#Useful Information Related Rudraksha : #Rudraksha Q & A : रुद्राक्ष से सम्बंधित जानकारी, सवाल और जवाब : #only4us


Part - II   ( भाग - 2 )
यहाँ पर रुद्राक्ष से सम्बंधित ऐसी जानकारियाँ दी गयी है जो शायद आप नहीं जानते होंगे। ( Here is such information related to Rudraksha that you probably did not know. )



12) How to keep 7 Mukhi Rudraksha in ladies purse?
13) If somebody gift rudraksha as a gift is it good to accept or how ?
14) Which rudraksha will help to getting a child's parent?
15) In which water I can take bath with after wearing rudraksha?
16) Can we keep rudraksha under main door frame?
17) By Stem we can grow Rudraksha tree?
18) Can I keep rudraksha in car?
19) What does it mean if someone keeps a rudraksha bead under your mattress?
20) How much water does rudraksha plant need per day in milliliters or litres?
21) How does Rudraksha tree grows in Tamilnadu soil?


12) महिलाओं के पर्स में 7 मुखी रुद्राक्ष कैसे रखें?
13) अगर कोई रुद्राक्ष को उपहार के रूप में उपहार में देता है तो क्या उसे स्वीकार करना अच्छा है या कैसे?
14) कौन सा रुद्राक्ष संतान के माता-पिता को पाने में मदद करेगा?
15) रुद्राक्ष धारण करने के बाद मैं किस जल से स्नान कर सकता हूँ?
16) क्या हम रुद्राक्ष को मुख्य चौखट के नीचे रख सकते हैं?
17) तने से हम रुद्राक्ष का पेड़ उगा सकते हैं?
18) क्या मैं कार में रुद्राक्ष रख सकता हूँ?
19) अगर कोई आपके गद्दे के नीचे रुद्राक्ष की माला रखता है तो इसका क्या मतलब है?
20) रुद्राक्ष के पौधे को प्रति दिन मिलीलीटर या लीटर में कितना पानी चाहिए?
21) तमिलनाडु की मिट्टी में रुद्राक्ष का पेड़ कैसे उगता है?

3 face rudraksha, tin mukhi rudraksha, only4us two face rudraksh, only4us, do mukhi rudraksha ekmukhi rudraksha, only4us

12) How to keep 7 Mukhi Rudraksha in ladies purse?
Seven Face Rudraksha is related to Lakshmi, the goddess of wealth. Therefore, after proving the Seven Face Rudraksha, tied in a white cloth and keeping it in the purse of women, there is no shortage of money and the purse never remains empty. Lakshmi always resides in it. You do not have to face difficulties related to money. Seven Face Rudraksha always protects from sudden accidents.

12) महिलाओं के पर्स में 7 मुखी रुद्राक्ष कैसे रखें?
सात मुखी रुद्राक्ष धन की देवी लक्ष्मी से सम्बंधित है। अतः सात मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने के पश्चात् सफ़ेद कपडे में बांध कर महिलाओं के पर्स में रखने से पैसों की कमी नहीं होती और पर्स कभी भी खाली नहीं रहता है। उसमें सदा लक्ष्मी का वास रहता है। धन से सम्बंधित परसनियों का सामना नहीं करना पड़ता। अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से सात मुखी रुद्राक्ष सदा रक्षा करता है। 

13) If somebody gift rudraksha as a gift is it good to accept or how ?
If you receive any Rudraksha as a gift, then it is a sign that good days are coming for you. Positive energy will flow inside you. You can accept that Rudraksha. It is also mentioned in the scriptures. By promoting and spreading good things, virtuous deeds increase. Therefore, after accepting the Rudraksh received as a gift, you can use it for your work.

13) अगर कोई रुद्राक्ष को उपहार के रूप में उपहार में देता है तो क्या उसे स्वीकार करना अच्छा है या कैसे?
यदि आपको कोई भी रुद्राक्ष उपहार स्वरुप प्राप्त होता है तो यह इस बात का संकेत है की आप के अच्छे दिन आने वाले है। आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आप उस रुद्राक्ष को स्वीकार कर सकते है। शास्त्रों में भी बताया गया है। अच्छी चीजों का प्रचार एवं प्रसार करने से पुण्य कर्म में वृद्धि होती है। अतः उपहार स्वरुप प्राप्त रुद्राक्ष को आप स्वीकार करके सिद्धि करने के उपरांत अपने काम में ले सकते है। 


14) Which rudraksha will help to getting a child's parent?
Garbh Gauri Rudraksha is one such Rudraksha which is worn for getting children. Wearing this Rudraksha fulfills the wishes of having a child. And Garbh Gauri Rudraksha also helps the child to get parents. By wearing this Rudraksha, problems related to wealth, health and disease are removed.

14) कौन सा रुद्राक्ष संतान के माता-पिता को पाने में मदद करेगा?
गर्भ गौरी एक ऐसा रुद्राक्ष है जो संतान प्राप्ति के लिए धारण किया जाता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। तथा गर्भ गौरी रुद्राक्ष संतान को माता पिता पाने में भी मदद करता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से धन, स्वास्थ तथा बीमारी से सम्बंधित परेशानियां दूर होती है। 

15) In which water I can take bath with after wearing rudraksha?
First of all, bathing is not done after wearing Rudraksha. You can take a bath with the water of the well to take a bath. You can take bath in the river. You can take a bath in your home with plain clean water. One can take bath in pilgrimage places. After that you can wear Rudraksha. For your information, let me tell you that Rudraksha is anointed.

