मेरे सभी पाठको को मेरा नमस्कार,
मित्रो आज मै आप को एक कहानी सुना रहा हु। मुझे उम्मीद है की यह आप को जरूर पसंद आएगी। एक बहुत बड़े सेठ जी थे। एक दिन उनके पास एक गरीब व्यक्ति आया और कहा की मालिक मै बहुत गरीब आदमी हूँ। मेरी कमाई से मेरे घर का खर्चा नहीं चलता है इसलिए मै आप के पास आया हूँ। सेठजी ने कहा की कुछ रुपये चाहिए क्या ? उस व्यक्ति ने कहा की मालिक मुझे रुपये नहीं चाहिए। सेठ जी ने कहा की तो क्या चाहिए ? उस आदमी ने कहा की मुझे आप की कुछ जमीं चाहिए। जिस पर मै खेती कर के अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहता हूँ। अगर आप दे देंगे तो बड़ी कृपा होगी।
सेठजी बड़े ही दयावान आदमी थे। उन्होंने उस गरीब आदमी को अपनी जमीन दे दी। और साथ में ५ आदमी भी दिए और कहा की ये पांचो तुम्हारी खेती के काम में मदद करेंगे। (दोस्तों यह कहानी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। ) तुम इनके साथ मिलकर खेती करो और अपने परिवार का पालन पोषण करो। इनके साथ काम करने में तुम्हरी आमदनी अच्छी होगी और तुम अपने जीवन कर निर्वाह कर सकोगे।
वह गरीब व्यक्ति इस बात से खुश हुआ की जमीन तो मिली पर साथ में ५ आदमी भी मिल गए। अब मै इनके साथ मिलकर खूब अच्छे से खेती करूँगा और अपनी गरीबी को दूर भगाऊंगा। अपने मन में यही सब सोच कर वो घर गया। वह व्यक्ति बहुत ज्यादा खुश था। और इतना खुश था की उसको घमंड आ गया। उसने पांचो आदमियों को खेत में ही छोड़ दिया और खुद अमीर बनने के सपनो में खो गया। और काम पर भी नहीं जाता था। उसके पास जो पांच आदमी थे। वो अपनी मर्जी से खेती करने लगे। उनको जैसा समझ में आता वो वैसा काम करते थे। पर (दोस्तों यह कहानी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। ) उस गरीब इंसान ने एक बार भी खेत में जा कर ये नहीं देखा की काम कैसा चल रहा है। क्या ये पांचो बराबर काम कर रहे है की नहीं। फसल ठीक है की नहीं आदि। वो दिनभर अपनी ही मौज मस्ती में डूबा रहता।
जब फसल काटने का समय आया तो उस आदमी ने देखा की पूरी फसल ख़राब हो गयी है। वो पांचों आदमी अपनी मर्जी से खेती कर रहे थे। उनको खेती का अनुभव नहीं था। उन्होंने ढंग से खेत की जुताई भी नहीं की और न ही खेतो में बराबर बीज डाले थे। खेतो में पानी भी बराबर नहीं था। खेतो की ये हालत देख कर उस गरीब आदमी की बहुत दुःख हुआ। उन पांचो ने बराबर खेती नहीं की थी। इस लिए फसल ख़राब हो गयी थी।
कुछ दिनों के पश्चात् जब उस सेठजी ने अपना खेत वापस माँगा तो वह आदमी रोने लगा और बोला की मालिक मै तो बर्बाद हो गया हूँ। मै अपनी की मौज मस्ती में डूबा रहा कभी खेत पर भी नहीं गया और नहीं खेतो में काम किया जिससे फसल अच्छी हो सके। मैंने उन पांचो के भरोसे खेती छोड़ दी थी। मै उन पांचो को अपने नियंत्रण में न रख सका वो (दोस्तों यह कहानी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। ) अपनी मर्जी से काम करते गए। और में बर्बाद हो गया। मै उनसे ढंग से खेती का काम भी नहीं करवा सका। शायद मेरे ही नसीब में ये गरीबी लिखी हुई है इस लिए मेरे साथ ऐसा होना था।
दोस्तों, अब ध्यान से पढियेगा
वह वह दयालु सेठजी थे -'' भगवान "
और गरीब व्यक्ति हैं - " हम "
और जो जमीन है वह है - " हमारा शरीर "
तथा जो पांच इंसान हैं, वो है हमारी इन्द्रियां-- आँख, कान, नाक, जीभ और मन।
भगवन ने हमें यह शरीर रुपी जमीन अच्छी खेती (काम) करने को दिया है और हमें इन पांच इंसानो को अर्थात इन्द्रियों को अपने नियंत्रण में रख कर कर्म करने को दिया है। यदि आप अच्छे कर्म नहीं करोगे तो (दोस्तों यह कहानी आप (only4us.in) के माध्यम से पढ़ रहे है। ) ऊपर वाला जब अपना ये शरीर आप से वापस मांगेगा तो आप को उस समय रोना पड़ सकता है।
इसलिए मित्रो यह जो शरीर उपर वाले ने हम सबको दिया है इससे अच्छे से काम ले और अपने जीवन को सावरे। दोस्तों आप को यह कहानी कैसी लगी, कृपया कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। मै आप के जवाब का इंतजार करूँगा। और बहुत जल्द ही एक नई कहानी के साथ आप के सेवा में उपस्थित होऊंगा। इसी वेड के साथ आप से विदा लेता हूँ।
