रुद्राक्ष एक वरदान है। ऐसे लोगों को 13 मुखी रुद्राक्ष अवश्य पहनना चाहिए। 
यदि आपकी फिल्ड में बोलना बहुत जरुरी है, प्रेजेंटेशन देना जरुरी है तो आपको भी 13 मुखी रुदाक्ष पहनना चाहिए।  आपको लाभ मिलेगा। 
यदि आप अपने जीवन में नाम और प्रसिद्धि चाहते है तो आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए 13 मुखी रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए। 
13 मुखी रुदाक्ष आपका सौभाग्य ले के आता है। यदि आपको लगता है की आपका भाग्य अच्छा नहीं चल रहा है तो आपको 13 मुखी रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए  



तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है ?
13 मुखी रुद्राक्ष बाजार में आपको 3000/- से लेकर 21000/- तक मिल जाता है। यदि आपको 7000/- से कम में मिल रहा है तो आप समझ ले की रुद्राक्ष की क्वालिटी ठीक नहीं है। और यदि आपको यह 13000/- से अधिक की कीमत में मिल रहा है तो आप समझ ले की यह आपको ज्यादा कीमत में मिल रहा है। असली तेरह मुखी रुद्राक्ष आपको लगभत 8000/- से 13000/- के बीच में मिलेंगे। असली रुद्राक्ष की पहचान के लिए यहाँ क्लिक करे। 


तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है ? 
जितनी आसानी से पांच मुखी रुद्राक्ष मिल जाता है। 13 मुखी रुद्राक्ष उल्टी आसानी से नहीं मिलता। कुछ असामाजिक तत्त्व मोटा मुनाफा कमाने के लिए असली पांच मुखी रुद्राक्ष पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा नकली  मुख बनाकर उसे मार्केट में अधिक दामों पर बेच देते है और अपना फायदा करते है। अतः ऐसे समय हमें इन नकली रुद्राक्षों से सावधान रहना अति आवश्यक है। रुद्राक्ष पर सिर्फ तेरह लाइन देख कर आप रुद्राक्ष मत खरीदना। हो सके तो किसी जानकर की सलाह जरूर ले लेना। नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते है। और हाँ असली रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए एक बार इस जानकारी को अवश्य पढ़ें। असली रुद्राक्ष की पहचान। 

क्या तेरह (13)  मुखी रुद्राक्ष को सोने, चाँदी या धागे में धारण कर सकते है ?
आप यदि समर्थ है तो 13 मुखी रुद्राक्ष को सोने या चाँदी के तार में भी धारण कर सकते है। आप चाहे तो तेरह मुखी रुद्राक्ष का लाकेट भी पहन सकते है। और यदि आप साधारण परिवार से है तो आप 13 मुखी रुद्राक्ष को लाल या सफ़ेद धागे में भी धारण कर सकते है। और मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है। यदि संभव हो तो आप तेरह मुखी रुद्राक्ष को लाल धागे में ही धारण करे। लाल धागे में रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ होता है। और यह अपना प्रभाव जल्दी दिखता है। 



13 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के पश्चात् कितने दिन में सक्रीय होता है ?
यदि आपने असली 13 मुखी नेपाली रुद्राक्ष विधि पूर्वक प्राणप्रतिष्ठित एवं सिद्ध किया है। तथा उसे धारण किया है तो तेरह मुखी रुद्राक्ष केवल दस दिन में ही अपना असर दिखाना चालू कर देता है। तथा 45 दिनों के अंदर यह अपने जातक को पूर्ण असर दिखता है। एवं जातक की सुरक्षा करता है। तथा तेजस्वी बनता है। और लाभ पहुंचता है। 




Childhood journey, childhood missing, miss childhood, difference between rudraksha and bhadraksh one mukhi rudraksh, 1 mukhi rudraksh, only4us



ek nai soch, ek nayi soch only4us Tourism and its history, tourism, tourist place, only4us Treasure, Treasure, only4us, khajana sirf aap ka hai, khajana



यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