15) रुद्राक्ष धारण करने के बाद मैं किस जल से स्नान कर सकता हूँ?
सबसे पहली बात रुद्राक्ष धारण करने के बाद स्नान नहीं किया जाता है। आप स्नान करने के लिए कुए के जल से स्नान कर सकते है। नदी में स्नान कर सकते है। अपने घर में साधारण साफ जल से स्नान कर सकते है। तीर्थ स्थानों में स्नान कर सकते है। तत्पश्चात आप रुद्राक्ष धारण कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रुद्राक्ष का अभिषेक होता है। 


16) Can we keep rudraksha under main door frame?
No, Rudraksha should not be kept under the main door frame of the house. It is inauspicious. Rudraksha is the image of Shiva. And you can wear the Rudraksha in the form of Shiva around the neck and keep it at the place of worship in your home. Rudraksha can be kept in the safe of the house. But cannot be placed under the main door frame. Because everyone's foot comes on the door frame, everyone crosses the door. Therefore it should not be kept under the door frame.

16) क्या हम रुद्राक्ष को मुख्य चौखट के नीचे रख सकते हैं?
नहीं, रुद्राक्ष को घर के मुख्या चौखट के नीचे नहीं रखना चाहिए। यह अशुभ होता है। रुद्राक्ष शिवजी का प्रतिरूप होता है। और शिव रूपी रुद्राक्ष को गले में धारण कर सकते है अपने घर के पूजा स्थान पर रख सकते है। रुद्राक्ष को घर की तिजोरी में रख सकते है। लेकिन मुख्या चौखट के नीचे नहीं रख सकते। क्योंकि चौखट पर सबका पैर आता है सब चौखट को लाँघ कर जाते है। इसलिए इसे चौखट के नीचे नहीं रखना चाहिए। 


17) By Stem we can grow Rudraksha tree?
Yes, you can grow Rudraksha tree through a pen. With the help of a pen, you can grow many trees on one tree. And many trees can be planted in the work place.

17) तने से हम रुद्राक्ष का पेड़ उगा सकते हैं?
जी हाँ, आप कलम के माध्यम से रुद्राक्ष का पेड़ ऊगा सकते है। कलम के माध्यम से आप एक पेड़ पर कई सरे पेड़ ऊगा सकता है। और काम जगह में कई सारे पेड़ों को लगा सकते है। 

18) Can I keep rudraksha in car?
Yes, you can keep your Rudraksha in your car too. But when you get down from the car, keep that Rudraksha with you. Because you need security.

18) क्या मैं कार में रुद्राक्ष रख सकता हूँ?
जी हाँ, आप अपने रुद्राक्ष को अपनी कार में भी रख सकते है। परन्तु जब आप कार से उतरे तो वह रुद्राक्ष अपने पास रख ले। क्योंकि सुरक्षा आप को चाहिए। 


19) What does it mean if someone keeps a rudraksha bead under your mattress?
If someone keeps a rosary of Rudraksha under your mattress, it means that something inauspicious is going to happen. Because it is Rudraksh or Rudraksh garland. Both should not be kept on the bed. Before sleeping at night, take off the Rudraksh or garland, either keep it in the temple of the house or hang it on the wall. You can wear it again in the morning after taking a bath.

19) अगर कोई आपके गद्दे के नीचे रुद्राक्ष की माला रखता है तो इसका क्या मतलब है?
अगर कोई आपके गद्दे के नीचे रुद्राक्ष की माला रखता है तो इसका मतलब यह है की कुछ अशुभ होने वाला है। क्योंकि रुद्राक्ष हो या रुद्राक्ष की माला। दोनों को बिस्तर पर नहीं रखना चाहिए। रात को सोने से पहले रुद्राक्ष या माला उतार कर या तो घर के मंदिर में रखे या दीवाल पर टांग दे। सुबह फिर से स्नान के पश्चात् आप उसे धारण कर सकते है। 

20) How much water does rudraksha plant need per day in milliliters or litres?
According to the climate, the Rudraksha plant takes as much water as it needs from the ground. If you have planted Rudraksha tree in your house, then you should pay so much attention that moisture remains in the soil of that tree. On an average, a Rudraksha tree takes 5 liters of water in a month.

20) रुद्राक्ष के पौधे को प्रति दिन मिलीलीटर या लीटर में कितना पानी चाहिए?
जलवायु के हिसाब से रुद्राक्ष के पौधे को जितना पानी चाहिए होता है वह उतना पानी जमीं से ले लेता है। यदि रुद्राक्ष पेड़ आपने अपने घर में लगा रखा है तो आपको इतना ध्यान देना चाहिए की उस पेड़ के मिटटी में नमी बनी रहे। औसतन एक महीने में रुद्राक्ष के पेड़ को 5 लीटर पानी लगता है।  


21) How does Rudraksha tree grows in Tamilnadu soil?
Rudraksha is found in cold regions. Its trees are easily planted in frosty places. But the climate of Tamil Nadu is hot. Therefore, a Rudraksha tree cannot be planted there. But people are planting Rudraksha tree through nursery.

21) तमिलनाडु की मिट्टी में रुद्राक्ष का पेड़ कैसे उगता है?
रुद्राक्ष ठंढे प्रदेशों में पाया जाता है। ठंढी जगहों पर इसके पेड़ आसानी से लग जाते है। लेकिन तमिलनाडु की जलवायु गर्म है। अतः वहां पर रुद्राक्ष का पेड़ नहीं लग सकता। परन्तु नर्सरी के माध्यम से लोग रुद्राक्ष का पेड़ लगा रहे है। 


Back              Next



ek upay aisa bhi, chalo adhyatm ki or, om namah shivay, only4us rudraksh ka pani, rudraksh ka jal, only4us, rudraksh water Tourism and its history, tourism, tourist place, only4us Why is there regret? : पछतावा क्यों होता है? : only4us




यह जानकारी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। (only4us.in) सिर्फ आप के लिए...........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