धन्यवाद् !
Hello to all my readers,
Friends, today I am telling you a story. I hope you will definitely like it. There was a great Seth ji. One day a poor person came to him and said that the owner, I am a very poor man. My income does not cover the expenses of my house, so I have come to you. Sethji said do you want some money? The person said that owner I do not want money. Seth ji said then what is needed? The man said that I want some land of yours. On which I want to take care of my family by doing farming. If you give it will be a great blessing.
Sethji was a very kind man. He gave his land to that poor man. And also gave 5 men together and said that these five will help you in your farming work. You farm together with them and take care of your family. Your income will be good in working with them and you will be able to survive by doing your life.
The poor person was happy that he got the land but 5 men were also found along with him. Now I will do farming with them very well and drive away my poverty. Thinking all this in his mind, he went home. The man was very happy. And he was so happy that he felt arrogant. He left the five men in the field and lost himself in the dream of becoming rich. And didn't even go to work. He had five men. He started farming of his own free will. He used to do whatever he understood. But that poor man did not go to the field even once to see how the work was going. Are these five working equal or not? The crop is good or not etc. He was immersed in his own fun throughout the day.
When the time came to harvest the crop, the man saw that the entire crop was spoiled. Those five men were doing agriculture of their own free will. He had no experience in farming. He did not even plow the field properly nor did he put seeds in the fields equally. Water was not even in the fields. Seeing this condition of the fields, the poor man felt very sad. Those five did not do equal farming. Because of this the crop was spoiled.
After a few days when that Sethji asked for his farm back, the man started crying and said that the owner, I am ruined. I was immersed in my own fun, never even went to the farm and did not work in the fields so that the crop could be good. I had given up farming on the basis of those five. I could not keep those five under my control, they went on working on their own free will. And I got wasted. I could not even get them to do farming work properly. Perhaps this poverty is written in my own luck, so this had to happen to me.
Friends, now read carefully
He was that merciful Sethji - "God"
And there are poor people - "we"
And the ground that is - "our body"
And the five human beings are our senses – eyes, ears, nose, tongue and mind.
God has given us this land in the form of a body to do good farming (work) and we have given these five human beings to work by keeping the senses under his control. If you do not do good deeds, then you may have to cry at that time when the above body asks you to return it. That's why friends, this body which the one above has given to us all, take good work from it and save your life. Friends, how did you like this story, please tell by writing in the comment. I will wait for your reply. And very soon I will be present in your service with a new story. With this wade I bid farewell to you.
thanks!
0 टिप्पणियाँ